बूंदी. जिले की लाखेरी थाना पुलिस ने 13 नवंबर को उतराणा पंचायत के गांव में युवक पर हुए जानलेवा हमला और जिंदा जलाने की कोशिश के मामले में कार्रवाई की है. पुलिस ने रविवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक जय यादव ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की थी. टीम ने विभिन्न जगहों पर दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया है.
उप निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि उनके नेतृत्व में टीम गठित की गई थी, जिसके बाद आरोपियों को तलाश की गई. इसके लिए बून्दी, कोटा और बांरा में विभिन्न स्थानों पर दबिश भी दी गई. पुलिस ने मामले में चार आरोपी प्रेमशंकर पुत्र रतनलाल उम्र 42 साल, राजेश उर्फ कालू पुत्र रतनलाल उम्र 25, रतनलाल पुत्र हीरालाल उम्र 70 साल और कर्मजीत पुत्र रतनलाल उम्र 23 साल निवासी सुभाषनगर (गणेशपुरा) लाखेरी को गिरफ्तार किया है.
यह था पूरा मामला : 13 नवम्बर को फरियादी घनश्याम ने लिखित रिपोर्ट पेश की थी कि आरोपी प्रेमशंकर, ओमप्रकाश, प्रेमशंकर का साला महावीर, पाराश, प्रेमशंकर की पत्नी, सासु और 3 अन्य व्यक्ति 3 मोटरसाइकिल और 1 ट्रैक्टर लेकर उसके पास आए. उससे बिना किसी चर्चा के ही आरोपी प्रेमशंकर ने कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया. साथ ही एक अन्य आरोपी ओमप्रकाश ने लौहे के पाइप से हमला किया. उसने बताया कि आरोपी पाराश के पास पेट्रोल की 5 लीटर वाली पीपी थी. घनश्याम के साथ सभी ने पाइप, कुल्हाड़ी और धारदार हथियारों से हमला करते हुए पेट्रोल डाल कर उसे जलाने का प्रयास किया. इस बीच अन्य आरोपी और महावीर ने लकड़ियों व डंडों से उसके साथ मारपीट भी की. यही नहीं, उन्होंने उसकी गाड़ी और मोबाइल भी तोड़ दिया. आरोपी उसके 2,70,000 रुपये और डेबिड-क्रेडिट कार्ड भी साथ ले गए.
पढ़ें : ज्वेलर साहिल हत्याकांड का सातवां आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैरों में लगी गोली
इस घटना के बाद प्रकरण दर्ज कर राजेन्द्र सिह सउनि को अनुसंधान अधिकारी नियुक्त किया गया. इसके बाद थाना अधिकारी महेश कुमार के नेतृत्व में एएसआई राजेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल सुरेश, हरिराम, देवलाल, धर्मेन्द्र थाना लाखेरी की टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. इस बीच तीन जिलों के विभिन्न स्थानों पर दबिश भी दी गई. बाद में शंकर, राजेश उर्फ कालू, रतनलाल और कर्मजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.