बूंदी. पंचायत राज के पहले चरण में बूंदी के केशोरायपाटन पंचायत समिति में चुनाव होने हैं, जिसको लेकर बूंदी प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. केशोरायपाटन पंचायत समिति की 46 ग्राम पंचायतों के 418 उम्मीदवार और 1003 वार्ड पंचों के लिए शुक्रवार सुबह 8 बजे से मतदान होंगे.उसी के अगले दिन उनकी मतगणना होगी और उपसरपंच के लिए मतदान होगा.
इस पूरी प्रक्रिया को कराने के लिए बूंदी के हायर सेकेंडरी प्रांगण से मतदान दल की रवानगी हुई. यहां से सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देकर प्रशासन की निगरानी में रवाना किया गया.
पढ़ें. बूंदीः पंचायत राज अधिकारियों की बैठक, 30 जनवरी तक सभी कार्य पूर्ण करवाने के मिले आदेश
केशोरायपाटन पंचायत समिति में चुनाव प्रक्रिया पूरी कराने के लिए 185 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां 385 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इन सभी की मॉनिटरिंग करने के लिए 22 जोनल मजिस्ट्रेट और 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. जो ईवीएम और रिजर्व ईवीएम की निगरानी रखेंगे, वहां आने वाली समस्याओं के सुधार के लिए जिला प्रशासन ने उन्हें आदेश दिए हैं.
यही नहीं इन 185 बूथों में चार ऐसी ग्राम पंचायत जहां पर एक से अधिक बैलेट यूनिट लगाई गई है, यानि इन ग्राम पंचायतों में दो-दो बैलेट यूनिट लगेगी.
बूंदी जिले में पंच और सरपंच के चुनाव में पहली बार मतदाताओं के सामने नोटा के चुनाव का विकल्प रहेगा. यदि कोई भी प्रत्याशी मतदाता की पसंद का नहीं है तो सबसे पहले नोटा का बटन दिया जाएगा. इसी प्रकार वार्ड पंच के निर्वाचन प्रक्रिया में सबसे नीचे नोटा का विकल्प रहेगा.