बूंदी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बूंदी जिले से शनिवार को दोबारा शुरू होगी. यात्रा में आज का विश्राम दिया गया था. ऐसे में राहुल गांधी 8 दिसंबर को ही रणथंभौर चले गए थे. जहां पर दिल्ली से सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी (Bharat Jodo Yatra from Bundi) भी पहुंची थीं. तीनों ने रणथंभौर मे आज सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया और टाइगर साइटिंग भी की. इसके बाद 10 दिसंबर से यात्रा दोबारा से शुरू होगी. इसकी तैयारियां जिला प्रशासन और पुलिस ने कर ली है.
राहुल गांधी के साथ साथ सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंच सकती हैं. आमतौर पर यात्रा सुबह 6:00 बजे ही शुरू की जाती है, लेकिन कल 94वें दिन 10 दिसंबर को यह यात्रा सुबह 8:00 बजे शुरू होगी. इसका रिवाइज शेड्यूल भी यात्रियों को भेज दिया गया है जिसके अनुसार गुडली चौराहे की जगह अब यात्रा केशोरायपाटन के रिलायंस पेट्रोल पंप से शुरू होगी. इसके आगे के कार्यक्रम पहले जैसे ही रहेंगे.
पढ़ें. Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने मोदी समर्थकों को दिया फ्लाइंग किस
सुबह ही पहुंचेंगे राहुल गांधी और सीएम गहलोत
सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के भी आने के अलर्ट को लेकर पूरी तरह से तैयारियां की गई हैं. सुरक्षा जांच भी दो बार पूरी कर ली गई है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जयपुर से बूंदी पहुंचेंगे. वह सुबह 7:00 बजे जयपुर से रवाना होंगे और 8:00 बजे केशोरायपाटन के नजदीक एक निजी फार्म हाउस पर बने हेलीपैड पर उतरेंगे.
कोटा से दौसा लालसोट मेगा हाईवे रहेगा 4 दिन बंद
राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के चलते अब कोटा को सवाई माधोपुर, दौसा की तरफ जोड़ने वाला मेगा हाईवे 4 दिन तक बंद रहेगा. राहुल गांधी पैदल यात्रा करते हुए इस रूट से ही दौसा लालसोट पहुंचेंगे. 10 दिसंबर को राहुल गांधी की यात्रा केशोरायपाटन स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप से शुरू होकर बाजड़ली कापरेन के पास रुकेगी. इसके बाद 11 दिसंबर को आजाद नगर में रात्रि विश्राम होगा. वहीं 12 दिसंबर को बूंदी जिले के इंदरगढ़ इलाके के बाबई से यात्रा शुरू होगी और सवाई माधोपुर जिले में प्रवेश कर जाएगी जिसके बाद भी मेगा हाईवे पर यह यात्रा चलेगी.