ETV Bharat / state

बूंदी: पानी के बिल में जोड़े गए सीवरेज और कचरा कलेक्शन चार्ज, उपभोक्ताओं ने किया विरोध - City Council

बूंदी जिले में हर माह वसूले जा रहे सीवरेज और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन चार्ज को नल के बिल में जुड़ने से जनता सड़कों पर आ गई है. यह चार्ज इसी माह से शहरवासियों से वसूलना शुरू कर दिया गया है. दरअसल, विभाग की ओर से अब 3 माह का एक साथ बिल उपभोक्ताओं को भेजवाया जा रहा है, जोकि उपभोक्ताओं की पानी वाली राशि के बिल से ज्यादा है और इसी का वे विरोध कर रहे है.

बूंदी की खबर, bundi news
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 10:32 PM IST

बूंदी. नगर परिषद और जलदाय विभाग की ओर से आमजन पर एक और भार डाल दिया गया है. अब सीवरेज और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का चार्ज जोड़कर पानी के बिल से यह चार्ज आमजन से वसूला जा रहा है, जिसका विरोध अब विभागों को झेलना पड़ रहा है. लोग इस चार्ज को लेकर विरोध करने लग गए है. सोमवार को बड़ी संख्या में लोग सभापति महावीर मोदी से मिलने पहुंचे और अपनी समस्याओं को बताकर हंगामा करने लगे. जलदाय विभाग की ओर से लगाए गए इस सीवरेज और कचरा कलेक्शन पर लगे चार्ज को लेकर उपभोक्ताओं को बिल तो पहुंच चुके हैं, लेकिन उन्होंने इस प्रक्रिया पर लोगों ने आक्रोश जताया है.

नल के बिल में जोड़े गए सीवरेज और कचरा कलेक्शन चार्ज

बीजेपी के शहर अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि इस तरीके से चार्ज लगाना गलत है और राज्य सरकार से बूंदी की सीवरेज और कचरा गाड़ी के लिए विशेष अनुदान के लिए मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि शहर में सीवरेज की वजह से काफी हालत खराब है तो कचरा गाड़ी भी समय पर नहीं आ रही. ऐसे में जनता किस बात का पैसा दें, उनका कहना है कि अगर सरकार की ओर से जनता के हित में पैसा नहीं लिया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी : पानी के बिल के जरिए वसूला जा रहा है सीवरेज और कचरा संग्रहण का चार्ज

गौरतलब है कि अब सीवरेज चार्ज 33 प्रतिशत आमजन के बिल में जुड़ेगा. वहीं डोर टू डोर का कलेक्शन के रूप में प्रत्येक घर से 50 रुपए वसूले जा रहे ब है. नगर परिषद के जलदाय प्रकोष्ठ की ओर से नल के बिल के साथ इन दोनों चार्ज को वसूलने के लिए बिल जारी कर दिए गए हैं. बिल में सीवरेज चार्ज और कचरा करेक्शन चार्ज के लिए अलग से कॉलम बनाया गया है. अधिकारियों के अनुसार सीवरेज लाइन जहां-जहां बिछाई जा चुकी है, वहां ही चार्ज वसूला जाएगा और जहां कचरा गाड़ी भी जा नहीं पहुंच पा रही है, वहां वैकल्पिक व्यवस्था करवाई जाएगी.

पढ़ें- परकोटे में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था फेल, निगम ने लोगों पर फोड़ा लापरवाही का ठीकरा

जानकारी के अनुसार शहर के उपभोक्ताओं पर लगभग ढ़ाई करोड़ का बकाया है और शहर में लगभग 20 हजार 150 जल उपभोक्ता है. अमृत योजना के तहत शहर में पानी की मीटर भी लगाने हैं. शहर में सीवरेज लाइन बिछाने का काम भी अभी अधूरा है. लाइन बिछाने के साथ ही 7 से 8 हजार घरों में कनेक्शन भी किए जा चुके हैं. वैसे इस काम को दिसंबर माह तक पूरा किया जाना था, लेकिन बिबनवा रोड से गांधीग्राम में मिनी सीवरेज प्लांट का काम अभी पूरा नहीं हुआ है और कई जगह सीवरेज लाइन खुद के पड़ी हुई है, तो आमजन इससे परेशान हैं. वहीं, नगर परिषद के पास डोर टू डोर कचरा करेक्शन के लिए 20 गाड़ियां है जो शहर के सभी एरिया में नहीं जा पा रही है.

जलदाय विभाग के प्रकोष्ठ की ओर से नवंबर माह से लगे इस चार्ज शुल्क को वसूलना था, लेकिन नगर परिषद और जलदाय विभाग ने पिछले 3 माह का चार्ज जोड़कर इस माह में भेज दिया है. उपभोक्ताओं को 600 से लेकर 900 तक का बिल पहुंचा है. यहां पर उपभोक्ताओं को 300 रुपए के आसपास सीवरेज और डोर टू डोर कचरा करेक्शन का चार्ज जोड़ा गया है. जिससे उपभोक्ताओं को काफी झटका लगा है. उन्होंने जलदाय विभाग और नगर परिषद की इस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.

पढ़ें- 'कचरा लाओ-भरपेट खाना खाओ' का मुहिम चला रहा छिंदवाड़ा नगर निगम

सभापति महावीर मोदी ने कहा कि अधिकारियों के अनुसार सीवरेज और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के आदेश सरकार से प्राप्त हुए हैं. सरकार के आदेश के अनुसार ही हमने राशि को चिन्हित किया है और हम हर उपभोक्ता से यह पैसे वसूल नहीं रहे हैं. जहां-जहां सीवरेज और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की गाड़ियां जा रही है, वहां-वहां हम यह राशि का शुल्क लगा रहे हैं. अबकी बार पूर्व के 3 माह का जुड़कर यह पैसा आया है, लेकिन अब हर माह 50 रुपए कचरा और 58 रुपए सीवरेज का चार्ज आएगा, जो सबको देना होगा. लेकिन फिर भी जहां-जहां सीवरेज और पानी समय पर नहीं आ रहा है, वहां चार्ज हटा देंगे और जो बिल अभी आया है, उपभोक्ताओं को वह जमा करवाना पड़ेगा. साथ ही दूसरे बिल में वह राशि कट के आएगी और राशि वापस कर दी जाएगी.

बूंदी. नगर परिषद और जलदाय विभाग की ओर से आमजन पर एक और भार डाल दिया गया है. अब सीवरेज और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का चार्ज जोड़कर पानी के बिल से यह चार्ज आमजन से वसूला जा रहा है, जिसका विरोध अब विभागों को झेलना पड़ रहा है. लोग इस चार्ज को लेकर विरोध करने लग गए है. सोमवार को बड़ी संख्या में लोग सभापति महावीर मोदी से मिलने पहुंचे और अपनी समस्याओं को बताकर हंगामा करने लगे. जलदाय विभाग की ओर से लगाए गए इस सीवरेज और कचरा कलेक्शन पर लगे चार्ज को लेकर उपभोक्ताओं को बिल तो पहुंच चुके हैं, लेकिन उन्होंने इस प्रक्रिया पर लोगों ने आक्रोश जताया है.

नल के बिल में जोड़े गए सीवरेज और कचरा कलेक्शन चार्ज

बीजेपी के शहर अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि इस तरीके से चार्ज लगाना गलत है और राज्य सरकार से बूंदी की सीवरेज और कचरा गाड़ी के लिए विशेष अनुदान के लिए मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि शहर में सीवरेज की वजह से काफी हालत खराब है तो कचरा गाड़ी भी समय पर नहीं आ रही. ऐसे में जनता किस बात का पैसा दें, उनका कहना है कि अगर सरकार की ओर से जनता के हित में पैसा नहीं लिया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी : पानी के बिल के जरिए वसूला जा रहा है सीवरेज और कचरा संग्रहण का चार्ज

गौरतलब है कि अब सीवरेज चार्ज 33 प्रतिशत आमजन के बिल में जुड़ेगा. वहीं डोर टू डोर का कलेक्शन के रूप में प्रत्येक घर से 50 रुपए वसूले जा रहे ब है. नगर परिषद के जलदाय प्रकोष्ठ की ओर से नल के बिल के साथ इन दोनों चार्ज को वसूलने के लिए बिल जारी कर दिए गए हैं. बिल में सीवरेज चार्ज और कचरा करेक्शन चार्ज के लिए अलग से कॉलम बनाया गया है. अधिकारियों के अनुसार सीवरेज लाइन जहां-जहां बिछाई जा चुकी है, वहां ही चार्ज वसूला जाएगा और जहां कचरा गाड़ी भी जा नहीं पहुंच पा रही है, वहां वैकल्पिक व्यवस्था करवाई जाएगी.

पढ़ें- परकोटे में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था फेल, निगम ने लोगों पर फोड़ा लापरवाही का ठीकरा

जानकारी के अनुसार शहर के उपभोक्ताओं पर लगभग ढ़ाई करोड़ का बकाया है और शहर में लगभग 20 हजार 150 जल उपभोक्ता है. अमृत योजना के तहत शहर में पानी की मीटर भी लगाने हैं. शहर में सीवरेज लाइन बिछाने का काम भी अभी अधूरा है. लाइन बिछाने के साथ ही 7 से 8 हजार घरों में कनेक्शन भी किए जा चुके हैं. वैसे इस काम को दिसंबर माह तक पूरा किया जाना था, लेकिन बिबनवा रोड से गांधीग्राम में मिनी सीवरेज प्लांट का काम अभी पूरा नहीं हुआ है और कई जगह सीवरेज लाइन खुद के पड़ी हुई है, तो आमजन इससे परेशान हैं. वहीं, नगर परिषद के पास डोर टू डोर कचरा करेक्शन के लिए 20 गाड़ियां है जो शहर के सभी एरिया में नहीं जा पा रही है.

जलदाय विभाग के प्रकोष्ठ की ओर से नवंबर माह से लगे इस चार्ज शुल्क को वसूलना था, लेकिन नगर परिषद और जलदाय विभाग ने पिछले 3 माह का चार्ज जोड़कर इस माह में भेज दिया है. उपभोक्ताओं को 600 से लेकर 900 तक का बिल पहुंचा है. यहां पर उपभोक्ताओं को 300 रुपए के आसपास सीवरेज और डोर टू डोर कचरा करेक्शन का चार्ज जोड़ा गया है. जिससे उपभोक्ताओं को काफी झटका लगा है. उन्होंने जलदाय विभाग और नगर परिषद की इस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.

पढ़ें- 'कचरा लाओ-भरपेट खाना खाओ' का मुहिम चला रहा छिंदवाड़ा नगर निगम

सभापति महावीर मोदी ने कहा कि अधिकारियों के अनुसार सीवरेज और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के आदेश सरकार से प्राप्त हुए हैं. सरकार के आदेश के अनुसार ही हमने राशि को चिन्हित किया है और हम हर उपभोक्ता से यह पैसे वसूल नहीं रहे हैं. जहां-जहां सीवरेज और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की गाड़ियां जा रही है, वहां-वहां हम यह राशि का शुल्क लगा रहे हैं. अबकी बार पूर्व के 3 माह का जुड़कर यह पैसा आया है, लेकिन अब हर माह 50 रुपए कचरा और 58 रुपए सीवरेज का चार्ज आएगा, जो सबको देना होगा. लेकिन फिर भी जहां-जहां सीवरेज और पानी समय पर नहीं आ रहा है, वहां चार्ज हटा देंगे और जो बिल अभी आया है, उपभोक्ताओं को वह जमा करवाना पड़ेगा. साथ ही दूसरे बिल में वह राशि कट के आएगी और राशि वापस कर दी जाएगी.

Intro:बूंदी में हर माह वसूले जा रहे सीवरेज व डोर टू डोर कचरा कलेक्शन चार्ज को नल के बिल में जुड़ने के मामले में जनता सड़को पर आ गयी है। यह चार्ज इसी माह से शहरवासियों से वसूलना शुरू कर दिया गया है । नल के बिल में 33% राशि में सीवरेज चार्ज के रूप में अलग से लगाई जाएगी यानी दोनों को मिलाकर ₹100 से अधिक है । वही विभाग द्वारा अब 3 माह के एक साथ बिल को उपभोक्ताओं को भिजवाई जा रहा है जोकि उपभोक्ताओं की पानी वाली राशि के बिल से ज्यादा है और उन्होंने इसका विरोध किया है ।




Body:बूंदी । नगर परिषद व जलदाय विभाग द्वारा आमजन पर एक और भार डाल दिया गया है ओर सीवरेज व डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का चार्ज बिल में जोड़कर पानी के बिल से यह चार्ज आमजन से वसूला जा रहा है जिसका विरोध अब विभागों को झेलना पड़ रहा है । लोग इस चार्ज को लेकर विरोध करने लग गए है आज बड़ी संख्या में लोग सभापति महावीर मोदी से मिलने पहुचे ओर अपनी समस्याओं को बताकर हंगामा कर दिया।जलदाय विभाग द्वारा लगाए गए इस सीवरेज व कचरा कलेक्शन पर चार्ज को लेकर उपभोक्ताओं को बिल तो पहुंच चुके हैं लेकिन उन्होंने इस प्रक्रिया पर आक्रोश जताया है । साथ में ही पानी के बिल में जोड़े गए चार्ज को लेकर बीजेपी ने भी आपत्ति जताई है। बीजेपी के शहर अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि इस तरीके से चार्ज लगाना गलत है और राज्य सरकार से बूंदी की सीवरेज और कचरा गाड़ी के लिए विशेष अनुदान की मांग कर रहे हैं । उनका कहना है कि शहर में सीवरेज की वजह से काफी हालत खराब है तो कचरा गाड़ी भी समय पर नहीं आ रही। ऐसे में जनता किस बात का पैसा दे उनका कहना है कि अगर सरकार द्वारा जनता के हित में पैसा नहीं लिया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे ।

गौरतलब है की सीवरेज चार्ज 33% आमजन के बिल में जुड़ेगा तो डोर टू डोर का कलेक्शन के रूप में प्रत्येक घर से ₹50 लिए वसूले जा रहे है । नगर परिषद के जलदाय प्रकोष्ठ की ओर से नल के बिल के साथ इन दोनों चार्ज को वसूलने के लिए बिल जारी कर दिए गए हैं बिल में सीवरेज चार्ज व कचरा करेक्शन चार्ज के लिए अलग से कोल्लम बनाया गया है । हालांकि कचरा कलेक्शन के लिए गाड़ी बहुत से घरों में पहुंच नहीं पा रही है । अधिकारियों के अनुसार सीवरेज लाइन जहां जहां बिछाई जा चुकी है वहां ही चार्ज वसूला जाएगा कचरा गाड़ी भी जा नहीं पहुंच पा रही है वहां वैकल्पिक व्यवस्था करवाई जाएगी । उपभोक्ताओं पर ढाई करोड़ का बकाया है ओर शहर में 20 हजार 150 जल उपभोक्ता है । अमृत योजना के तहत शहर में पानी की मीटर भी लगाने हैं । फिलहाल उपभोक्ताओं को एवरेज बिल ही दिए जा रहे हैं। शहर में सीवरेज लाइन बिछाने का काम भी अभी अधूरा है लाइन बिछाने के साथ ही 7 से 8 हजार घरों में कनेक्शन भी किए जा चुके हैं। वैसे इस काम को दिसंबर माह तक पूरा किया जाना था। बिबनवा रोड से गांधीग्राम में मिनी सीवरेज प्लांट का काम अभी पूरा नहीं हुआ है और कई जगह सीवरेज लाइन खुद के पड़ी हुई है तो आमजन इससे परेशान हैं। नगर परिषद के पास डोर टू डोर कचरा करेक्शन के लिए 20 गाड़ियां है जो शहर के सभी एरिया में नहीं जा पा रही है ।

जलदाय विभाग के प्रकोष्ठ द्वारा नवंबर माह से इस चार्ज लगे शुल्क को वसूलना था लेकिन नगर परिषद व जलदाय विभाग ने पिछले 3 माह का चार्ज जोड़कर इस माह में भेज दिया है किसी उपभोक्ता को 600 ,700, 800, 900 का बिल पहुंचा है । यहां पर उपभोक्ताओं को ₹300 के आसपास सीवरेज तथा डोर टू डोर कचरा करेक्शन का चार्ज जोड़ा गया है। जिससे उपभोक्ताओं को झटका लगा है और उन्होंने जलदाय विभाग और नगर परिषद की इस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं । लोगो ने सभापति को बताया कि नल सप्लाई पहले सही नहीं आती उसके साथ हम से कचरा व सीवरेज का चार्ज वसूला जा रहा है । हमें यह बता दें कि कहां सीवरेज चल रही है और कहां कचरे की सफाई हो रही है । यह व्यवस्था दुरुस्त भी नहीं है ऐसे में फिर भी हम से ऐसा चार्ज वसूला जा रहा है ।




Conclusion:सभापति महावीर मोदी ने कहा कि अधिकारियों ने बताया कि सीवरेज व डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के आदेश सरकार से प्राप्त हुए हैं और सरकार के आदेश अनुसार हमने राशि का चिन्हित किया है और हम हर उपभोक्ता से यह पैसे वसूल नहीं रहे हैं । जहां-जहां सीवरेज व डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की गाड़ियां जा रही है वहां वहां हम यह राशि का शुल्क लगा रहे हैं । पूर्व के 3 माह के जुड़कर यह पैसा आया है लेकिन अब हर माह ₹50 कचरा व ₹58 सीवरेज रिचार्ज आएगा जो सबको देना होगा। लेकीन फिर भी जहां जहां सीवरेज एवं पानी समय पर नही आ रहा है वहां चार्ज हटा देंगे और जो बिल अभी आया है उपभोक्ताओं को वह जमा करवाना पड़ेगा साथ ही दूसरे बिल में वह राशि कट के आएगी और राशि वापस आ जाएगी ।

बाईट- सुरेश अग्रवाल , शहरध्यक्ष ,बीजेपी
बाईट - महावीर मोदी , सभापति ,नगर परिषद ,बूंदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.