बूंदी. 20 अप्रैल यानी आज से मॉडिफाई लॉकडाउन लागू हो गया है. लेकिन, बूंदी में मॉडिफाइड लॉकडाउन की पूरी तरह से धज्जियां उड़ गई. बाजार खुलने की अफवाह के चलते हजारों वाहन शहर की सड़कों पर दौड़ पड़े और लोग लॉकडाउन और सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए.
लोग बिना अनुमति पास से ही शहर की सड़कों पर छोटे-मोटे कार्य को लेकर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए दिखे, जिसपर पुलिस सख्ती से निपटती हुई नजर आई. इन लोगों के पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया और उन्हें घर पर ही पैदल रवाना करवाया.
पढ़ें- CM गहलोत ने मॉडिफाइड लॉकडाउन छूट की नियमों के तहत पालना करने का किया आह्वान
उधर शहर के सभी चौराहों पर ही ऐसे ही हालात है, जहां पर लॉकडाउन में बाजार खुलने की अफवाह के चलते लोग सड़कों पर दौड़ गए और जगह-जगह ऐसी हालात नजर आए. तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरीके से लोग बिना अनुमति पास से ही शहर की सड़कों पर दौड़ रहे हैं और पुलिस उन लोगों को रोककर सख्ती से पालना करवा रखी है.