केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के केशवरायपाटन उपखंड क्षेत्र में दिनों-दिन कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण से इलाके में दो मौत पहले ही हो चुकी है. वहीं, बुधवार सुबह भी इलाके को दहला देने वाला एक मामला सामने आया.
बता दें कि शहर के वार्ड नं. 12 में चाय की थड़ी लगाने वाले बुजुर्ग की बीती रात ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसने बुधवार सुबह कोटा के एमबीएस चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद उसका कोटा में ही अंतिम संस्कार किया गया.
पढ़ें- बूंदी: एक दिन में 36 नए कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 326 पर
जानकारी के मुताबिक शहर के सब्जी मंडी निवासी एक बुजुर्ग चाय की थड़ी लगाते थे. उन्हें दो दिन पहले सांस लेने में तकलीफ थी, जिन्हें कोटा के एमबीएस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. इसके बाद मंगलवार रात उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसने इलाज के दौरान बुधवार की सुबह दम तोड़ दिया. वहीं, बुजुर्ग के चाय की थड़ी संचालक होने के कारण प्रशासन में हड़कंप मच गए.
इसके बाद उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण मौके पर पहुंचे और पूरे वार्ड को सैनिटाइज करवाया. वहीं, चिकित्सा विभाग की टीम ने भी संक्रमित बुजुर्ग के सम्पर्क आए लोगों की हिस्ट्री खंगाल कर रैंडम सैंपलिंग का कार्य करवा रही है. बुजुर्ग के मौते के बाद उसका कोटा में ही विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया. गौरतलब है कि उपखंड इलाके में कोरोना से यह तीसरी मौत है. इससे पहले एक कांग्रेसी नेता और एक महिला की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.