ETV Bharat / state

धुंध के आगोश में रहा बूंदी, मावठ गिरने के साथ बढ़ी सर्दी - Bundi temperature

बूंदी में कड़ाके की सर्दी का दौर शुक्रवार को भी जारी है. जहां सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. इसके अलावा दोपहर 5 मिनट तक तेज मावठ गिरने से विजिबिलिटी कम हो गई है. जिसके बाद लोग दिन में भी वाहनों पर लाइटों का प्रयोग करते हुए सफर कर रहे हैं.

बूंदी न्यूज, राजस्थान न्यूज, bundi news, rajasthan news
बूंदी में मावठ गिरने के बाद बढ़ी सर्दी
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 10:54 PM IST

बूंदी. जिले के मौसम में एक बार फिर परिवर्तन देखने को मिल रहा है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और दोपहर होते-होते मावठ बरसने लगा है. मौसम में आए इस परिवर्तन की वजह से जिले भर में सर्दी और बढ़ गया है. हालांकि बदलते मौसम की वजह से पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश बता रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार कुछ इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश हुई है तो कहीं केवल बूंदा-बूंदी हुई है.

बूंदी में मावठ गिरने के बाद बढ़ी सर्दी

बता दें कि बारिश के बाद बूंदी के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने शनिवार को भी मौसम का रूख कुछ इसी प्रकार रहने की संभावना जताई है. हालांकि मौसम विभाग ने शनिवार को दिन में कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, बारिश के बारे में मौसम विभाग के पास खबर लिखे जाने तक कोई आंकड़ा नहीं था. विभाग का कहना है कि बारिश कई इलाकों में हुई है.

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ में हुए एक बार फिर परिवर्तन की वजह से पूरे राजस्थान के मौसम में भी बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को बूंदी का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया किया गया जो औसत से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा. जबकि शुक्रवार को यहां का न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

पढ़ें: बसपा से कांग्रेस में आए जोगिंदर अवाना का बयान...कहा- मायावती का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे टिकट देकर विधायक बनाया

शनिवार को अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने की संभावना जताई गई है. दिन के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. रविवार को भी मौसम का रूख कुछ इसी प्रकार रहने की उम्मीद है. इसके अलावा ठंड बढ़ने से शहर के तापमान में तकरीबन 7 से 8 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार शहर का तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस रहा. साथ ही और दिनों के मुकाबले दिनों यह तापमान सबसे कम है. सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट देखी सकती है.

बूंदी. जिले के मौसम में एक बार फिर परिवर्तन देखने को मिल रहा है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और दोपहर होते-होते मावठ बरसने लगा है. मौसम में आए इस परिवर्तन की वजह से जिले भर में सर्दी और बढ़ गया है. हालांकि बदलते मौसम की वजह से पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश बता रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार कुछ इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश हुई है तो कहीं केवल बूंदा-बूंदी हुई है.

बूंदी में मावठ गिरने के बाद बढ़ी सर्दी

बता दें कि बारिश के बाद बूंदी के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने शनिवार को भी मौसम का रूख कुछ इसी प्रकार रहने की संभावना जताई है. हालांकि मौसम विभाग ने शनिवार को दिन में कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, बारिश के बारे में मौसम विभाग के पास खबर लिखे जाने तक कोई आंकड़ा नहीं था. विभाग का कहना है कि बारिश कई इलाकों में हुई है.

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ में हुए एक बार फिर परिवर्तन की वजह से पूरे राजस्थान के मौसम में भी बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को बूंदी का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया किया गया जो औसत से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा. जबकि शुक्रवार को यहां का न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

पढ़ें: बसपा से कांग्रेस में आए जोगिंदर अवाना का बयान...कहा- मायावती का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे टिकट देकर विधायक बनाया

शनिवार को अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने की संभावना जताई गई है. दिन के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. रविवार को भी मौसम का रूख कुछ इसी प्रकार रहने की उम्मीद है. इसके अलावा ठंड बढ़ने से शहर के तापमान में तकरीबन 7 से 8 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार शहर का तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस रहा. साथ ही और दिनों के मुकाबले दिनों यह तापमान सबसे कम है. सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट देखी सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.