बूंदी. जिले के बसोली थाना इलाके में मधुमक्खी के हमले से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. गुड़ा बांध पर रविवार को गुर्जर समाज श्राद्ध पक्ष की पूजा कर रहा था. पूजा के दौरान प्रज्वलित यज्ञ से उठने वाले धुंए से पास के पेड़ पर लगे छत्ते की मधुमक्खियां भड़क गईं.
पूजा में शामिल करीब सौ से अधिक महिला पुरुष मौजूद थे. मधुमक्खियों के हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने धुआं करके जैसे-तैसे मधुमक्खियों को भगाया. गांव के छोटू लाल गुर्जर के ऊपर मधुमक्खियों का पूरा छत्ता टूटकर गिर गया. जिसकी मधुमक्खियों के काटने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दर्जन भर से अधिक महिला-पुरुषों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पढ़ें- जयपुर: बैन पटाखे बेचने वाले दुकानदारों पर पुलिस की नजर
अचानक से आए घायलों को देख अस्पताल में अफरा-तफरी जैसा माहौल पैदा हो गया. सूचना मिलने पर बसोली थाना पुलिस बूंदी अस्पताल में पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
परिजनों ने कहा- खेत पर काम करते समय सर्पदंश से हुई मौत
वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में घटनाक्रम ही बदल दिया. यहां पर परिजनों ने रिपोर्ट में लिखवाया की खेत में काम करते समय छोटू लाल को सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हुई है. मधुमक्खी से हमले की बात को उन्होंने रिपोर्ट में शामिल नहीं किया. जिस पर पुलिस कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच करेंगे तभी मामला स्पष्ट हो पाएगा.