बूंदी. जिले में कोरोना वायरस को लेकर जिला अभिभाषक परिषद से जुड़े सभी वकीलों ने प्रदर्शन किया है. यहां पर बूंदी कोर्ट के दोनों गेटों पर वकीलों ने ताला जड़ दिया और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे.
वकीलों का आरोप था कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं करवाए गए. जिसके चलते जिला अदालत परिसर में आने वाले लोगों से उन्हें संक्रमण का खतरा हो सकता है. जिसको लेकर उन्होंने यह प्रदर्शन किया है.
वहीं प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने अधिवक्ताओं से समझाइश की लेकिन अधिवक्ता नहीं माने और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि पूर्व में जिला प्रशासन के साथ बैठक हुई थी. जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि अदालत परिसर में सभी वकीलों को मास्क उपलब्ध करवाया जाएगा. साथ में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जाएगा. लेकिन अभी तक भी इस प्रकार का कोई कदम स्वास्थ्य विभाग ने नहीं उठाया है.
पढ़ें: Corona से बचाव के लिए सहकारिता विभाग ने किया ये बदलाव, Biometric सत्यापन नहीं OTP से होगा पंजीयन
वहीं अधिवक्ताओं का डेलिगेशन जिला कलेक्टर से मिलने पहुंचा. जहां पर उन्होंने अपनी मांगे जिला कलेक्टर को बताईं हैं. जिला कलेक्टर ने मांगों को संज्ञान में लेकर मास्क और सेनीटाइजर उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद बूंदी अदालत परिसर के दोनों दरवाजों को अधिवक्ताओं ने खोला. मुख्य दरवाजों पर ताला लगने के कारण बूंदी अदालत परिसर में आवाजाही एक से डेढ़ घंटे तक बंद रही. जिसके चलते आम जनों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कुछ लोग अदालत परिसर की दीवार फांद कर अदालत परिसर में भी घुस गए.