ETV Bharat / state

बूंदी में मर्डर: युवक की हत्या कर फरार हुए हत्यारे, पुलिस संदिग्धों से कर रही पूछताछ - बूंदी में मवेशी चराने गए युवक की हत्या

बूंदी के शंकरपुरा गांव में मंगलवार रात एक शख्स की हत्या हो गई. मृतक का नाम गोविंद कंजर बताया जा रहा है. युवक को चाकूओं से गोदा (Man Stabbed To death In Bundi) गया है पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है.

Murder In Bundi
मवेशी चराने गए युवक का मर्डर
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 12:43 PM IST

बूंदी: शंकरपुरा गांव के दबलाना थाना क्षेत्र में बीती रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने गोविंद कंजर की चाकू से गोदकर हत्या (Man Stabbed To death In Bundi) कर दी. मृतक के शरीर पर कई घाव दिख रहे हैं. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है और पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मृतक गोविंद कंजर के भाई राधेश्याम ने बताया कि भाई मवेशी चराने गया था. देर रात तक जब उसका भाई घर पर नहीं पहुंचा तो उन्होंने आसपास तलाश की. परिवार जनों ने खेत पर्वत जंगल में गोविंद की तलाश की तो शंकरपुरा गांव में स्थित पानी की तलाई के पास गोविंद कंजर का शव खून से लथपथ हालत में मिला.

पढे़ं-बड़ा खुलासा : बेटी के प्रेमी को बाप ने गला घोंटकर मारा, हत्या कर जंजीरों से बांधकर शव पानी में था फेंका

मृतक के परिजनों ने मामले की सूचना दबलाना थाना पुलिस को दी. हत्या की सूचना पाकर मौके पर थानाधिकारी रामेश्वर चौधरी पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक गोविंद कंजर के शव को अपने कब्जे में लेकर रात को ही जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. बुधवार को परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया. थानाधिकारी रामेश्वर ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- ...आग का दरिया है : तालाब में लोहे की जंजीरों से बंधा मिला आजाद का शव..सालभर पहले भागकर की थी लव मैरिज

एसपी जे यादव ने बताया कि रात को ही आधा दर्जन संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में ले (Bundi police took custody of half a dozen suspects in a murder case) लिया है. सभी दिशाओं में मामले की जांच की जा रही है. उनका ये भी कहना है कि हत्यारे बूंदी जिले से बाहर के हैं. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ जारी है.

बूंदी: शंकरपुरा गांव के दबलाना थाना क्षेत्र में बीती रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने गोविंद कंजर की चाकू से गोदकर हत्या (Man Stabbed To death In Bundi) कर दी. मृतक के शरीर पर कई घाव दिख रहे हैं. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है और पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मृतक गोविंद कंजर के भाई राधेश्याम ने बताया कि भाई मवेशी चराने गया था. देर रात तक जब उसका भाई घर पर नहीं पहुंचा तो उन्होंने आसपास तलाश की. परिवार जनों ने खेत पर्वत जंगल में गोविंद की तलाश की तो शंकरपुरा गांव में स्थित पानी की तलाई के पास गोविंद कंजर का शव खून से लथपथ हालत में मिला.

पढे़ं-बड़ा खुलासा : बेटी के प्रेमी को बाप ने गला घोंटकर मारा, हत्या कर जंजीरों से बांधकर शव पानी में था फेंका

मृतक के परिजनों ने मामले की सूचना दबलाना थाना पुलिस को दी. हत्या की सूचना पाकर मौके पर थानाधिकारी रामेश्वर चौधरी पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक गोविंद कंजर के शव को अपने कब्जे में लेकर रात को ही जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. बुधवार को परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया. थानाधिकारी रामेश्वर ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- ...आग का दरिया है : तालाब में लोहे की जंजीरों से बंधा मिला आजाद का शव..सालभर पहले भागकर की थी लव मैरिज

एसपी जे यादव ने बताया कि रात को ही आधा दर्जन संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में ले (Bundi police took custody of half a dozen suspects in a murder case) लिया है. सभी दिशाओं में मामले की जांच की जा रही है. उनका ये भी कहना है कि हत्यारे बूंदी जिले से बाहर के हैं. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.