नैनवा (बूंदी). जिले के नैनवां उपखंड में कभी रोजगार का मुख्य जरिया गलीचा (कालीन) हुआ करता था. जो वक्त की मार और आधुनिकता की चमक के चलते नैनवां का गलीचा निर्माण उद्योग खत्म होने की कगार पर है. अब इस गलीचा उद्योग को सरकारी संरक्षण नहीं मिला, तो धीरे-धीरे विलुप्त हो जाएगा. कभी जिन गांवों मे 300 से 400 गलीचा बनाने के उद्योग लगे हुये थे. वहां आज केवल गलीचा बनाने के अवशेष ही नजर आ रहे है. गलीचा बनाने वाले कारीगरों के हाथों में ऐसा जादू है की गलीचे में बनाए गए डिजाइन देखकर ही लोग आश्चर्यचक्ति हो जाते है.
पढ़ें- दम तोड़ रहा हथकरघा उद्योगः विदेशों में बिकने वाले कालीन और गलीचे अब झेल रहे बेरूखी
बूंदी जिले में वर्षों पहले सिर्फ नैनवां कस्बे में ही नहीं बल्कि यहां की कई पंचायतों में ये गलीचा उद्योग फलफूल रहा था, लेकिन अब आधुनिकता के चलते देश ही नहीं विदेशों में भी लाखों रुपयों की कीमत रखने वाले ये गलीचे अब हाड़ौती क्षेत्र को भी पार करने में सक्षम नहीं है. आज हाथों से बने गलीचों की कीमत विश्वव बाजार में लाखों में है. वहीं विदेशों में इसकी आवश्यकता काफी ज्यादा है, लेकिन राजकीय अनुदान नहीं मिलने से नैनवा उपखंड का ये रोजगार, अब क्षेत्र से लुप्त होता जा रहा है.
ईटीवी भारत ने जब इन गलीचा कारीगरों से बात की उन्होंने बताया कि उनकी तीन पीढ़ियां गलीचा बनाने के कार्य को कर रही है. सन 1970 के पहले से नैनवां क्षेत्र का मुख्य रोजगार बना ये गलीचा उद्योग समय की मार से उबरने की कोशिश भले ही करें, लेकिन अब जब तक सीधे बाजार से इनका संपर्क नहीं होगा तो ये उद्योग बहुत जल्द खत्म हो जाएगा. वर्तमान में ये उद्योग जयपुर के कुछ एजेंट के भरोसे ही चल रहा है. जहां से अब इन कारीगरों को केवल मेहनताने के रूप में मात्र जीवनयापन करने जितनी ही आमदनी प्राप्त होती है. ऐसे में यदि सरकार की ओर से कुछ सहायता इनको मिल जाये तो शायद नैनवां उपखंड के गलीचे पूरे विशव में अपनी पहचान बना कर क्षेत्र नाम रोशन कर सकता है.
कारीगर ने बताया कि राजकीय सहायता से यदि व्यावसायिक बाजार सीधे तौर पर यहां से जुड़ जाए, तो शायद यहां का नजारा ही बदल जाए. साथ ही धीरे-धीरे काम से मुंह मोड़ चुके कारीगर और क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार मिल जाएगा.