ETV Bharat / state

बूंदीः ईवीएम मशीन में आई खराबी से 2 फरवरी को देलूंदा पंचायत समिति में फिर होंगे पंचायत चुनाव - bundi news

बूंदी में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत बूंदी जिले के तालेड़ा पंचायत समिति की देलूंदा पंचायत समिति में परिणाम के दौरान ईवीएम मशीन में अचानक खराबी आने के बाद नतीजों की घोषणा नहीं हो सकी थी.  ऐसे में राज्य राज्य निर्वाचन आयोग ने फिर से इस बूथ पर चुनाव करवाने का निर्णय लिया है. यहां पर 2 फरवरी को बूथ 93 पर चुनाव होंगे.

bundi news, बूंदी न्यूज
बूंदी के देलूंदा ग्राम पंचायत की बूथ पर फिर से होगा मतदान
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 7:33 PM IST

बूंदी. जिले में पंचायत राज चुनाव के तीसरे चरण में जिले की बूंदी तालेड़ा पंचायत समिति में 63 ग्राम पंचायतों के शांतिपूर्वक चुनाव तो संपन्न हो गए. लेकिन, इसी दौरान क्षेत्र की देलून्दा ग्राम पंचायत ऐसी थी, जहां पर परिणाम के दौरान अचानक ईवीएम की कंट्रोल यूनिट खराब हो गई. जिससे देर रात्रि तक इंजीनियरों ने भी ठीक किया, लेकिन वह सही नहीं हो सकी.

बूंदी के देलूंदा ग्राम पंचायत की बूथ पर फिर से होगा मतदान

ऐसे में प्रशासन ने परिणामों को रोक दिया. बाद में हैदराबाद से टीम बूंदी पहुंची, जहां टीम ने ईवीएम के डाटा को रिकवर करने की कोशिश की. लेकिन, ईवीएम दुरुस्त नहीं हो सकी और उसका पूरा डाटा डिलीट हो गया. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग को प्रशासन ने रिपोर्ट भिजवाई की तालेड़ा पंचायत समिति की देलून्दा ग्राम पंचायत के बूथ पर ईवीएम मशीन का डाटा डिलीट हो गया है, ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने आदेश देते हुए फिर से उस बूथ पर पुनः मतदान करवाने का निर्णय लिया है.

पढ़ेंः करौलीः 5वां विशाल दिव्यांगजन निशुल्क सहायता शिविर के पोस्टर का जिला कलेक्टर ने किया विमोचन

यहां पर राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि देलून्दा के मतदान बूथ संख्या 93 और वार्ड संख्या 7, 8, 9 पर सरपंच पद की मतगणना के दौरान कंट्रोल यूनिट में आई तकनीकी खराबी के कारण मतगणना परिणाम प्राप्त नहीं होने से अब उक्त बूथ पर 2 फरवरी को पुनर्मतदान होगा.

राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार मतदान केंद्र संख्या 93 ग्राम पंचायत डेलून्दा के 29 जनवरी को हुए मतदान को शून्य घोषित किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी रुकमणी रियार ने बताया कि देलून्दा ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 93 वार्ड संख्या 7, 8, 9 पर सरपंच पद हेतु पुनः मतदान 2 फरवरी 2020 रविवार को प्रात 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. मतदान के तत्काल बाद मतगणना होगी.

पढ़ेंः करौलीः भगवान जगदीश मेले का आयोजन, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने की शिरकत

मतदान दल 1 फरवरी शनिवार को रवाना होंगे. और उपसरपंच का निर्वाचन 3 फरवरी को होगा. जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दल गठन और मतपत्रों आवश्यक सामग्री, वाहन व्यवस्था, वीडियोग्राफी और अन्य मतदान संबंधित व्यवस्थाओं के लिए संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश और व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि देलून्दा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए 3 महिलाओं के बीच कड़ा मुकाबला है. इनमें कमलेश मीणा, पूजा मीणा और रामकन्या मीणा शामिल है.

बूंदी. जिले में पंचायत राज चुनाव के तीसरे चरण में जिले की बूंदी तालेड़ा पंचायत समिति में 63 ग्राम पंचायतों के शांतिपूर्वक चुनाव तो संपन्न हो गए. लेकिन, इसी दौरान क्षेत्र की देलून्दा ग्राम पंचायत ऐसी थी, जहां पर परिणाम के दौरान अचानक ईवीएम की कंट्रोल यूनिट खराब हो गई. जिससे देर रात्रि तक इंजीनियरों ने भी ठीक किया, लेकिन वह सही नहीं हो सकी.

बूंदी के देलूंदा ग्राम पंचायत की बूथ पर फिर से होगा मतदान

ऐसे में प्रशासन ने परिणामों को रोक दिया. बाद में हैदराबाद से टीम बूंदी पहुंची, जहां टीम ने ईवीएम के डाटा को रिकवर करने की कोशिश की. लेकिन, ईवीएम दुरुस्त नहीं हो सकी और उसका पूरा डाटा डिलीट हो गया. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग को प्रशासन ने रिपोर्ट भिजवाई की तालेड़ा पंचायत समिति की देलून्दा ग्राम पंचायत के बूथ पर ईवीएम मशीन का डाटा डिलीट हो गया है, ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने आदेश देते हुए फिर से उस बूथ पर पुनः मतदान करवाने का निर्णय लिया है.

पढ़ेंः करौलीः 5वां विशाल दिव्यांगजन निशुल्क सहायता शिविर के पोस्टर का जिला कलेक्टर ने किया विमोचन

यहां पर राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि देलून्दा के मतदान बूथ संख्या 93 और वार्ड संख्या 7, 8, 9 पर सरपंच पद की मतगणना के दौरान कंट्रोल यूनिट में आई तकनीकी खराबी के कारण मतगणना परिणाम प्राप्त नहीं होने से अब उक्त बूथ पर 2 फरवरी को पुनर्मतदान होगा.

राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार मतदान केंद्र संख्या 93 ग्राम पंचायत डेलून्दा के 29 जनवरी को हुए मतदान को शून्य घोषित किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी रुकमणी रियार ने बताया कि देलून्दा ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 93 वार्ड संख्या 7, 8, 9 पर सरपंच पद हेतु पुनः मतदान 2 फरवरी 2020 रविवार को प्रात 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. मतदान के तत्काल बाद मतगणना होगी.

पढ़ेंः करौलीः भगवान जगदीश मेले का आयोजन, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने की शिरकत

मतदान दल 1 फरवरी शनिवार को रवाना होंगे. और उपसरपंच का निर्वाचन 3 फरवरी को होगा. जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दल गठन और मतपत्रों आवश्यक सामग्री, वाहन व्यवस्था, वीडियोग्राफी और अन्य मतदान संबंधित व्यवस्थाओं के लिए संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश और व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि देलून्दा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए 3 महिलाओं के बीच कड़ा मुकाबला है. इनमें कमलेश मीणा, पूजा मीणा और रामकन्या मीणा शामिल है.

Intro:बूंदी में पंचायत राज चुनाव के तीसरे चरण के तहत बूंदी जिले के तालेड़ा पंचायत समिति की देलूंदा पंचायत समिति में परिणाम के दौरान ईवीएम मशीन में अचानक खराबी आने के बाद नतीजों की घोषणा नहीं हो सकी थी। हैदराबाद से आई टीम भी इस ईवीएम का डाटा रिकवर नहीं कर सकी और डाटा डिलीट हो गया। ऐसे में राज्य राज्य निर्वाचन आयोग ने फिर से इस बूथ पर चुनाव करवाने का निर्णय लिया है । यहां पर 2 फरवरी को बूथ 93 पर चुनाव होंगे। वहीं 29 जनवरी को रुके परिणाम के बाद सभी प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा ।


Body:बूंदी में पंचायत राज चुनाव के तीसरे चरण में जिले की बूंदी तालेड़ा पंचायत समिति में 63 ग्राम पंचायतों के शांतिपूर्वक चुनाव तो संपन्न हो गए । लेकिन इसी दौरान क्षेत्र की डेलून्दा ग्राम पंचायत ऐसी थी जहां पर परिणाम के दौरान अचानक ईवीएम की कंट्रोल यूनिट खराब हो गई जिससे देर रात्रि तक इंजीनियरों ने भी ठीक किया लेकिन वह सही नहीं हो सकी ऐसे में प्रशासन ने परिणामों को रोक दिया। बाद में हैदराबाद से टीम बूंदी पहुंची जहां टीम ने ईवीएम के डाटा को रिकवर करने की कोशिश की लेकिन ईवीएम दुरुस्त नहीं हो सकी और उसका पूरा डाटा डिलीट हो गया । ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग को प्रशासन ने रिपोर्ट भिजवाई की तालेड़ा पंचायत समिति की डेलून्दा ग्राम पंचायत के बूथ पर ईवीएम मशीन का डाटा डिलीट हो गया है ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने आदेश देते हुए फिर से उस बूथ पर पुनः मतदान करवाने का निर्णय लिया है । यहां पर राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि डेलून्दा के मतदान बूथ संख्या 93 व वार्ड संख्या 7 .8. 9 पर सरपंच पद की मतगणना के दौरान कंट्रोल यूनिट में आई तकनीकी खराबी के कारण मतगणना परिणाम प्राप्त नहीं होने से अब उक्त बूथ पर 2 फरवरी को पुनर्मतदान होगा ।

राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार मतदान केंद्र संख्या 93 ग्राम पंचायत डेलून्दा के 29 जनवरी को हुए मतदान को शून्य घोषित किया गया है । जिला निर्वाचन अधिकारी रुकमणी रियार ने बताया कि डेलून्दा ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 93 वार्ड संख्या 7.8.9 पर सरपंच पद हेतु पुनः मतदान 2 फरवरी 2020 रविवार को प्रात 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा । मतदान के तत्काल बाद मतगणना होगी। मतदान दल 1 फरवरी शनिवार को रवाना होंगे ।नउपसरपंच का निर्वाचन 3 फरवरी को होगा । जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दल गठन एवं मतपत्रों आवश्यक सामग्री ,वाहन व्यवस्था ,वीडियोग्राफी और अन्य मतदान संबंधित व्यवस्थाओं के लिए संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश और व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ।


Conclusion:यहां आपको बता दें कि डेलून्दा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए 3 महिलाओं के बीच कड़ा मुकाबला है । इनमें कमलेश मीणा ,पूजा मीणा और रामकन्या मीणा शामिल है । अब मतदान फिर से कराए जाने की घोषणा के बाद तीनों ही प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ गई है और क्षेत्र में उत्साह का माहौल भी है तथा यह तीनों ही प्रत्याशी भगवान के दर पर अपनी-अपनी जीत के लिए मनोकामना भी करते हुए दिख रहे हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.