ETV Bharat / state

बूंदीः ढोंगी बाबा सहित वीडियो वायरल करने वाले दो युवक गिरफ्तार - बूंदी में दुष्कर्म मामले में बाबा गिरफ्तार

बूंदी में महिला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म का आरोपी बाबा और महिलाओं के अश्लील फोटो खींचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसी मामले में चार महिलाओं ने बाबा पर दुष्कर्म करने और 3 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया था, जिसपर महिला थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

bundi news, rajasthan news, बूंदी न्यूज, राजस्थान न्यूज
महिला थाना पुलिस ने ढोंगी बाबा सहित दो युवक को किया गिरफतार
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 2:23 PM IST

बूंदी. जिले में चार महिलाओं को धन दोगुना करने और बच्चा देने के नाम पर झांसा देकर करीब 10 महीने से दुष्कर्म करने और 3 लाख रुपये हड़पने वाला कथित बाबा को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही महिलाओं का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है.

महिला थाना पुलिस ने ढोंगी बाबा सहित दो युवक को किया गिरफतार

बता दें कि कुछ दिन पहले महिलाओं ने कथित बाबा व अन्य के खिलाफ बूंदी पुलिस को मामले की रिपोर्ट सौंपी थी. जिसपर महिला थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है. महिला थाना प्रभारी अंजना नोगिया ने बताया कि पीड़िता के बयान और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मुख्य आरोपी कथित बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाले दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

महिला थाना प्रभारी अंजना नोगिया ने बताया कि मंगलवार को पीड़िता ने महिला थाने में रिपोर्ट दी थी कि करीब 10 महीने पहले मजदूरी के लिए एक राइस मिल में गई थी. जहां उसे यह बाबा मिला था. जहां कथित बाबा ने पीड़िता को मजदूरी देने के बहाने कहा कि उसके शरीर में देवता आते हैं और महिला को कोई काम करने की जरूरत नहीं है. साथ ही बाबा ने महिला को पैसे का लालच दिया.

पढ़ें: प्रतापगढ़: गहरी नींद में सोते रहे लोग, 6 से अधिक मकानों से नगदी और लाखों के जेवर लेकर नौ दो ग्यारह हुए चोर

साथ ही बाबा ने महिला को कहा कि हर रोज रात 10 बजे 500 रुपये नारियल लेकर आने को कहा. ऐसा झांसा देकर कथित बाबा ने उसके साथ बाकी अन्य महिलाओं के साथ 10 महीने तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा. इसी बीच आरोपी युवकों ने इस मामले का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वहीं बाबा हर सोमवार-शनिवार इन महिलाओं को बुलाकर देवता को खुश करने के नाम पर 3 लाख रुपये लूट लिए साथ ही इनका शोषण भी किया. फिलहाल महिला थाना पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ में इनका वीडियो वायरल करने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

बूंदी. जिले में चार महिलाओं को धन दोगुना करने और बच्चा देने के नाम पर झांसा देकर करीब 10 महीने से दुष्कर्म करने और 3 लाख रुपये हड़पने वाला कथित बाबा को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही महिलाओं का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है.

महिला थाना पुलिस ने ढोंगी बाबा सहित दो युवक को किया गिरफतार

बता दें कि कुछ दिन पहले महिलाओं ने कथित बाबा व अन्य के खिलाफ बूंदी पुलिस को मामले की रिपोर्ट सौंपी थी. जिसपर महिला थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है. महिला थाना प्रभारी अंजना नोगिया ने बताया कि पीड़िता के बयान और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मुख्य आरोपी कथित बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाले दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

महिला थाना प्रभारी अंजना नोगिया ने बताया कि मंगलवार को पीड़िता ने महिला थाने में रिपोर्ट दी थी कि करीब 10 महीने पहले मजदूरी के लिए एक राइस मिल में गई थी. जहां उसे यह बाबा मिला था. जहां कथित बाबा ने पीड़िता को मजदूरी देने के बहाने कहा कि उसके शरीर में देवता आते हैं और महिला को कोई काम करने की जरूरत नहीं है. साथ ही बाबा ने महिला को पैसे का लालच दिया.

पढ़ें: प्रतापगढ़: गहरी नींद में सोते रहे लोग, 6 से अधिक मकानों से नगदी और लाखों के जेवर लेकर नौ दो ग्यारह हुए चोर

साथ ही बाबा ने महिला को कहा कि हर रोज रात 10 बजे 500 रुपये नारियल लेकर आने को कहा. ऐसा झांसा देकर कथित बाबा ने उसके साथ बाकी अन्य महिलाओं के साथ 10 महीने तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा. इसी बीच आरोपी युवकों ने इस मामले का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वहीं बाबा हर सोमवार-शनिवार इन महिलाओं को बुलाकर देवता को खुश करने के नाम पर 3 लाख रुपये लूट लिए साथ ही इनका शोषण भी किया. फिलहाल महिला थाना पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ में इनका वीडियो वायरल करने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.