ETV Bharat / state

विश्व पर्यटन दिवस: मानसून ने बदला बूंदी के पर्यटन स्थलों का स्वरूप...सारे कुंड-बावड़ियां लबालब

छोटीकाशी बूंदी को पर्यटन नगरी के नाम से पूरे प्रदेश में जाना जाता है. यहां की कुंड, बावड़िया और तालाब भी बूंदी की ऐतिहासिक धरोहर को प्रदेश में निखारते हैं. ऐसे में इस मानसून में इन तालाबों और बावरियों को लबालब कर दिया है. जिसके चलते पर्यटकों को यह कुंड-बावड़ियां लोगों को लुभा रही है. विश्व पर्यटन दिवस पर स्पेशल रिपोर्ट..

World Tourism Day, विश्व पर्यटन दिवस, बूंदी पर्यटन दिवस,
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 10:08 PM IST

बूंदी. शहर की कुंड-बावड़ियों झमाझम बरसात से इस बार इतनी लबालब हो गई है. जिसके लिए बूंदी विख्यात है. इनके पानी भर जाने से इनकी खूबसूरती निखर आई है. शहर में अब तक 900 मिमी बारिश हो चुकी है. शहर की सबसे बड़ी झील जैतसागर झील, नवल सागर झील, रानी जी की बावड़ी, बोहरा का कुंड, नागर सागर का कुंड, अभय नाथ महादेव बावड़ी, बाला कुंड, मेंढक दरवाजा बावड़ी और गलियों के छोटे-मोटे कुंड लबालब हो चुके हैं. वहीं बालचंद पाड़ा में 12 से अधिक कुंड-बावड़ी ओवरफ्लो चल रही हैं.

मानसून ने बदला बूंदी के पर्यटन स्थलों का स्वरूप..देखिए विश्व पर्यटन दिवस स्पेशल रिपोर्ट

पढ़ें- विश्व पर्यटन दिवस: देश-दुनिया में झीलों के लिए प्रसिद्ध उदयपुर में लाखों की संख्या में आते हैं पर्यटक

जैतसागर झील में नौकायन की मांग
इधर, नवल सागर झील के लिए लोग सफाई कराकर नौकायन शुरू करने की मांग उठाने लगे हैं. खासकर जैतसागर झील में पानी में स्थिति कमल जड़ों की भी सफाई हो जाए. साथ ही यहां पर सुख महल में लाइटिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिल सकता है. नवल सागर झील के पानी की सफाई हो तो इसकी खूबसूरती और बढ़ जाएगी और नौकायन को फिर से शुरू करवाया जा सकता है. विश्व प्रसिद्द रानी जी की बावड़ी में पानी भर चुका है. इसको देखने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं. पानी की आवक जारी है कई सालों बाद बावड़ी में इतना पानी आया है. 60 सीढ़ियों वाली रानी जी की बावड़ी को राजा द्वारा वर्ष 1900 में बनवाया गया था और यहां पानी पूरा आने से बूंदी का पर्यटक खुश हो रहा है.

पढ़ें- विश्व पर्यटन दिवस: बूंदी में घट रही पर्यटकों की संख्या...टूटी सड़कें बनी समस्या

बावड़ियों के नाम से जाना जाता है बूंदी शहर
बूंदी शहर को बावड़ियों के नाम से जाना जाता है. ऐसे में यहां पर 100 से अधिक बावड़िया स्थित है. प्राचीन काल में इन बावड़ियों का पानी बूंदी शहर की जनता पीने के लिए उपयोग में लिया करती थी. लेकिन धीरे-धीरे यह स्रोत कम होते चले गए. ऐसे में देखरेख इनका कम होता चला गया तो पानी के स्रोत खत्म होने की कगार पर पहुंच गए. कई वर्षों बाद ऐसा देखने में आया कि बूंदी में इस मानसून की बारिश ने कुंड-बावड़ियों को लबालब कर दिया और फिर से लोगों में आस जगी है कि इन स्त्रोतों में आज भी पानी जमा है. कई कुंड बावड़िया ऐसी है जो पानी से लबालब होने के बाद पर्यटकों को लुभा रही है. साथ ही ऐतिहासिक कलाकृतियों के साथ-साथ पानी भी झील में वह कुंड में अच्छा दिखाई दे रहा है.

पढ़ें- विश्व पर्यटन दिवस पर राजस्थान में 'टूरिज्म एंड जॉब्स' थीम पर होगा सेलिब्रेशन... प्रदेशभर के संग्रहालयों में होगी फ्री एंट्री

हालांकि इन बावड़ियों के अलावा बूंदी की पहाड़ियों पर हरियाली छाई हुई है. बूंदी के जितने भी पहाड़ है वहां पर पर्यावरण और पेड़ दोनों ही अपनी छटा बिखेर रहे हैं. जिससे बूंदी की पहाड़ियों से बूंदी का विहंगम दृश्य देखा जा सकता है.

बूंदी. शहर की कुंड-बावड़ियों झमाझम बरसात से इस बार इतनी लबालब हो गई है. जिसके लिए बूंदी विख्यात है. इनके पानी भर जाने से इनकी खूबसूरती निखर आई है. शहर में अब तक 900 मिमी बारिश हो चुकी है. शहर की सबसे बड़ी झील जैतसागर झील, नवल सागर झील, रानी जी की बावड़ी, बोहरा का कुंड, नागर सागर का कुंड, अभय नाथ महादेव बावड़ी, बाला कुंड, मेंढक दरवाजा बावड़ी और गलियों के छोटे-मोटे कुंड लबालब हो चुके हैं. वहीं बालचंद पाड़ा में 12 से अधिक कुंड-बावड़ी ओवरफ्लो चल रही हैं.

मानसून ने बदला बूंदी के पर्यटन स्थलों का स्वरूप..देखिए विश्व पर्यटन दिवस स्पेशल रिपोर्ट

पढ़ें- विश्व पर्यटन दिवस: देश-दुनिया में झीलों के लिए प्रसिद्ध उदयपुर में लाखों की संख्या में आते हैं पर्यटक

जैतसागर झील में नौकायन की मांग
इधर, नवल सागर झील के लिए लोग सफाई कराकर नौकायन शुरू करने की मांग उठाने लगे हैं. खासकर जैतसागर झील में पानी में स्थिति कमल जड़ों की भी सफाई हो जाए. साथ ही यहां पर सुख महल में लाइटिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिल सकता है. नवल सागर झील के पानी की सफाई हो तो इसकी खूबसूरती और बढ़ जाएगी और नौकायन को फिर से शुरू करवाया जा सकता है. विश्व प्रसिद्द रानी जी की बावड़ी में पानी भर चुका है. इसको देखने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं. पानी की आवक जारी है कई सालों बाद बावड़ी में इतना पानी आया है. 60 सीढ़ियों वाली रानी जी की बावड़ी को राजा द्वारा वर्ष 1900 में बनवाया गया था और यहां पानी पूरा आने से बूंदी का पर्यटक खुश हो रहा है.

पढ़ें- विश्व पर्यटन दिवस: बूंदी में घट रही पर्यटकों की संख्या...टूटी सड़कें बनी समस्या

बावड़ियों के नाम से जाना जाता है बूंदी शहर
बूंदी शहर को बावड़ियों के नाम से जाना जाता है. ऐसे में यहां पर 100 से अधिक बावड़िया स्थित है. प्राचीन काल में इन बावड़ियों का पानी बूंदी शहर की जनता पीने के लिए उपयोग में लिया करती थी. लेकिन धीरे-धीरे यह स्रोत कम होते चले गए. ऐसे में देखरेख इनका कम होता चला गया तो पानी के स्रोत खत्म होने की कगार पर पहुंच गए. कई वर्षों बाद ऐसा देखने में आया कि बूंदी में इस मानसून की बारिश ने कुंड-बावड़ियों को लबालब कर दिया और फिर से लोगों में आस जगी है कि इन स्त्रोतों में आज भी पानी जमा है. कई कुंड बावड़िया ऐसी है जो पानी से लबालब होने के बाद पर्यटकों को लुभा रही है. साथ ही ऐतिहासिक कलाकृतियों के साथ-साथ पानी भी झील में वह कुंड में अच्छा दिखाई दे रहा है.

पढ़ें- विश्व पर्यटन दिवस पर राजस्थान में 'टूरिज्म एंड जॉब्स' थीम पर होगा सेलिब्रेशन... प्रदेशभर के संग्रहालयों में होगी फ्री एंट्री

हालांकि इन बावड़ियों के अलावा बूंदी की पहाड़ियों पर हरियाली छाई हुई है. बूंदी के जितने भी पहाड़ है वहां पर पर्यावरण और पेड़ दोनों ही अपनी छटा बिखेर रहे हैं. जिससे बूंदी की पहाड़ियों से बूंदी का विहंगम दृश्य देखा जा सकता है.

Intro:छोटीकाशी बूंदी को पर्यटन नगरी के नाम से पूरे प्रदेश में जाना जाता है । वही यहां की कुंड बावड़िया वह तालाब भी बूंदी की ऐतिहासिक धरोहर को प्रदेश में निखारते हैं। ऐसे में इस मानसून में इन तालाबों और बावरियों को लबालब कर दिया है । जिसके चलते पर्यटकों को यह कुंड बावरिया लुभा रही है ।




Body:बूंदी शहर की कुंड बावडियों झमाझम बरसात से इस बार लबालब हो गई है जिसके लिए बूंदी विख्यात है। इनके पानी भर जाने से इनकी खूबसूरती निखर आई है। शहर में अब तक 900 मिमी बारिश हो चुकी है । शहर की सबसे बड़ी झील जैतसागर झील ,नवल सागर झील, रानी जी की बावड़ी , बोहरा का कुंड , नागर सागर का कुंड , अभय नाथ महादेव बावड़ी ,बाला कुंड मेंढक दरवाजा बावड़ी और गलियों के छोटे-मोटे कुंड लबालब हो चुके हैं । बालचंद पाड़ा में 12 से अधिक कुंड बावड़ी और ओवरफ्लो चल रहे हैं। नवल सागर झील के लिए लोग सफाई कराकर नौकायन शुरू करने की मांग उठाने लगे हैं । खासकर जैतसागर झील में आदि पानी मे स्थिति कमल जड़ो की भी सफाई हो जाए साथ ही यहां पर सुख महल में लाइटिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिल सकता है । नवल सागर झील के पानी की सफाई हो तो इसकी खूबसूरती और बढ़ जाएगी और नौकायन को फिर से शुरू करवाया जा सकता है । विश्व प्रसिद्द रानी जी की बावड़ी में पानी भर चुका है । इसको देखने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं । पानी की आवक जारी है कई सालों बाद बावड़ी में इतना पानी आया है । 60 सीढ़ियों वाली रानी जी की बावड़ी को राजा द्वारा वर्ष 1900 में बनवाया गया था ओर यहां पानी पूरा आने से बूंदी का पर्यटक खुश हो रहा है ।

बूंदी शहर को बावडियों के नाम से जाना जाता है ऐसे में यहां पर 100 से अधिक बावरिया स्थित है । प्राचीन काल में इन बावडियों का पानी बूंदी शहर की जनता पीने के लिए उपयोग में लिया करती थी । लेकिन धीरे-धीरे यह स्रोत कम होते चले गए ऐसे में देख रख इनका कम होता चला गया तो पानी के स्रोत खत्म होने की कगार पर पहुंच गए । कई वर्षों बाद ऐसा देखने में आया कि बूंदी में इस मानसून की बारिश ने कुंड-बावडियों को लबालब कर दिया और फिर से लोगों में आस जगी है कि इन स्त्रोतों में आज भी पानी जमा है । कई कुंड बावरिया ऐसी है जो पानी से लबालब होने के बाद पर्यटकों को लुभा रही है। साथ ही ऐतिहासिक कलाकृतियों के साथ-साथ पानी भी झील में वह कुंड में अच्छा दिखाई दे रहा है ।




Conclusion:यहां आने वाले पर्यटकों का कहना है कि बूंदी में यह अच्छी बावड़ियां है जिनमें आज भी पानी के स्त्रोत जमीन से पैदा हो रहे हैं और कुण्ड बावड़ियां भरी हुई है ।इन बावडियों को सवारना चाहिए और इनकी देखरेख करना चाहिए ताकि प्राचीन काल से इन पारंपरिक जल स्त्रोत का उपयोग हो सके । पर्यटकों का कहना है कि इन चीजों को देखकर हम काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं कि आज के युग में यह चीज है हिंदुस्तान में जिंदा है ।

हालांकि इन बावडियों के अलावा बूंदी की पहाड़ियों पर हरियाली हरियाली छाई हुई है बूंदी के जितने भी पहाड़ है वहां पर पर्यावरण और पेड़ दोनों ही अपनी छटा बिखेर रहे हैं जिससे बूंदी की पहाड़ियों से बूंदी का विगम दृश्य देखा जा सकता है । इन हरियाली को देखकर पर्यटकों का मन लहरी हो रहा है कई ने कई छोटीकाशी बूंदी इस मानसून के साथ अपनी छटा बिखेर रही ।

बाईट - मुकेश अग्रवाल , पर्यटक
बाईट - मिक्खा सिंह , पर्यटक
सलीम अली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.