ETV Bharat / state

बूंदी में इस बार बाबा बजरंगदास के आश्रम में नहीं होगा हनुमान चालीसा पाठ का सामूहिक आयोजन - धार्मिक आयोजन

बूंदी जिले में हर साल बाबा बजरंगदास आश्रम में हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन होता है. जिसमें डेढ़ लाख से अधिक हनुमान चालीसा के पाठ कराए जाते हैं, लेकिन इस बार आश्रम समिति ने सामूहिक पाठ ना कराने का फैसला लिया है. समिति ने हर घर में हनुमान चालीसा की प्रति पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है. इस बार लोग अपने घरों से ही हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.

नृसिंग आश्रम,  हनुमान चालीसा के पाठ,  कोरोना वायरस,  Hanuman Chalisa,  Hanuman Chalisa in baba bajrandas aashram,  Babi Bajrang Das of Bundi,  bundi news,  rajasthan news,  धार्मिक आयोजन,  Religious event
बूंदी में हनुमान चालीसा पाठ का सामूहिक आयोजन नहीं होगा
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 6:56 PM IST

बूंदी. बाबा बजरंगदास आश्रम में इस बार सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन नहीं होगा. हर साल बाबा बजरंगदास आश्रम में डेढ़ लाख से अधिक हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन होता था. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते सामूहिक आयोजन नहीं हो पाएगा. समिति ने अब हर घर में हनुमान चालीसा का आयोजन करवाने की तैयारी की है और सभी लोगों को हनुमान चालीसा की बुक पहुंचाई जा रही है और इस बार भी डेढ़ लाख से अधिक हनुमान चालीसा का पाठ करवाने की बात कही जा रही है.

इस बार लोग अपने घरों से ही हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे

बिहार के दशरथ मांझी की तर्ज पर बूंदी के बाबा बजरंग दास ने भी पहाड़ के बीचों बीच से रास्ता बना दिया था. रास्ते के निर्माण होने के कुछ महीनों बाद ही बाबा का निधन हो गया था. जिसके बाद से शहर के युवाओं की तरफ से हर साल बाबा की याद में हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया जाता है. सामूहिक रूप से बाबा की याद में हनुमान चालीसा का आयोजन शहर के बाणगंगा रोड स्थित नृसिंग आश्रम (बाबा बजरंगदास आश्रम) में किया जाता है.

पढ़ें: सूर्यग्रहण 2020: कैसा रहेगा 21 जून को लगने वाला चूड़ामणि सूर्यग्रहण... जानिए ज्योतिषाचार्य की राय

लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण आयोजन फीका पड़ता नजर आ रहा है. समिति ने सभी लोगों को बाबा बजरंग दास की एक तस्वीर भेंट की है और बाबा बजरंग दास की तस्वीर के सामने हनुमान चालीसा के पाठ को करने का आग्रह किया गया है. समिति के अध्यक्ष भरत शर्मा ने बताया कि हनुमान चालीसा पाठ करने से कई तरह की समस्याएं हल हो जाती हैं. किसानों की फसलें अच्छी होती हैं. मानसून भी अच्छा रहता है.

नृसिंग आश्रम,  हनुमान चालीसा के पाठ,  कोरोना वायरस,  Hanuman Chalisa,  Hanuman Chalisa in baba bajrandas aashram,  Babi Bajrang Das of Bundi,  bundi news,  rajasthan news,  धार्मिक आयोजन,  Religious event
बाबा बजरंग दास की तस्वीर के सामने हनुमान चालीसा के पाठ को करने का आग्रह किया गया है

बाबा बजरंग दास समिति ने शनिवार को हनुमान चालीसा के पाठ की डायरियों और बाबा के पोस्टर का विमोचन किया. अब यह पोस्टर और डायरियां सभी घरों में पहुंचाई जाएंगी और एक डायरी में करीब 11 सौ से अधिक हनुमान चालीसा के पाठ करने की संख्या लिखी गई है. इस काम के लिए समिति में लोगों को जोड़ा गया है. समिति के लोग घर-घर जाकर बुक्स को पहुंचाएंगे.

बूंदी. बाबा बजरंगदास आश्रम में इस बार सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन नहीं होगा. हर साल बाबा बजरंगदास आश्रम में डेढ़ लाख से अधिक हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन होता था. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते सामूहिक आयोजन नहीं हो पाएगा. समिति ने अब हर घर में हनुमान चालीसा का आयोजन करवाने की तैयारी की है और सभी लोगों को हनुमान चालीसा की बुक पहुंचाई जा रही है और इस बार भी डेढ़ लाख से अधिक हनुमान चालीसा का पाठ करवाने की बात कही जा रही है.

इस बार लोग अपने घरों से ही हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे

बिहार के दशरथ मांझी की तर्ज पर बूंदी के बाबा बजरंग दास ने भी पहाड़ के बीचों बीच से रास्ता बना दिया था. रास्ते के निर्माण होने के कुछ महीनों बाद ही बाबा का निधन हो गया था. जिसके बाद से शहर के युवाओं की तरफ से हर साल बाबा की याद में हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया जाता है. सामूहिक रूप से बाबा की याद में हनुमान चालीसा का आयोजन शहर के बाणगंगा रोड स्थित नृसिंग आश्रम (बाबा बजरंगदास आश्रम) में किया जाता है.

पढ़ें: सूर्यग्रहण 2020: कैसा रहेगा 21 जून को लगने वाला चूड़ामणि सूर्यग्रहण... जानिए ज्योतिषाचार्य की राय

लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण आयोजन फीका पड़ता नजर आ रहा है. समिति ने सभी लोगों को बाबा बजरंग दास की एक तस्वीर भेंट की है और बाबा बजरंग दास की तस्वीर के सामने हनुमान चालीसा के पाठ को करने का आग्रह किया गया है. समिति के अध्यक्ष भरत शर्मा ने बताया कि हनुमान चालीसा पाठ करने से कई तरह की समस्याएं हल हो जाती हैं. किसानों की फसलें अच्छी होती हैं. मानसून भी अच्छा रहता है.

नृसिंग आश्रम,  हनुमान चालीसा के पाठ,  कोरोना वायरस,  Hanuman Chalisa,  Hanuman Chalisa in baba bajrandas aashram,  Babi Bajrang Das of Bundi,  bundi news,  rajasthan news,  धार्मिक आयोजन,  Religious event
बाबा बजरंग दास की तस्वीर के सामने हनुमान चालीसा के पाठ को करने का आग्रह किया गया है

बाबा बजरंग दास समिति ने शनिवार को हनुमान चालीसा के पाठ की डायरियों और बाबा के पोस्टर का विमोचन किया. अब यह पोस्टर और डायरियां सभी घरों में पहुंचाई जाएंगी और एक डायरी में करीब 11 सौ से अधिक हनुमान चालीसा के पाठ करने की संख्या लिखी गई है. इस काम के लिए समिति में लोगों को जोड़ा गया है. समिति के लोग घर-घर जाकर बुक्स को पहुंचाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.