बूंदी. जिले में पंचायत राज चुनाव के तीसरे चरण में जिले की बूंदी तालेड़ा पंचायत समिति में 63 ग्राम पंचायतों के शांतिपूर्वक चुनाव तो संपन्न हो गए. लेकिन, इसी दौरान क्षेत्र की देलून्दा ग्राम पंचायत ऐसी थी, जहां पर परिणाम के दौरान अचानक ईवीएम की कंट्रोल यूनिट खराब हो गई. जिससे देर रात्रि तक इंजीनियरों ने भी ठीक किया, लेकिन वह सही नहीं हो सकी.
ऐसे में प्रशासन ने परिणामों को रोक दिया. बाद में हैदराबाद से टीम बूंदी पहुंची, जहां टीम ने ईवीएम के डाटा को रिकवर करने की कोशिश की. लेकिन, ईवीएम दुरुस्त नहीं हो सकी और उसका पूरा डाटा डिलीट हो गया. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग को प्रशासन ने रिपोर्ट भिजवाई की तालेड़ा पंचायत समिति की देलून्दा ग्राम पंचायत के बूथ पर ईवीएम मशीन का डाटा डिलीट हो गया है, ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने आदेश देते हुए फिर से उस बूथ पर पुनः मतदान करवाने का निर्णय लिया है.
पढ़ेंः करौलीः 5वां विशाल दिव्यांगजन निशुल्क सहायता शिविर के पोस्टर का जिला कलेक्टर ने किया विमोचन
यहां पर राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि देलून्दा के मतदान बूथ संख्या 93 और वार्ड संख्या 7, 8, 9 पर सरपंच पद की मतगणना के दौरान कंट्रोल यूनिट में आई तकनीकी खराबी के कारण मतगणना परिणाम प्राप्त नहीं होने से अब उक्त बूथ पर 2 फरवरी को पुनर्मतदान होगा.
राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार मतदान केंद्र संख्या 93 ग्राम पंचायत डेलून्दा के 29 जनवरी को हुए मतदान को शून्य घोषित किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी रुकमणी रियार ने बताया कि देलून्दा ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 93 वार्ड संख्या 7, 8, 9 पर सरपंच पद हेतु पुनः मतदान 2 फरवरी 2020 रविवार को प्रात 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. मतदान के तत्काल बाद मतगणना होगी.
पढ़ेंः करौलीः भगवान जगदीश मेले का आयोजन, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने की शिरकत
मतदान दल 1 फरवरी शनिवार को रवाना होंगे. और उपसरपंच का निर्वाचन 3 फरवरी को होगा. जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दल गठन और मतपत्रों आवश्यक सामग्री, वाहन व्यवस्था, वीडियोग्राफी और अन्य मतदान संबंधित व्यवस्थाओं के लिए संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश और व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि देलून्दा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए 3 महिलाओं के बीच कड़ा मुकाबला है. इनमें कमलेश मीणा, पूजा मीणा और रामकन्या मीणा शामिल है.