बूंदी. शहर के नैनवा रोड स्थित एक निजी रिसॉर्ट में आयोजित शादी समारोह में लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने वाले चोर भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. यह सभी आरोपी शादी समारोह में मेहमान बनकर पहुंचे थे. परिजनों के शादी कार्यक्रम में व्यस्त होने पर रिसोर्ट के एक कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे नगदी और गहनों से भरे बैग को लेकर रफूचक्कर हो गए.
सदर थाना पुलिस एसएचओ अरविंद भारद्वाज ने बताया कि आयोजकों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है. कुछ संदिग्ध भी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में दो युवक आपस में बातचीत करते नजर आ रहे हैं. दोनों ही आरोपी शादी समारोह के आयोजकों के रिश्तेदार नहीं है, लेकिन पार्टी के लिए तैयार होकर वहां पर चोरी करने पहुंचे थे. एक युवक ने तो हाथों में ब्लेजर भी ले रखा था.
पढ़ें. Alwar: पुलिस ने ज्वेलरी शॉप लूट का किया खुलासा, 4 आरोपियों को दबोचा
दुल्हन के भाई भानु प्रताप ने बताया कि उनकी बहन की शादी गुरुवार को होनी है. इसके लिए बुधवार को मायरे की रस्म आयोजित होनी थी. उन्होने बुधवार सुबह ही अपने घर से नगदी और दुल्हन को दिए जाने वाले जेवरात रिसोर्ट के एक कमरे में रख दिए थे और लॉक लगा दिया था. इसके बाद वे मायरे की रस्म के तहत ननिहाल के परिवार की अगवानी की रस्म के लिए मुख्य दरवाजे पर गए. रस्म पूरी करके जब वे कमरे में आए तो ताला टूटा हुआ था. कमरे से जेवरात और नकदी से भरा बैग गायब था.
पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट के अनुसार करीब 26 तोला सोने के जेवरात और लिफाफे में रखे 15 हजार रुपए से ज्यादा नगदी गायब हुई है. इन सब की कीमत 11 लाख के आसपास बताई जा रही है. दूसरी तरफ इस घटना के कुछ घंटों बाद ही पुलिस को स्टेशन इलाके में जेवरात के खाली बॉक्स मिले हैं. मामले में सामने आ रहा है कि आरोपी रिसोर्ट के पिछले दरवाजे से निकल कर फरार हो गए थे. इन्होंने ऑटो की मदद ली है.