ETV Bharat / state

पायल रोहतगी ने कोई अपराध नहीं किया है : मंगेतर - पायल की जमानत अर्जी

स्वतंत्रता सेनानी और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के पिता मोतीलाल नेहरू को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के आरोप में गिरफ्तार फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी के मंगेतर मंगलवार के दिन बूंदी कोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने पायल का बचाव करते हुए अपना पक्ष रखा.

Payal rohatgi bail plea, पायल की जमानत अर्जी
Payal Rohatgi fiance sangram singh
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 4:44 PM IST

बूंदी. नेहरू-गांधी परिवार पर सोशल मीडिया के जरिए अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी की जमानत अर्जी पर बूंदी कोर्ट में सुनवाई जारी है. इस दौरान मंगलवार के दिन पायल के मंगेतर संग्राम सिंह भी कोर्ट पहुंचे.

पायल रोहतगी के मंगेतर संग्राम सिंह पहुंचे बूंदी कोर्ट, बचाव में कहा- वीडियो बनाना गलत लेकिन अपारध नहीं

मीडिया से बातचीत में संग्राम सिंह ने कहा कि वीडियो बनाना गलत है लेकिन कोई अपराध तो नहीं. जिसको लेकर राजस्थान पुलिस पायल को गुजरात से गिरफ्तार कर लाई है. संग्राम सिंह ने कहा कि मैं भी दिल्ली पुलिस में रहा हूं... मैं नहीं मानता कि पायल ने कोई अपराध किया है.

पढ़ेंः पायल रोहतगी की गिरफ्तारी को गलत बताने वाले ट्वीट पर गहलोत ने कसा तंज, कहा- थरूर तो थरूर हैं

वहीं पायल रोहतगी के समर्थन में अहमदाबाद से बूंदी पहुंचे नेता उपदेश राणा ने संग्राम सिंह से वार्ता की. उपदेश राणा ने कहा कि पायल रोहतगी पर इस तरीके से कार्रवाई करना गलत है. देशभर में कई जगहों पर ऐसे बयान दिए जाते हैं आज दिन तक तो उन पर ऐसी कार्यवाही नहीं हुई. पायल बॉलीवुड को जागृत करने का काम कर रही है.

पढ़ेंः बूंदी: पायल रोहतगी को जेल में 5 महिला कैदियों के साथ बितानी होगी रात, कोर्ट में कल फिर होगी जमानत अर्जी पर सुनवाई

गौरतलब है कि अभिनेत्री पायल रोहतगी को सोमवार के दिन बूंदी की एसीजेएम कोर्ट द्वारा 8 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. इस पर उनके वकीलों ने कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी जिस पर मंगलवार के दिन सुनवाई हुई.

बूंदी. नेहरू-गांधी परिवार पर सोशल मीडिया के जरिए अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी की जमानत अर्जी पर बूंदी कोर्ट में सुनवाई जारी है. इस दौरान मंगलवार के दिन पायल के मंगेतर संग्राम सिंह भी कोर्ट पहुंचे.

पायल रोहतगी के मंगेतर संग्राम सिंह पहुंचे बूंदी कोर्ट, बचाव में कहा- वीडियो बनाना गलत लेकिन अपारध नहीं

मीडिया से बातचीत में संग्राम सिंह ने कहा कि वीडियो बनाना गलत है लेकिन कोई अपराध तो नहीं. जिसको लेकर राजस्थान पुलिस पायल को गुजरात से गिरफ्तार कर लाई है. संग्राम सिंह ने कहा कि मैं भी दिल्ली पुलिस में रहा हूं... मैं नहीं मानता कि पायल ने कोई अपराध किया है.

पढ़ेंः पायल रोहतगी की गिरफ्तारी को गलत बताने वाले ट्वीट पर गहलोत ने कसा तंज, कहा- थरूर तो थरूर हैं

वहीं पायल रोहतगी के समर्थन में अहमदाबाद से बूंदी पहुंचे नेता उपदेश राणा ने संग्राम सिंह से वार्ता की. उपदेश राणा ने कहा कि पायल रोहतगी पर इस तरीके से कार्रवाई करना गलत है. देशभर में कई जगहों पर ऐसे बयान दिए जाते हैं आज दिन तक तो उन पर ऐसी कार्यवाही नहीं हुई. पायल बॉलीवुड को जागृत करने का काम कर रही है.

पढ़ेंः बूंदी: पायल रोहतगी को जेल में 5 महिला कैदियों के साथ बितानी होगी रात, कोर्ट में कल फिर होगी जमानत अर्जी पर सुनवाई

गौरतलब है कि अभिनेत्री पायल रोहतगी को सोमवार के दिन बूंदी की एसीजेएम कोर्ट द्वारा 8 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. इस पर उनके वकीलों ने कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी जिस पर मंगलवार के दिन सुनवाई हुई.

Intro:फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी के मामले को लेकर बूंदी के कोर्ट में पायल रोहतगी की सुनवाई जारी है। यहां पर पायल रोहतगी की जमानत याचिका पर बूंदी के अपर जिला सेशन न्यायालय में सुनवाई जारी है। पायल रोहतगी के वकील भूपेंद्र सहाय सक्सेना एवं गुजरात से आए वकील अमरीश शर्मा एवं पायल के मंगेतर संग्राम सिंह कोर्ट में मौजूद हैं और पायल की और पक्ष रख रहे हैं। यहां पर मंगेतर संग्राम सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वीडियो बनाना गलत है लेकिन कोई अपराध है ही नहीं तो गुजरात से इस तरीके से पुलिस द्वारा पायल को गिरफ्तार करना गलत है मैं भी दिल्ली पुलिस में रहा हूं मैं नहीं मानता कि उन्होंने अपराध किया है । साथ ही पायल के समर्थन में अहमदाबाद से हिंदू नेता उपदेश राणा भी बूंदी पहुंचे हैं और उन्होंने पायल रोहतगी उसके पति से वार्ता की है । इस दौरान उन्होंने कहा है कि पायल रोहतगी पर इस तरीके से कार्यवाही करना गलत है देश के विभिन्न जगहों पर ऐसे बयान दिए जाते हैं आज दिन तक तो उन पर ऐसी कार्यवाही नहीं हुई पायल बॉलीवुड को जागृत करने का काम कर रही है ।


Body:बूंदी में अभिनेत्री पायल रोहतगी को कल एसीजेएम कोर्ट द्वारा 8 दिन की जेल भेज दिया था। इस पर बूंदी में आज पायल रोहतगी की वकील द्वारा जमानत अर्जी अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश में लगाई थी इस पर बूंदी के कोर्ट में पायल रोहतगी की सुनवाई हुई । सुनवाई में पायल रोहतगी के वकील भूपेंद्र सक्सेना एवं गुजरात से आए पायल रोहतगी के वकील अमरीश शर्मा मंगेतर संग्रामसिंह सुनवाई में मौजूद हैं और कोर्ट में दोनों पक्षों की ओर से दलील दी जा रही है वहीं पुलिस की ओर से लोक अभियोजक योगेश यादव तथा कांग्रेस की ओर से वकील दिनेश पारीक अपनी दलीलें कोर्ट में पेश कर रहे हैं । कोर्ट द्वारा शुरू से लेकर अब तक इस मामले को सुनवाई में सुना जा रहा है वहीं कोर्ट द्वारा पायल रोहतगी के बयान का पेनड्राइव भी वकील द्वारा पेश किया गया है अब कोर्ट पर निर्भर है कि कोर्ट पायल रोहतगी की जमानत लेता है या नहीं । अगर जमानत अर्जी खारिज हुई तो अब राजस्थान हाई कोर्ट में ही जमानत अर्जी पायल रोहतगी के वकील द्वारा लगाई जाएगी । उधर पायल रोहतगी के मंगेतर संग्राम सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं भी दिल्ली पुलिस में रहा हूं और माना कि वीडियो बनाना गलत है लेकिन वीडियो को भी गूगल के माध्यम से बनाया गया है बोला गया है । मेरा मानना है कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है देश में अगर कोई डेमोक्रेसी है तो वह भारत में है और उसी भारत में इस तरीके की कार्यवाही हो रही है तो उन्होंने सवाल उठाए कि कहां की ड्रीमो कैसी है । उन्होंने कहा कि सरकारों को तय करना चाहिए कि जो वीआईपी व सेलिब्रिटी को फ्रीडम स्पीच के लिए कुछ ऐसा करना चाहिए ताकि उन्हें आजादी से वह बोल सकें। साथ ही संग्राम सिंह ने कहा है कि न्यायपालिका किसी तरीके से दबाव में आकर काम नहीं करें । संग्राम सिंह ने कहा कि मेरी आज सुबह पायल रोहतगी से मुलाकात हुई है वह एक इंजीनियर है और इस कार्रवाई से वह सुन है । उन्हें विश्वास है कि जल्द उन्हें न्याय मिलेगा ।


Conclusion:पायल रोहतगी की जैसे ही जेल की सूचना मिली तो उनके समर्थक के रूप में जाने जाते हिंदू नेता उपदेश राणा भी बूंदी पहुंचे और उन्होंने पायल के मंगेतर संग्राम सिंह से मुलाकात की । इस दौरान उन्होंने कहा कि पायल रोहतगी की गिरफ्तारी बहुत ही गलत हुई है हम न्यायपालिका पर विश्वास कर रहे हैं कि वह जल्द ही हमें न्याय दिलाएंगे । उन्होंने कहा कि पायल रोहतगी बॉलीवुड में समय-समय पर जागृत करने का काम कर रही है और जागृत कर रही है इस तरीके से उन्हें एक वीडियो के माध्यम से गुजरात से बूंदी लाया गया और वह भी गिरफ्तार करके वह बहुत गलत है। साथ में उन्होंने कहा कि देश में इस तरीके से तरह तरह के लोग नारेबाजी करते हैं और हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाते हैं लेकिन उन पर तो कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही हम न्यायपालिका से मांग कर रहे हैं कि वह हमारी मांग को सुने और उचित न्याय हमें दिलाएं ।

बाईट - संग्राम सिंह ,मंगेतर पायल
बाईट - उपदेश राणा , हिन्दू नेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.