ETV Bharat / state

स्पेशल रिपोर्ट: बूंदी के ऐतिहासिक दरवाजे खोते जा रहे अपना अस्तित्व, कोई जर्जर तो किसी पर अतिक्रमण - Special report

राजस्थान के हाड़ौती अंचल में स्थित अरावली पर्वत शृंखलाओं से घिरा ऐतिहासिक शहर बूंदी है. बूंदी को बावड़ियों का शहर और छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है. यहां की प्राकृतिक सौंदर्यता पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है. लेकिन, छोटीकाशी बूंदी के ऐतिहासिक दरवाजे इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहाते नजर आ रहे है. देखिए बूंदी से स्पेशल रिपोर्ट...

Bundi historical doors, bundi news
बूंदी के ऐतिहासिक दरवाजे की हालत खराब
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 8:07 PM IST

बूंदी. छोटी काशी बूंदी के ऐतिहासिक दरवाजे इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहाते जा रहे हैं. करीब शहर में 1 दर्जन से अधिक दरवाजे ऐतिहासिक दरवाजे हैं, जो पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं और अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं और कुछ दरवाजे तो ऐसे हैं जो हादसों को न्योता दे रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इन दरवाजों की देखरेख करने वाला पर्यटन विभाग बजट के अभाव में इन दरवाजों की देखरेख नहीं कर पा रहा है और यह दरवाजे अपना अस्तित्व खोते जा रहे हैं.

बूंदी के ऐतिहासिक दरवाजे की हालत खराब

बूंदी के ऐतिहासिक दरवाजों की बुरी दुर्दशा

बूंदी शहर में 1 दर्जन से अधिक दरवाजे बने हुए हैं. जो शहर के प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक धरोहर के रुप में शौर्य का बखान करता हैं. राजाओं के वक्त में यहां पर सैनिकों का पहरा लगता था और इन दरवाजों के बाहर जंगल हुआ करता था. इन दरवाजों के अंदर शहर की की प्रजा रहती थी. इन दरवाजों पर सैनिक लोगों की आवाजाही पर निगरानी रखते थे और रात होने पर सैनिक आवाज लगाते थे और अपनी प्रजा को वापस दरवाजे से अंदर लेकर इन दरवाजों को बंद कर देते थे. यह दरवाजे पहरे के रूप में सैनिकों के साथ-साथ बूंदी की रक्षा भी करते थे. लेकिन इन दरवाजों की कहानी अब इतिहास के पन्नों में खत्म होती जा रही है. क्योंकि रक्षा में काम आने वाले ये दरवाजे अब बदहाली की कगार पर पहुंच चुके हैं. दरवाजों पर आज अतिक्रमण हो चुका है. जगह-जगह से यह दरवाजे अपने अस्तित्व को खो चुके हैं और जर्जर हालत में हो चुके हैं. इन दरवाजों के अंदर से कई रास्ते बूंदी शहर के अंदर जाते हैं लेकिन इन दरवाजों की देखरेख बूंदी का पर्यटन विभाग नहीं कर पा रहा है. नतीजा यह दरवाजे कभी भी बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं और यह दरवाजे कभी भी गिर सकते हैं और हमेशा इन दरवाजों पर हादसों का खतरा मंडराता रहता है.

Bundi historical doors, bundi news
दरवाजे खोते जा रहे अपना अस्तित्व

उजड़ता जा रहा दरवाजों का अस्तित्व

बूंदी शहर में हर इलाके में एक-एक दरवाजा बना हुआ है, जो अपने शौर्य के रूप में जाना जाता है. शहर का लंका गेट, खोजा गेट, चौगान गेट, भैरव दरवाजा, मीरा गेट सहित कई ऐसे दरवाजे हैं जिन में आमजन की आवाजाही लगी रहती है. इन दरवाजों पर किसी समय रंग रोगन चित्रकारी व बड़े-बड़े लकड़ी के विशाल गेट लगे होते थे. लेकिन, इन दरवाजों से धीरे-धीरे चित्रकारी गायब होने लगी, लकड़ी के बड़े दरवाजे गायब होने लगे. नतीजा यह रहा कि अब यह गेट मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं. केवल दरवाजे हैं और इनका अस्तित्व खत्म हो चुका है ना इनमें चित्रकारी बची है और ना ही इनमें कोई लकड़ी के दरवाजे.

Bundi historical doors, bundi news
खोजा गेट की स्थिति दयनीय

पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: विदेशी पावणे संवार रहे ऐतिहासिक धरोहर, चमकने लगी मंडावा की हवेलियां

असामाजिक तत्वों ने पहुंचाया नुकसान

जानकारी के अनुसार 10 साल पूर्व यहां पर पर्यटन विभाग द्वारा इन दरवाजों पर रंग रोगन तथा जीणोद्धार करवाया गया था. लाखों रुपयों की लागत से इन दरवाजों को सौंदर्य के रूप में लाया गया था. वहां पर साइन बोर्ड लगाए गए थे और पर्यटकों के लिए जानकारी वाले बोर्ड को लगाया गया था. लेकिन, देखरेख नहीं होने के चलते यह बोर्ड वहां से हट चुके हैं और केवल दरवाजे ही दरवाजे नजर आते है. कहां कैसे इस दरवाजे का इतिहास था, वह सब बोर्ड असामाजिक तत्वों द्वारा हटा दिए गए हैं या उन्हें तोड़फोड़ कर दिया गया है.

Bundi historical doors, bundi news
ऐतिहासिक दरवाजों से झड़ रहे पत्थर

भारी संख्या में आते हैं पर्यटक, आंखें बंद करके बैठा विभाग

यहां पर देश-विदेश के हजारों की तादाद में पर्यटक आते हैं. बूंदी का पर्यटन विभाग खुद मानता है कि इन दरवाजों को देखकर पर्यटक बहुत अच्छा महसूस करते हैं और बूंदी की इस विरासत को तारीफ करने से नहीं चूकते हैं. लेकिन, फिर भी पर्यटन विभाग आंखें मूंदे बैठा हुआ है और इन दरवाजों का संरक्षण नहीं कर पा रहा है. इन दरवाजों से अतिक्रमण मुक्त नहीं करवा पा रहा है और विरासत को बचाने के लिए कोई खास है कदम नहीं उठाए हैं.

पढ़ें: स्पेशल: अमेरिका और ईरान के बीच बिगड़े रिश्तों का खामियाजा भुगत रहा बूंदी का चावल उद्योग

पर्यटन विभाग के पास बजट का अभाव

पर्यटन विभाग के अधिकारी खुद मानते हैं कि हमारे पास बजट नहीं होने के चलते हम कुछ विकास कार्य नहीं करवा सकते और विकास समिति की बैठक में इन मुद्दों को उठाकर विकास को लेकर बातचीत करने का दावा करता हुआ नजर आता है. लेकिन सवाल यह है कि इन दरवाजों की देखरेख आखिर करेगा कौन ये सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है. यकीनन अगर समय रहते जिम्मेदार अधिकारियों ने इन दरवाजों पर ध्यान नहीं दिया तो वह दिन दूर नहीं जब इन दरवाजों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा और कागज के पन्ने में इतिहास रह जाएगा.

बूंदी. छोटी काशी बूंदी के ऐतिहासिक दरवाजे इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहाते जा रहे हैं. करीब शहर में 1 दर्जन से अधिक दरवाजे ऐतिहासिक दरवाजे हैं, जो पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं और अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं और कुछ दरवाजे तो ऐसे हैं जो हादसों को न्योता दे रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इन दरवाजों की देखरेख करने वाला पर्यटन विभाग बजट के अभाव में इन दरवाजों की देखरेख नहीं कर पा रहा है और यह दरवाजे अपना अस्तित्व खोते जा रहे हैं.

बूंदी के ऐतिहासिक दरवाजे की हालत खराब

बूंदी के ऐतिहासिक दरवाजों की बुरी दुर्दशा

बूंदी शहर में 1 दर्जन से अधिक दरवाजे बने हुए हैं. जो शहर के प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक धरोहर के रुप में शौर्य का बखान करता हैं. राजाओं के वक्त में यहां पर सैनिकों का पहरा लगता था और इन दरवाजों के बाहर जंगल हुआ करता था. इन दरवाजों के अंदर शहर की की प्रजा रहती थी. इन दरवाजों पर सैनिक लोगों की आवाजाही पर निगरानी रखते थे और रात होने पर सैनिक आवाज लगाते थे और अपनी प्रजा को वापस दरवाजे से अंदर लेकर इन दरवाजों को बंद कर देते थे. यह दरवाजे पहरे के रूप में सैनिकों के साथ-साथ बूंदी की रक्षा भी करते थे. लेकिन इन दरवाजों की कहानी अब इतिहास के पन्नों में खत्म होती जा रही है. क्योंकि रक्षा में काम आने वाले ये दरवाजे अब बदहाली की कगार पर पहुंच चुके हैं. दरवाजों पर आज अतिक्रमण हो चुका है. जगह-जगह से यह दरवाजे अपने अस्तित्व को खो चुके हैं और जर्जर हालत में हो चुके हैं. इन दरवाजों के अंदर से कई रास्ते बूंदी शहर के अंदर जाते हैं लेकिन इन दरवाजों की देखरेख बूंदी का पर्यटन विभाग नहीं कर पा रहा है. नतीजा यह दरवाजे कभी भी बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं और यह दरवाजे कभी भी गिर सकते हैं और हमेशा इन दरवाजों पर हादसों का खतरा मंडराता रहता है.

Bundi historical doors, bundi news
दरवाजे खोते जा रहे अपना अस्तित्व

उजड़ता जा रहा दरवाजों का अस्तित्व

बूंदी शहर में हर इलाके में एक-एक दरवाजा बना हुआ है, जो अपने शौर्य के रूप में जाना जाता है. शहर का लंका गेट, खोजा गेट, चौगान गेट, भैरव दरवाजा, मीरा गेट सहित कई ऐसे दरवाजे हैं जिन में आमजन की आवाजाही लगी रहती है. इन दरवाजों पर किसी समय रंग रोगन चित्रकारी व बड़े-बड़े लकड़ी के विशाल गेट लगे होते थे. लेकिन, इन दरवाजों से धीरे-धीरे चित्रकारी गायब होने लगी, लकड़ी के बड़े दरवाजे गायब होने लगे. नतीजा यह रहा कि अब यह गेट मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं. केवल दरवाजे हैं और इनका अस्तित्व खत्म हो चुका है ना इनमें चित्रकारी बची है और ना ही इनमें कोई लकड़ी के दरवाजे.

Bundi historical doors, bundi news
खोजा गेट की स्थिति दयनीय

पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: विदेशी पावणे संवार रहे ऐतिहासिक धरोहर, चमकने लगी मंडावा की हवेलियां

असामाजिक तत्वों ने पहुंचाया नुकसान

जानकारी के अनुसार 10 साल पूर्व यहां पर पर्यटन विभाग द्वारा इन दरवाजों पर रंग रोगन तथा जीणोद्धार करवाया गया था. लाखों रुपयों की लागत से इन दरवाजों को सौंदर्य के रूप में लाया गया था. वहां पर साइन बोर्ड लगाए गए थे और पर्यटकों के लिए जानकारी वाले बोर्ड को लगाया गया था. लेकिन, देखरेख नहीं होने के चलते यह बोर्ड वहां से हट चुके हैं और केवल दरवाजे ही दरवाजे नजर आते है. कहां कैसे इस दरवाजे का इतिहास था, वह सब बोर्ड असामाजिक तत्वों द्वारा हटा दिए गए हैं या उन्हें तोड़फोड़ कर दिया गया है.

Bundi historical doors, bundi news
ऐतिहासिक दरवाजों से झड़ रहे पत्थर

भारी संख्या में आते हैं पर्यटक, आंखें बंद करके बैठा विभाग

यहां पर देश-विदेश के हजारों की तादाद में पर्यटक आते हैं. बूंदी का पर्यटन विभाग खुद मानता है कि इन दरवाजों को देखकर पर्यटक बहुत अच्छा महसूस करते हैं और बूंदी की इस विरासत को तारीफ करने से नहीं चूकते हैं. लेकिन, फिर भी पर्यटन विभाग आंखें मूंदे बैठा हुआ है और इन दरवाजों का संरक्षण नहीं कर पा रहा है. इन दरवाजों से अतिक्रमण मुक्त नहीं करवा पा रहा है और विरासत को बचाने के लिए कोई खास है कदम नहीं उठाए हैं.

पढ़ें: स्पेशल: अमेरिका और ईरान के बीच बिगड़े रिश्तों का खामियाजा भुगत रहा बूंदी का चावल उद्योग

पर्यटन विभाग के पास बजट का अभाव

पर्यटन विभाग के अधिकारी खुद मानते हैं कि हमारे पास बजट नहीं होने के चलते हम कुछ विकास कार्य नहीं करवा सकते और विकास समिति की बैठक में इन मुद्दों को उठाकर विकास को लेकर बातचीत करने का दावा करता हुआ नजर आता है. लेकिन सवाल यह है कि इन दरवाजों की देखरेख आखिर करेगा कौन ये सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है. यकीनन अगर समय रहते जिम्मेदार अधिकारियों ने इन दरवाजों पर ध्यान नहीं दिया तो वह दिन दूर नहीं जब इन दरवाजों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा और कागज के पन्ने में इतिहास रह जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.