केशवरायपाटन (बूंदी). विधानसभा क्षेत्र की चारों निकायों में पालिकाध्यक्ष के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किए गए. नगरपालिका चुनाव की गणना के बाद अब पालिकाध्यक्ष पद के लिए जोड़तोड़ शुरू हो गया है. कांग्रेस व भाजपा के पार्षद अज्ञात स्थान पर हैं. वहीं, दूसरी तरफ निर्वाचन विभाग ने पालिकाध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी. लेकिन, निर्धारित समय तक सोमवार को केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र की चारों नगर पालिकाओं में एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ.
नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को दोपहर तीन बजे तक पालिकाध्यक्ष पद के लिए केशवरायपाटन में भाजपा से रामनारायण मेघवाल, कांग्रेस ने निर्दलीय कन्हैयालाल कराड से नामांकन दाखिल करवाकर दांव खेला है. कापरेन में कांग्रेस से हेमराज मेघवाल, भाजपा से गिरिराज खींची, लाखेरी में कांग्रेस से आशा शर्मा, सिम्पी जैन, भाजपा से रेणु हाडा, अर्चना शर्मा व निर्दलीय विजय लक्ष्मी और इंदरगढ़ निकाय में भाजपा से पूरणमल आर्य व कांग्रेस से बाबूलाल बैरवा ने अपने-अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन दाखिल किया.
पढ़ें: झालावाड़ में निकाय चुनाव: पांचों निकायों में अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों ने भरे नामांकन
नामांकन पत्रों की जांच 3 फरवरी बुधवार को होगी, जबकि 4 फरवरी गुरुवार को 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी. चुनाव चिन्हों का आवंटन 4 फरवरी को किया जाएगा. अध्यक्ष के लिए मतदान 7 फरवरी को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी. इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 8 फरवरी को होगा.