बूंदी. जिले के डाबी हाईवे पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में एक पुलिस जवान की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर डाबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कांस्टेबल के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
जानकारी के अनुसार तालेड़ा इलाके से बाइक में सवार होकर कांस्टेबल देवराज गुर्जर डाबी थाने में अपनी ड्यूटी देने के लिए जा रहे थे, तभी डाबी हाईवे पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रोले ने उसे कुचल दिया. इस हादसे में कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया.
पढ़ें- दौसाः बिजली का तार गले में फंसने से युवक की मौत, मुआवजे की मांग पर परिजनों ने घंटो किया हंगामा
घटना की सूचना मिलने पर हाईवे पेट्रोलिंग की एंबुलेंस और डाबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. डाबी थाना पुलिस ने ट्रोले को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि कांस्टेबल देवराज गुर्जर को बूंदी पुलिस में व्यवहार और मिलनसार के रूप में जाना जाता था. मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद तालेड़ा थाना इलाके में अंतिम संस्कार कर दिया गया है.