बूंदी. प्रदेश के अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा को आधुनिक और सुविधा जनक बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. SNCU और लेबर रूम की मॉनिटरिंग आसमान एप के जरिए ऑनलाइन होगी. बूंदी जिला अस्पताल के बाद अब हिंडोली और नैनवा सीएससी में भी टेलीमेडिसिन शुरू होने जा रहा है.
तालेड़ा सीएससी में एफआरयू फर्स्ट रेफरल यूनिट शुरू होगी. वहीं, बिजली की समस्या खत्म करने के लिए जिला अस्पतालों और सभी सीएससी पीएससी में सोलर सिस्टम लगेंगे. इस साल तक अप्रैल में और भी कई चीजें बदलने जा रही है. बूंदी आए एनएचएम (नेशनल हेल्थ मिशन) के डायरेक्टर नरेश कुमार ठकराल मीडिया से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी, वह बूंदी के जिला कलेक्टर भी रह चुके हैं.
उन्होंने कहा कि कुछ चीजें जल्द ही शुरू होगी और कुछ अप्रैल तक हो जाएगी और आशा सहयोगिनियों को सर्वे से छुटकारा मिलेगा. वह मोबाइल पर काम करेगी जिसे रिचार्ज करने के लिए आशा को साल में 3 हजार रुपए मिलेंगे. यह इसलिए किया जा रहा है क्योंकि उनका आधा कार्य सर्वे में ही पूरा हो जाता है. ऐसे में समय की बर्बादी कम हो इसको लेकर यह काम होगा.
इसके साथ ही वह कार्य के साथ-साथ मोबाइल एप में रिपोर्टिंग कर सकेगी. डारेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि प्रदेश में 737 नए डॉक्टर 11000 जीएनएम 32 पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती करने की प्रक्रिया चल रही है. इससे उम्मीद की जा सकती है कि बूंदी को जल्द ने डॉक्टर और कर्मचारी मिलेंगे.
साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में जनता क्लिनिक शुरू होंगे यह भी डिजिटलाइज होंगे. लेबर रूम एसएनसीयू, स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट, एनबीएसयू की आसमान एप से मॉनिटरिंग होगी. जिससे कमियां और लापरवाही की गुंजाइश नहीं रहे. इसके अलावा चिकित्सा विभाग के सभी पेमेंट ऑनलाइन होंगे. वहीं, नसबंदी कराने वाली महिलाओं को चेक की बजाय सीधे उनके खाते में पैसा मिलेगा.
पढ़ें- सामाजिक अन्याय का शिकार हो चुकी महिलाओं के लिए मददगार साबित हो रहा है सखी वन स्टॉप सेंटर
नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि सभी CHC और PHC में लाइट की समस्या दूर करने के लिए जल्द सोलर प्लांट लगेंगे. इससे लंबे चौड़े बिजली बिलों से भी छुटकारा मिलेगा. हेल्थ अवेयरनेस सिस्टम सेंटर CHC और PHC पर एमसीडी सुविधा शुरू होगी. इसके साथ ही जहां तीन तरह के कैंसर ओरल, ब्रेस्ट, सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारी की स्क्रीन हो सकेगी. तालेड़ा CHC में एफआरटीयू सेंटर शुरू होगा, जहां 24 घंटे स्त्री रोग, शिशु रोग विशेषज्ञ की सेवा मिल सकेगी.
बता दें कि एनएचएम के डायरेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने सीएमएचओ ऑफिस में चिकित्सा अधिकारी की बैठक भी ली और मेटरनिटी, चाइल्ड हेल्थ सरीखी चिकित्सा सेवाओं के कार्यक्रमों की समीक्षा की. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के जोनल डायरेक्टर, पीएमओ, आरसीएचओ मौजूद रहे.