बूंदी. जिले के मौसम में एक बार फिर परिवर्तन देखने को मिल रहा है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और दोपहर होते-होते मावठ बरसने लगा है. मौसम में आए इस परिवर्तन की वजह से जिले भर में सर्दी और बढ़ गया है. हालांकि बदलते मौसम की वजह से पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश बता रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार कुछ इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश हुई है तो कहीं केवल बूंदा-बूंदी हुई है.
बता दें कि बारिश के बाद बूंदी के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने शनिवार को भी मौसम का रूख कुछ इसी प्रकार रहने की संभावना जताई है. हालांकि मौसम विभाग ने शनिवार को दिन में कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, बारिश के बारे में मौसम विभाग के पास खबर लिखे जाने तक कोई आंकड़ा नहीं था. विभाग का कहना है कि बारिश कई इलाकों में हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ में हुए एक बार फिर परिवर्तन की वजह से पूरे राजस्थान के मौसम में भी बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को बूंदी का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया किया गया जो औसत से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा. जबकि शुक्रवार को यहां का न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
शनिवार को अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने की संभावना जताई गई है. दिन के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. रविवार को भी मौसम का रूख कुछ इसी प्रकार रहने की उम्मीद है. इसके अलावा ठंड बढ़ने से शहर के तापमान में तकरीबन 7 से 8 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार शहर का तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस रहा. साथ ही और दिनों के मुकाबले दिनों यह तापमान सबसे कम है. सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट देखी सकती है.