कोटा. सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला शनिनार को बूंदी दौरे पर रहे. इस दौरान बूंदी में लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान बिरला को देखने के लिए जनसमूह उमड़ पड़ा. शहर में कई जगह लोगों ने एकत्र होकर उनका अभिनंदन किया.
अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला खुले वाहन में बैठकर शहर में घूमे. इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. ईटीवी से बातचीत में ओम बिरला ने कहा "हाड़ौती की जनता ने मुझे लोकसभा का अध्यक्ष बनाया है. मैं मरते दम तक हाड़ौती की जनता को नहीं भूलूंगा. जिस तरीके से पहली बार अध्यक्ष बनने पर बूंदी आया हूं तो मुझे मेरे संसदीय क्षेत्र के लोग स्नेह और प्यार दे रहे हैं. मैं सभी क्षेत्रवासियों को इसके लिए बधाई देता हूं."
सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट से सीधा बूंदी पहुंचे. यहां पर बाईपास पर उनका विधायक अशोक डोगरा के नेतृत्व में स्वागत किया गया. यहां से बिड़ला का नागरिक अभिनंदन शुरू हुआ. यहां पर विधायक अशोक डोगरा के साथ ओपन वाहन पर चढ़कर शहर में नागरिक अभिनंदन के लिए आगे बढ़े. जहां शहर के केएन सिंह चौराहे पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया और जमकर आतिशबाजी की गई जिस तरीके से लोग नागरिक अभिनंदन में उमड़ रहे थे और उनका जोश ऐसे ही दिखाई दे रहा था. बिड़ला कोटा रोड, इंदिरा मार्केट, अहिंसा सर्किल होते हुए सर्किट हाउस पहुंचे इसी दौरान जगह-जगह बीच पर विभिन्न सामाजिक संगठनों व्यापार व विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा बिड़ला का स्वागत किया गया.
सांसद बिड़ला ने बूंदी सर्किट हाउस में ईटीवी से बातचीत में कहा कि हाड़ौती क्षेत्र के लिए बड़ा गर्व का विषय है कि उन्होंने एक छोटे से कार्यकर्ताओं को लोकसभा का अध्यक्ष बनाने के लिए कदम बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि सामाजिक राजनीतिक सभी का क्षेत्र मेरी कोटा बूंदी की धरती रही है राजस्थान की धरती रही है. इसने मेरा मान बढ़ाया है और मुझे लोकसभा अध्यक्ष के लिए भिजवाया है मैं पूरी कोशिश करूंगा कि राजस्थान का मान बढ़े.