ETV Bharat / state

कोटा की छात्रा का बूंदी में पॉजिटिव आने का मामला, दो बार की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

author img

By

Published : May 9, 2020, 10:16 PM IST

बूंदी में कोटा की छात्रा कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था, लेकिन 1 सप्ताह बाद अब छात्रा की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. यही नहीं परिवार सहित जो भी लोग उसके संपर्क में आए थे उन लोगों की भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है. बता दें कि दो रिपोर्ट और नेगेटिव आने के बाद सभी पेशेंट को छुट्टी दे दी जाएगी.

bundi news, rajasthan ndews, hindi news, corona virus
कोटा से आई छात्रा की रिपोर्ट आई नेगेटिव

बूंदी. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. राजस्थान में भी रोज कोरोना वायरस के मरीजों में इजाफा हो रहा है, लेकिन बूंदी से राहत की खबर सामने आई है. यहां एक सप्ताह पूर्व शहर के नैनवा रोड स्थित नवजीवन संघ कॉलोनी के गेट नंबर 5 में एक छात्रा पॉजिटिव आई थी. बता दें कि शनिवार को छात्रा की दो बार ली गयी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिससे प्रशासन को राहत मिली है.

कोटा से आई छात्रा की रिपोर्ट आई नेगेटिव

बता दें कि छात्रा के माता, पिता एवं भाई और संपर्क में आने वाले 108 लोगों की रिपोर्ट भी लगातार नेगिटिव आई है. सभी कोटा के मेडिकल कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया हुआ है. बता दें कि दो बार और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

जानकारी के अनुसार कोटा के केशवपुरा के सेक्टर नंबर 7 में रहकर बूंदी निवासी छात्रा रीट की तैयारी कर रही थी. यहां छात्रों को सरकार द्वारा अपने घरों में जाने की अनुमति देने के बाद छात्रा ने प्रशासन से अनुमति ली. प्रशासनिक अनुमति मिलने के बाद छात्रा बूंदी आई.

बता दें कि कोटा में छात्रा का प्रशासन ने कोरोना सैंपल लिया था. जिसके बाद छात्रा देर रात्रि 2 मई को बूंदी पहुंच गई. सुबह उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और छात्रा को कोटा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था.

पढ़ें- राजस्थान में अनाधिकृत प्रवेश रोकने के लिए ई-पास और E-NOC की व्यवस्था, गृह विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

बूंदी में अब तक 550 से अधिक कोरोना वायरस के टेस्ट लिए जा चुके हैं. जिनमें से 500 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. बाकी अन्य लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आने की संभावना है. बता दें कि बूंदी जिला ग्रीन जोन में है और प्रशासन द्वारा यहां पर सतर्कता बरती जा रही है.

बूंदी. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. राजस्थान में भी रोज कोरोना वायरस के मरीजों में इजाफा हो रहा है, लेकिन बूंदी से राहत की खबर सामने आई है. यहां एक सप्ताह पूर्व शहर के नैनवा रोड स्थित नवजीवन संघ कॉलोनी के गेट नंबर 5 में एक छात्रा पॉजिटिव आई थी. बता दें कि शनिवार को छात्रा की दो बार ली गयी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिससे प्रशासन को राहत मिली है.

कोटा से आई छात्रा की रिपोर्ट आई नेगेटिव

बता दें कि छात्रा के माता, पिता एवं भाई और संपर्क में आने वाले 108 लोगों की रिपोर्ट भी लगातार नेगिटिव आई है. सभी कोटा के मेडिकल कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया हुआ है. बता दें कि दो बार और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

जानकारी के अनुसार कोटा के केशवपुरा के सेक्टर नंबर 7 में रहकर बूंदी निवासी छात्रा रीट की तैयारी कर रही थी. यहां छात्रों को सरकार द्वारा अपने घरों में जाने की अनुमति देने के बाद छात्रा ने प्रशासन से अनुमति ली. प्रशासनिक अनुमति मिलने के बाद छात्रा बूंदी आई.

बता दें कि कोटा में छात्रा का प्रशासन ने कोरोना सैंपल लिया था. जिसके बाद छात्रा देर रात्रि 2 मई को बूंदी पहुंच गई. सुबह उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और छात्रा को कोटा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था.

पढ़ें- राजस्थान में अनाधिकृत प्रवेश रोकने के लिए ई-पास और E-NOC की व्यवस्था, गृह विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

बूंदी में अब तक 550 से अधिक कोरोना वायरस के टेस्ट लिए जा चुके हैं. जिनमें से 500 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. बाकी अन्य लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आने की संभावना है. बता दें कि बूंदी जिला ग्रीन जोन में है और प्रशासन द्वारा यहां पर सतर्कता बरती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.