ETV Bharat / state

बूंदी : 1 अप्रैल से होगा 45 से अधिक आयु के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन - CMHO Dr. Mahendra Kumar Tripathi

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, अब बूंदी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि 60 वर्ष से अधिक की आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए केवल 31 मार्च ही अंतिम दिन है तो बची हुई डोज जरूर लगवाएं.

बूंदी की ताजा हिंदी खबरें, Vaccination of people over 45 years of age in bundi
बूंदी में 1 अप्रैल से शुरू होगा 45 से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 7:14 PM IST

बूंदी. जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा. लेकिन उससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने बूंदी शहर की जनता से अपील की है कि 60 वर्ष से अधिक की आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए केवल 31 मार्च ही अंतिम दिन है उसके बाद नए वर्ग आयु के लोगों का वेक्सीनेशन किया जाएगा. बूंदी में फिर से कोरोना के मरीज बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग चिंता में दिखाई दे रहा है.

सीएमएचओ डॉ. महेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि निर्देशालय से मिले निर्देशानुसार आगामी 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है. इसके अनुसार खण्ड स्तर पर वैक्सीनेशन की तैयारियों किए जाने को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं.

उन्होंने कहा कि 31 मार्च को अधिक से अधिक, 60 वर्ष की आयु के बुजुर्गों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिले में तृतीय चरण का कोविड-19 वैक्सीनेशन जारी है. अब तक जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु के 81816 व्यक्ति वैक्सीनेशन करवा चुके हैं. साथ ही 45 वर्ष से अधिक गम्भीर बीमारी वाले 17713 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

अवश्य करवाएं कोविड वैक्सीनेशन

डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना की द्वितीय लहर आ चुकी है. महाराष्ट्र में पहली लहर से अधिक लोग रोजाना संक्रमित हो रहे हैं. इसलिए कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अनिवार्य है. टीके की दो डोज लगवाने के बाद ही शरीर कोरोना से लड़ने में सक्षम होगा. इसलिए बुजुर्ग और बीमार लोग अवश्य ही टीका लगवाएं. वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन जारी रखना जरूरी है. क्योंकि, वैक्सीन लेने के तुरंत बाद इम्यूनिटी हासिल नहीं हो पाती है और कोविड-19 का दौर आसानी से खत्म नहीं होगा. इसलिए, एहतियात जारी रखना चाहिए, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो और खुद के साथ पूरा समाज भी सुरक्षित रहे.

पढ़ें- हिंडोली के देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, 15 छात्राएं निकलीं पॉजिटिव

मास्क का उपयोग बहुत जरूरी

डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि कोविड-19 का संक्रमण अभी टला नहीं है. इसलिए यह जरूरी है कि हर व्यक्ति कोविड-19 की तय गाइडलाइन का पालन करें. मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से पालन करें. शारीरिक दूरी बनाएं रखें. जुर्माने के डर से नहीं, बल्कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क पहनें. शारीरिक दूरी का पालन करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें. भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें. बार-बार साबुन से हाथ धोएं. मामूली बुखार, सर्दी और खांसी को भी नजर अंदाज न करें, फौरन डाक्टर से संपर्क करें. लोगों को समझने की जरूरत है, सावधानी आवश्यक है.

बूंदी. जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा. लेकिन उससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने बूंदी शहर की जनता से अपील की है कि 60 वर्ष से अधिक की आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए केवल 31 मार्च ही अंतिम दिन है उसके बाद नए वर्ग आयु के लोगों का वेक्सीनेशन किया जाएगा. बूंदी में फिर से कोरोना के मरीज बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग चिंता में दिखाई दे रहा है.

सीएमएचओ डॉ. महेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि निर्देशालय से मिले निर्देशानुसार आगामी 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है. इसके अनुसार खण्ड स्तर पर वैक्सीनेशन की तैयारियों किए जाने को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं.

उन्होंने कहा कि 31 मार्च को अधिक से अधिक, 60 वर्ष की आयु के बुजुर्गों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिले में तृतीय चरण का कोविड-19 वैक्सीनेशन जारी है. अब तक जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु के 81816 व्यक्ति वैक्सीनेशन करवा चुके हैं. साथ ही 45 वर्ष से अधिक गम्भीर बीमारी वाले 17713 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

अवश्य करवाएं कोविड वैक्सीनेशन

डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना की द्वितीय लहर आ चुकी है. महाराष्ट्र में पहली लहर से अधिक लोग रोजाना संक्रमित हो रहे हैं. इसलिए कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अनिवार्य है. टीके की दो डोज लगवाने के बाद ही शरीर कोरोना से लड़ने में सक्षम होगा. इसलिए बुजुर्ग और बीमार लोग अवश्य ही टीका लगवाएं. वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन जारी रखना जरूरी है. क्योंकि, वैक्सीन लेने के तुरंत बाद इम्यूनिटी हासिल नहीं हो पाती है और कोविड-19 का दौर आसानी से खत्म नहीं होगा. इसलिए, एहतियात जारी रखना चाहिए, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो और खुद के साथ पूरा समाज भी सुरक्षित रहे.

पढ़ें- हिंडोली के देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, 15 छात्राएं निकलीं पॉजिटिव

मास्क का उपयोग बहुत जरूरी

डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि कोविड-19 का संक्रमण अभी टला नहीं है. इसलिए यह जरूरी है कि हर व्यक्ति कोविड-19 की तय गाइडलाइन का पालन करें. मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से पालन करें. शारीरिक दूरी बनाएं रखें. जुर्माने के डर से नहीं, बल्कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क पहनें. शारीरिक दूरी का पालन करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें. भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें. बार-बार साबुन से हाथ धोएं. मामूली बुखार, सर्दी और खांसी को भी नजर अंदाज न करें, फौरन डाक्टर से संपर्क करें. लोगों को समझने की जरूरत है, सावधानी आवश्यक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.