ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनाव: केशवरायपाटन में तीसरे चरण का प्रचार खत्म...कुल 64 प्रत्याशी मैदान में - केशवरायपाटन में पंचायती राज चुनाव

केशवरायपाटन में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव के लिए प्रचार थम गया है. अंतिम दिन चुनाव प्रचार को लेकर सभी दलों और निर्दलीयों ने अपनी-अपनी ताकत लगा दी है. भाजपा, कांग्रेस, बीएसपी और निर्दलीय के कुल 64 प्रत्याशी मैदान में है.

Keshavaraipatan news, panchayati raj election
केशवरायपाटन में तीसरे चरण का प्रचार खत्म
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 7:43 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव के लिए प्रचार थम गया है. अंतिम दिन चुनाव प्रचार को लेकर सभी दलों और निर्दलीयों ने अपनी-अपनी ताकत लगा दी है. चुनावी मैदान में भाजपा, कांग्रेस, बीएसपी और निर्दलीय के कुल 64 प्रत्याशी मैदान में है. भाजपा ने प्रचार अभियान में क्षेत्रीय विधायक चन्द्रकांता मेघवाल और पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने युवा खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना को जिले के चुनाव की जिम्मेदारी दी है. चांदना चुनावी रैली कर रहे हैं ओर पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं.

पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण में एक दिसंबर को केशवरायपाटन पंचायत समिति की 23 सीटों पर मतदान होना है. इस चरण के चुनाव में पूर्व प्रधान और पूर्व सरपंचों सहित कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है. क्षेत्र के 23 वार्डों के 64 प्रत्याक्षियों के भाग्य का फैसला 1,51,180 हजार मतदाताओं के हाथ है, जिनमें महिला वोटरों की संख्या 72,867 और पुरुषों की 78,313 हैं.

पंचायत चुनावों में जिला परिषद के वार्ड 14 की सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित है, जिसमें भाजपा ने पूर्व मंडी कमेटी सदस्य और रोटेदा के पूर्व सरपंच महावीर पाटोदी की पत्नी अभिलाषा जैन को उम्मीदवार घोषित किया गया है. दूसरी ओर कांग्रेस ने जातिगत समीकरण पर सामान्य वर्ग पर एसटी वर्ग से गुड्डी बाई मीणा को प्रत्याशी बनाया है. मीणा को सामान्य वर्ग में प्रत्याशी बनाने से फिलहाल कांग्रेस में अंदरूनी कलह तो नजर आ रही है. जैन स्थानीय प्रत्याशी है, जिसका उन्हें फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें- आजादी के 74 साल बाद इस गांव में पहली बार पहुंची रोडवेज बस...ग्रामीणों ने बैंड बजाकर किया स्वागत

वहीं मीणा पैराशूट प्रत्याशी होने से जातिगत समीकरण के वोट ही मिल सकते हैं. दूसरी ओर पंचायत समिति वार्ड 7 की सीट भी सामान्य के लिए आरक्षित है. वार्ड में गुर्जर वोट बैंक को लुभाने के लिए दोनों पार्टियों ने गुर्जर समाज से प्रत्याशी बनाए हैं. गौरतलब है कि इस वार्ड से कांग्रेस ने अशोक मीणा को प्रत्याशी बनाया है. उनका नामांकन खारिज हो गया है. इस पर कांग्रेस निर्दलीय प्रत्याशी गजानंद को समर्थन किया है.

केशवरायपाटन (बूंदी). पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव के लिए प्रचार थम गया है. अंतिम दिन चुनाव प्रचार को लेकर सभी दलों और निर्दलीयों ने अपनी-अपनी ताकत लगा दी है. चुनावी मैदान में भाजपा, कांग्रेस, बीएसपी और निर्दलीय के कुल 64 प्रत्याशी मैदान में है. भाजपा ने प्रचार अभियान में क्षेत्रीय विधायक चन्द्रकांता मेघवाल और पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने युवा खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना को जिले के चुनाव की जिम्मेदारी दी है. चांदना चुनावी रैली कर रहे हैं ओर पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं.

पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण में एक दिसंबर को केशवरायपाटन पंचायत समिति की 23 सीटों पर मतदान होना है. इस चरण के चुनाव में पूर्व प्रधान और पूर्व सरपंचों सहित कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है. क्षेत्र के 23 वार्डों के 64 प्रत्याक्षियों के भाग्य का फैसला 1,51,180 हजार मतदाताओं के हाथ है, जिनमें महिला वोटरों की संख्या 72,867 और पुरुषों की 78,313 हैं.

पंचायत चुनावों में जिला परिषद के वार्ड 14 की सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित है, जिसमें भाजपा ने पूर्व मंडी कमेटी सदस्य और रोटेदा के पूर्व सरपंच महावीर पाटोदी की पत्नी अभिलाषा जैन को उम्मीदवार घोषित किया गया है. दूसरी ओर कांग्रेस ने जातिगत समीकरण पर सामान्य वर्ग पर एसटी वर्ग से गुड्डी बाई मीणा को प्रत्याशी बनाया है. मीणा को सामान्य वर्ग में प्रत्याशी बनाने से फिलहाल कांग्रेस में अंदरूनी कलह तो नजर आ रही है. जैन स्थानीय प्रत्याशी है, जिसका उन्हें फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें- आजादी के 74 साल बाद इस गांव में पहली बार पहुंची रोडवेज बस...ग्रामीणों ने बैंड बजाकर किया स्वागत

वहीं मीणा पैराशूट प्रत्याशी होने से जातिगत समीकरण के वोट ही मिल सकते हैं. दूसरी ओर पंचायत समिति वार्ड 7 की सीट भी सामान्य के लिए आरक्षित है. वार्ड में गुर्जर वोट बैंक को लुभाने के लिए दोनों पार्टियों ने गुर्जर समाज से प्रत्याशी बनाए हैं. गौरतलब है कि इस वार्ड से कांग्रेस ने अशोक मीणा को प्रत्याशी बनाया है. उनका नामांकन खारिज हो गया है. इस पर कांग्रेस निर्दलीय प्रत्याशी गजानंद को समर्थन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.