ETV Bharat / state

बूंदी : छोटीकाशी में नववर्ष की धूम, रातभर डीजे नाइट में झूमे यंगस्टर - बूंदी हिंदी न्यूज

2019 को बाय-बाय कहते हुए 2020 का बूंदी के लोगों ने जमकर स्वागत किया. जश्न में डूबी युवाओं की टोली ने डीजे नाइट डांस पार्टी आयोजित की. शहर के विभिन्न इलाकों में इस तरीके से आयोजन रात भर चलते रहे.

new year celebration news, bundi news, bundi latest news, बूंदी ताजा खबर, बूंदी हिंदी न्यूज, बूंदी में नए साल जश्न
new year celebration news, bundi news, bundi latest news, बूंदी ताजा खबर, बूंदी हिंदी न्यूज, बूंदी में नए साल जश्न
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 4:10 AM IST

बूंदी. साल 2019 की पूर्व संध्या पर जिले भर में जश्न का माहौल रहा. शाम ढलने के साथ ही शुरू हुए कार्यक्रमों का सिलसिला मध्य रात तक जारी रहा. मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई, तो चौराहों पर लोगों को दूध और शेक पिलाया गया. रेस्टोरेंटों में युवक-युवतियों की काफी चहल-पहल रही.

छोटीकाशी में नववर्ष की धूम

लोगों ने नए साल का स्वागत आतिशबाजी से किया. शहर में शाम ढलने के साथ ही डीजे की धुन पर युवक-युवतियों की टोली ने जमकर डांस किया. नए साल के स्वागत में खूब दान-पुण्य हुए. विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मध्य रात्रि में सड़क और फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कंबल वितरित किए गए. कुछ जगहों पर लोगों को खाना भी खिलाया गया.

यकीनन छोटीकाशी में मंगलवार पुराने साल को विदा करने और नए साल का स्वागत करने को लेकर लोगों ने अपने-अपने अंदाज में स्वागत किया. नए वर्ष के आगमन को लेकर आयोजन कर्त्ता नए वर्ष की स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. स्वागत जश्न का जोश इस कदर हावी रहा कि कड़ाके की ठंड में भी युवा नजर अंदाज करते हुए नजर आए ओर लोगो की भीड़ जमा रही.

यह भी पढे़ें- जयपुरवासियों ने नए साल का दिल खोलकर किया WELCOME, मनाया जश्न

वैसे तो दिन भर से ही नव वर्ष की अग्रिम बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया था. जो मंगलवार देर रात तक लोग अपने चित परिचित तो रिश्तेदारों, मित्रों को मोबाइल में मैसेज भेज कर संदेश भेज कर नववर्ष की बधाई देते रहे. उधर मंदिरों में भी उत्साह देखा गया. यहां पर शहर के विभिन्न मंदिरों में भजन संध्या का आयोजन किया गया. जहां स्थानीय कलाकारों ने मनमोहक भजन प्रस्तुत दी गई.

बूंदी. साल 2019 की पूर्व संध्या पर जिले भर में जश्न का माहौल रहा. शाम ढलने के साथ ही शुरू हुए कार्यक्रमों का सिलसिला मध्य रात तक जारी रहा. मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई, तो चौराहों पर लोगों को दूध और शेक पिलाया गया. रेस्टोरेंटों में युवक-युवतियों की काफी चहल-पहल रही.

छोटीकाशी में नववर्ष की धूम

लोगों ने नए साल का स्वागत आतिशबाजी से किया. शहर में शाम ढलने के साथ ही डीजे की धुन पर युवक-युवतियों की टोली ने जमकर डांस किया. नए साल के स्वागत में खूब दान-पुण्य हुए. विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मध्य रात्रि में सड़क और फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कंबल वितरित किए गए. कुछ जगहों पर लोगों को खाना भी खिलाया गया.

यकीनन छोटीकाशी में मंगलवार पुराने साल को विदा करने और नए साल का स्वागत करने को लेकर लोगों ने अपने-अपने अंदाज में स्वागत किया. नए वर्ष के आगमन को लेकर आयोजन कर्त्ता नए वर्ष की स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. स्वागत जश्न का जोश इस कदर हावी रहा कि कड़ाके की ठंड में भी युवा नजर अंदाज करते हुए नजर आए ओर लोगो की भीड़ जमा रही.

यह भी पढे़ें- जयपुरवासियों ने नए साल का दिल खोलकर किया WELCOME, मनाया जश्न

वैसे तो दिन भर से ही नव वर्ष की अग्रिम बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया था. जो मंगलवार देर रात तक लोग अपने चित परिचित तो रिश्तेदारों, मित्रों को मोबाइल में मैसेज भेज कर संदेश भेज कर नववर्ष की बधाई देते रहे. उधर मंदिरों में भी उत्साह देखा गया. यहां पर शहर के विभिन्न मंदिरों में भजन संध्या का आयोजन किया गया. जहां स्थानीय कलाकारों ने मनमोहक भजन प्रस्तुत दी गई.

Intro:वर्ष 2019 की पूर्व संध्या पर जिले में जश्न का माहौल रहा शाम ढलने के साथ ही शुरू हुए कार्यक्रमों का सिलसिला मध्यरात्रि तक जारी रहा और 2020 का लोगों ने जश्न के रूप में स्वागत सत्कार किया । जश्न में डूबी युवाओं की टोली ने जमकर डीजे नाइट डांस पार्टी आयोजित की । शहर के विभिन्न इलाकों में इस तरीके से आयोजन रात भर चलते रहे ।।


Body:बूंदी :- वर्ष 2019 की पूर्व संध्या पर जिले भर में जश्न का माहौल रहा शाम ढलने के साथ ही शुरू हुए कार्यक्रमों का सिलसिला मध्य रात तक जारी रहा । मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई तो चौराहों पर लोगों को दूध एवं शेक पिलाया गया रेस्टोरेंट में युवक-युवतियों की काफी चहल-पहल रही। लोगों ने नए साल का स्वागत आतिशबाजी से किया शहर में शाम ढलने के साथ ही डीजे की धुन पर युवक-युवतियों की टोली ने जमकर डांस किया । डांस पार्टियों में युवक युवतियां जमकर गांनो पर थिरके दिखाई दिए । नए साल के स्वागत में खूब दान पुण्य हुए विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मध्य रात्रि में सड़क व फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कंबल वितरित किए कुछ जगहों पर लोगों को खाना भी खिलाया गया । यकीनन छोटीकाशी में आज पुराने साल को विदा करने और नए साल का स्वागत करने को लेकर लोगों ने अपने-अपने अंदाज में स्वागत किया । नए वर्ष के आगमन को लेकर आयोजन कर्त्ता नए वर्ष की स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। स्वागत जश्न का जोश इस कदर हावी रहा कि कड़ाके की ठंड में भी युवा नजर अंदाज करते हुए नजर आए ओर लोगो की भीड़ जमा रही । बूंदी जिले में विभिन्न इलाकों में नववर्ष की डीजे नाइट पार्टियों का आयोजन किया गया । शहर में सभी पेंग गेस्ट हाउस , होटल व गार्डन में डीजे नाइट का आयोजन किया गया जहां पर जमकर युवक युवतियां नए साल का जश्न मनाते हुए नजर आए । उधर बूंदी पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था की कमान अपने हाथ में लिए रखी यहां चप्पे-चप्पे में नववर्ष को लेकर पुलिस कर्मी गश्त करते हुए नजर आए ।


Conclusion:वैसे तो दिन भर से ही नव वर्ष की अग्रिम बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया था जो मंगलवार देर रात तक लोग अपने चित परिचित तो रिश्तेदारों ,मित्रों को मोबाइल में मैसेज भेज कर संदेश भेज कर नववर्ष की बधाई देते रहे । उधर मंदिरों में भी उत्साह देखा गया यहां पर शहर के विभिन्न मंदिरों में भजन संध्या का आयोजन किया गया जहां स्थानीय कलाकारों ने मनमोहक भजन प्रस्तुत दी गयी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.