ETV Bharat / state

बूंदी: पायल रोहतगी को जेल में 5 महिला कैदियों के साथ बितानी होगी रात, कोर्ट में कल फिर होगी जमानत अर्जी पर सुनवाई

अभिनेत्री पायल रोहतगी को सोमवार की रात बूंदी के तालाब गांव में स्थित जेल में पांच अन्य महिला कैदियों के साथ गुजारनी पड़ेगी. जिसके बाद मंगलवार को रोहतगी के वकील की ओर से फिर से बूंदी कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई जाएगी. वहीं, जेल प्रभारी ने बताया कि पायल को लेकर कोई खासी व्यवस्था नहीं की गई है. उन्हें सामान्य कैदी की तरह ही सुविधाएं दी जा रही हैं.

पायल रोहतगी को जेल,  Payal Rohatgi in jai
जेल पहुंची पायल रोहतगी
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 7:08 PM IST

बूंदी. अभिनेत्री पायल रोहतगी को एसीजीएम कोर्ट ने 9 दिन की जेल भेज दिया है. जिसके बाद अब पायल रोहतगी को बूंदी जेल में 9 रात गुजारनी पड़ा सकती है. वहीं, अभिनेत्री के वकील ने मंगलवार को फिर से जमानत अर्जी दाखिल करने की पूरी तैयारी कर ली है. जिसके बाद मंगलवार को पायल रोहतगी के मामले में बूंदी के कोर्ट में सुनवाई होगी.

पांच महिलाओं के साथ सामान्य महिला कैदी वार्ड में रात गुजारेंगी पायल रोहतगी

बूंदी कोर्ट के अभिनेत्री को 9 दिन की न्यायिक हिरासत में लेने के आदेश के बाद पुलिस ने उन्हें शहर से 10 किलोमीटर दूर बूंदी तालाब गांव में स्थित जिला कारागृह में लाया. जहां पायल का सबसे पहले मेडिकल चेकअप किया गया और उसके बाद सामान्य कैदी की तरह रजिस्टर में नाम और हस्ताक्षर कराए गए.

पढ़ें- जेल भेजी गईं पायल रोहतगी, नेहरू पर बनाया था विवादित वीडियो

जिसके बाद पायल रोहतगी को सामान्य महिला कैदी वार्ड में भेजा दिया गया. जानकारी के अनुसार कैदी वार्ड में जाकर पायल रोहतगी कुर्सी पर बैठ गईं. वहीं, इस महिला सामान्य कैदी वार्ड में जेल प्रबंधक की ओर से एक टीवी और न्यूज पेपर की व्यवस्था करवाई गई है. जेल प्रशासन का कहना है कि पायल रोहतगी हमारे लिए एक सामान्य कैदी है और उसे सामान्य तरीके से ही हम व्यवस्था दे रहे हैं, कोई नई सुविधा नहीं है.

जेल प्रभारी लोकाज्जवल ने बताया कि पायल रोहतगी ने सुबह से खाना नहीं खाया है. जेल में सुबह-शाम ही खाना मिलता है और उनके जेल में आने तक सुबह का खाना वितरित हो चुका था. वहीं, अब अभिनेत्री शाम का खाना लेंगी या नहीं यह अभी नहीं बता सकते. जेल प्रभारी के अनुसार पायल के पति की ओर से उनके अतिरिक्त कपड़े भी जेल प्रबंधन को उपलब्ध करवाए गए हैं. फिलहाल, अभिनेत्री पायल रोहतगी एक सामान्य दिनचर्या जेल में बिता रही हैं.

बता दें कि पायल रोहतगी के साथ पांच अन्य मामलों में सजा काट रही विचाराधीन महिला कैदी भी है. जिनके साथ ही अभिनेत्री की महिला कैदी वार्ड में रात गुजारेगी. बूंदी जेल में इन महिला कैदियों के लिए अलग से कैंटीन भी लगाई गई है, जहां पर पायल रोहतगी आराम से जाकर कुछ भी खा सकती है.

बूंदी. अभिनेत्री पायल रोहतगी को एसीजीएम कोर्ट ने 9 दिन की जेल भेज दिया है. जिसके बाद अब पायल रोहतगी को बूंदी जेल में 9 रात गुजारनी पड़ा सकती है. वहीं, अभिनेत्री के वकील ने मंगलवार को फिर से जमानत अर्जी दाखिल करने की पूरी तैयारी कर ली है. जिसके बाद मंगलवार को पायल रोहतगी के मामले में बूंदी के कोर्ट में सुनवाई होगी.

पांच महिलाओं के साथ सामान्य महिला कैदी वार्ड में रात गुजारेंगी पायल रोहतगी

बूंदी कोर्ट के अभिनेत्री को 9 दिन की न्यायिक हिरासत में लेने के आदेश के बाद पुलिस ने उन्हें शहर से 10 किलोमीटर दूर बूंदी तालाब गांव में स्थित जिला कारागृह में लाया. जहां पायल का सबसे पहले मेडिकल चेकअप किया गया और उसके बाद सामान्य कैदी की तरह रजिस्टर में नाम और हस्ताक्षर कराए गए.

पढ़ें- जेल भेजी गईं पायल रोहतगी, नेहरू पर बनाया था विवादित वीडियो

जिसके बाद पायल रोहतगी को सामान्य महिला कैदी वार्ड में भेजा दिया गया. जानकारी के अनुसार कैदी वार्ड में जाकर पायल रोहतगी कुर्सी पर बैठ गईं. वहीं, इस महिला सामान्य कैदी वार्ड में जेल प्रबंधक की ओर से एक टीवी और न्यूज पेपर की व्यवस्था करवाई गई है. जेल प्रशासन का कहना है कि पायल रोहतगी हमारे लिए एक सामान्य कैदी है और उसे सामान्य तरीके से ही हम व्यवस्था दे रहे हैं, कोई नई सुविधा नहीं है.

जेल प्रभारी लोकाज्जवल ने बताया कि पायल रोहतगी ने सुबह से खाना नहीं खाया है. जेल में सुबह-शाम ही खाना मिलता है और उनके जेल में आने तक सुबह का खाना वितरित हो चुका था. वहीं, अब अभिनेत्री शाम का खाना लेंगी या नहीं यह अभी नहीं बता सकते. जेल प्रभारी के अनुसार पायल के पति की ओर से उनके अतिरिक्त कपड़े भी जेल प्रबंधन को उपलब्ध करवाए गए हैं. फिलहाल, अभिनेत्री पायल रोहतगी एक सामान्य दिनचर्या जेल में बिता रही हैं.

बता दें कि पायल रोहतगी के साथ पांच अन्य मामलों में सजा काट रही विचाराधीन महिला कैदी भी है. जिनके साथ ही अभिनेत्री की महिला कैदी वार्ड में रात गुजारेगी. बूंदी जेल में इन महिला कैदियों के लिए अलग से कैंटीन भी लगाई गई है, जहां पर पायल रोहतगी आराम से जाकर कुछ भी खा सकती है.

Intro:अभिनेत्री पायल रोहतगी को आज की रात बूंदी के तालाब गांव में स्थित जेल में ही गुजारनी पड़ेगी । कल पायल रोहतगी के वकील द्वारा बूंदी के कोर्ट में फिर से जमानत अर्जी लगाई जाएगी उसके बाद फैसला कोर्ट पर सुरक्षित होगा । यहां पर पायल रोहतगी को पांच महिला कैदी के बीच रात गुजारनी पड़ेगी और सामान्य कैदी की तरह उन्हें रहना पड़ेगा। जेल प्रभारी का कहना है कि पायल रोहतगी को लेकर कोई खासी व्यवस्था नहीं की गई है और हम सामान्य कैदी की तरह ही उन्हें सुविधाएं दे रहे हैं ।


Body:बूंदी में पायल रोहतगी को एसीजीएम कोर्ट ने 9 दिन की जेल भेज दिया है । यहां पर पायल रोहतगी को बूंदी जेल में 9 राते भी गुजारनी पड़ सकती है । अभिनेत्री पायल रोहतगी के वकील ने कल फिर से जमानत अर्जी दाखिल करने की पूरी तैयारी कर ली है और फिर कल पायल रोहतगी के मामले में बूंदी के कोर्ट में सुनवाई होगी जहां पर कोर्ट पायल रोहतगी की जमानत अर्जी मंजूर करता है या नहीं यह देखना होगा । यहां बूंदी कोर्ट से जैसे ही कोर्ट ने 9 दिन के न्यायिक हिरासत में लेने के आदेश किए तो सीधा बूंदी पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच शहर से 10 किलोमीटर दूर बूंदी तालाब गांव में स्थित जिला कारागृह में पायल रोहतगी को लाया गया जहां पर पायल का सबसे पहले मेडिकल चेकअप किया गया उसके बाद सामान्य कैदी की तरह उनका रजिस्टर में नाम व हस्ताक्षर कराए गए । उसके बाद पायल रोहतगी को सामान्य महिला कैदी वार्ड में भेजा गया जहां पर पायल रोहतगी कुर्सी पर जाकर बैठ गई । इस महिला सामान्य कैदी वार्ड में जेल प्रबंधक की ओर से एक टीवी व न्यूज़पेपर की व्यवस्था करवाई गई है और कोई खास व्यवस्था पायल रोहतगी के लिए नहीं की गई है । जेल प्रशासन का कहना है कि पायल रोहतगी हमारे लिए एक सामान्य कैदी है और उसे सामान्य तरीके से ही हम व्यवस्था दे रहे हैं कोई नई सुविधा नहीं है । जेल प्रभारी लोकाज्जल ने बताया कि पायल रोहतगी ने सुबह से खाना नहीं खाया है जेल में सुबह-शाम ही खाना मिलता है और उनके जेल में आने तक सुबह का खाना वितरित हो चुका था और शाम का खाना पायल लेगी या नही यह बता नहीं सकते। उनके पति द्वारा उनके अतिरिक्त कपड़े भी जेल प्रबंधन को उपलब्ध करवाए गए हैं जहां वह एक सामान्य दिनचर्या जेल में बिता रही है । अभिनेत्री पायल रोहतगी के साथ पांच अन्य मामलों में सजा काट रही विचाराधीन महिला कैदी भी है वह भी पायल रोहतगी के साथ अपनी रात गुजारेगी बूंदी जेल में इन महिलाओं केदी के लिए अलग से कैंटीन भी लगाई गई है जहां पर पायल रोहतगी आराम से जाकर कुछ भी खा सकती है ।


Conclusion:यहां फिर पायल रोहतगी के वकील द्वारा कल बूंदी के कोर्ट में जमानत याचिका लगाई जाएगी जिस पर बूंदी के कोर्ट में सुनवाई होगी यहां देखना होगा कि क्या फिर कोर्ट पायल रोहतगी की जमानत ले पाता है या नहीं । अगर जमानत अर्जी फिर खारिज हुई तो पायल रोहतगी को बूंदी के जेल में दूसरी रात भी गुजारनी पड़ सकती है फिर यहां पर राजस्थान हाइकोर्ट में ही पायल रोहतगी की जमानत होगी ।

बाईट - लोकज्जवल सिंह , जेल प्रभारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.