बूंदी. देश में कोरोना वायरस को लेकर लगातार सावधानियां बरती जा रही हैं. अब इन सावधानियों में रोडवेज प्रशासन भी शामिल हो हो गया हैं. बूंदी रोडवेज प्रशासन ने भी सभी बसों पर सैनिटाइजर का छिड़काव करना शुरू कर दिया है. साथ में सभी बसों की डिपो के अंदर ही धुलवाई करवाई जा रही है. उनकी साफ-सफाई भी रखी जा रही है.
बूंदी रोडवेज डिपो में 50 से अधिक बसे संचालित होती है. उससे पूर्व बूंदी डिपो में कर्मचारी बसों की सफाई करने में लगे हुए हैं. बसों को सैनिटाइजर का छिड़काव और साफ सफाई करने के बाद ही डिपो से बाहर निकालकर में यात्रियों को बिठाया जा रहा हैं. इसके साथ ही जगह-जगह कर्मचारियों की तरफ से सैनिटाइजर का भी छिड़काव किया गया है. यहीं नहीं बसों में चढ़ने वाले यात्रियों को चालक-परिचालक जागरूक कर रहे हैं और बसों में चढ़ने के दौरान हाथ धोकर ही चढ़ने की अपील की जा रही है.
पढ़ेंः Corona से बचाव के लिए सहकारिता विभाग ने किया ये बदलाव, Biometric सत्यापन नहीं OTP से होगा पंजीयन
रोडवेज प्रबंधक विक्रम सिंह सोलंकी का कहना है कि सरकार की तरफ से रोडवेज प्रशासन के लिए एडवाइजरी जारी की गई है उस एडवाइजरी के तहत रोडवेज प्रशासन पूरी तरह से सावधानियां बरत रहा है. साथ में बूंदी बस स्टैंड पर स्वास्थ्य संबंधित सभी मापदंडों को पूरा किया जा रहा है. आपको बता दें कि बस स्टैंड पर यात्रियों की भरमार लगी रहती है ऐसे में सबसे ज्यादा सावधानी बस स्टैंड पर ही बरती जानी है इसको लेकर रोडवेज सर्तक है.