बूंदी. जिले के डाबी कस्बे में स्थित दिगंबर जैन मंदिर से चोर ताला तोड़कर वहां रखी अष्टधातु की दो मूर्तियां और तिजोरी से करीब दो लाख रूपए चुराकर ले गए. घटना का खुलासा उस समय हुआ जब जैन समाज के लोग मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे.
वहीं, समाजबंधुओं को मंदिर के मुख्य द्वार सहित अंदर के हॉल के ताले टूटे मिले. साथ ही वेदी से भगवान की दो मूर्तियां जो 9-9 इंच की थी गायब थी. वहीं पास में स्थित तिजोरी का भी ताला टूटा था और उसमें रखे रूपये गायब थे. बताया जा रहा है कि तिजारी में 2 लाख रुपए थे. इस पर समाज के लोगों ने पुलिस को सूचित किया.
वहीं, दूसरी ओर मंदिर में चोरी होने की जानकारी मिलने के साथ ही बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हो गए. मंदिर में चोरी की सूचना पर डाबी थाना पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह भी वारदात स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मंदिर के प्रत्येक हिस्से में घूमकर मौका निरीक्षण किया. साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले और एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए.
पढ़ें- बूंदी में नागरिकता के लिए लगा शिविर, 9 लोगों ने किया आवेदन
पुलिस ने बताया की सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में पांच लोग दिखाई दिए हैं. लेकिन, कैमरे नाइट विजन के नहीं होने से चोरों के चेहरे स्पष्ट नजर नहीं आ रहे. उधर समाज की ओर से दी गई रिपोर्ट पर डाबी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और वारदातों में लिप्त गैंग के बारे में जानकारी लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही संदिग्ध लोगों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है.
वारदात की खबर कस्बे में आग की तरह फैल गई. बड़ी संख्या में लोग मंदिर पर जमा हो गए. मंदिर समिति अध्यक्ष सुरेश जैन की रिपोर्ट पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया. वारदात को अंजाम देने वाले 5 जने बताय जा रहे है. वही पुलिस को समाज के लोगो ने चेताया है की वह उनके भगवान को जल्द तलाशे वार्ना उन्होंने ने आंदोलन की चेतावनी दी है.