बूंदी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार को राजस्थान के बूंदी जिले में पहुंचकर बाढ़ ग्रसित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बूंदी के केशोरायपाटन, घाट का बराना ,रोटेदा, खकटा, गेता माखीदी जैसे कई गांवों का दौरा किया.
राजस्थान पहुंचते ही बाढ़ में सब कुछ खो देने वाले लोगों से सीधे संपर्क किया बिरला ने. इस दौरान उन्होंने लोगों के दुख, दर्द को समझा और लोगों से बात भी की. उन्होंने लोगों को इस मुश्किल घड़ी में हर संभव सहायता देने की बात कही. बाढ़ में लोगों के घर उजड़ जाने से लेकर बर्तन और बुनियादी सामान मुहैया कराने को कहा.
पढ़ें. बंदूक की नोक पर नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म...अब फोन पर दे रहा जान से मारने की धमकी
इस मौके पर बिरला ने कहा कि राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार लगातार बाढ़ पीड़ितों के साथ है. उन्होंने कहा कि मैं आपके इलाके का सांसद हूं. आप लोगों ने ही मुझे इस इलाके का सांसद बनाया है. मेरा फर्ज है कि इस मुश्किल घड़ी में मैं आपका साथ दूं. उन्होंने पीड़ित लोगों के साथ 24 घंटे खड़े रहने की बात कही. कहा कि हर स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम की जाएंगे.
इस दौरे पर उन्होंने बूंदी जिले के रोटेदा गांव में करीब 3 किलोमीटर लंबे क्षेत्र का बोट से दौरा किया. इस दौरान जिला कलेक्टर रुकमणी रियार, एसपी ममता गुप्ता, विधायक चंद्रकांता मेघवाल ,पूर्व विधायक हीरालाल नागर , केशोरायपाटन प्रधान प्रशांत मीणा ,कोटा महापौर महेश विजयवर्गीय , लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ बोट में रवाना हुए.
चंबल नदी का दौरा कर दुखी हुए लोकसभा अध्यक्ष:
ओम बिरला ने 3 किलोमीटर तक चंबल नदी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पीड़ित गांव वालों का हाल जाना. दौरे में मकान, मंदिर, मस्जिद बिजली के खंभे सब पानी में जलमग्न थे. ऐसे द्रश्य को देख लोस अध्यक्ष दुखी नजर आए. उन्होंने जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार और एसपी ममता गुप्ता से पल-पल की रिपोर्ट मांगी है.
पढ़ें. भरतपुरः युवक को जेब कतरों का विरोध करना पड़ा भारी...जमकर की पिटाई
इस दौरान बोट पर वार्ता करते हुए पर ओम बिरला ने जिला कलेक्टर रियार से कहा कि जहां-जहां भी एसडीआरएफ, एनडीआरएफ टीमों की आवश्यकता है वहां तुरंत टीम को रवाना करवाया जाए और बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बाढ़ की चपेट में आ चुके मकानों की स्थितियों का आकलन किया जाए और आपदा राहत उन्हें जल्द से जल्द दी जाए ताकि लोग इस राशि से जरूरी चीजों का निर्वाह कर सकें. इस दौरान कई लोग बिरला को अपने पास देखकर आंसू छलकाते हुए भी दिखे
ईटीवी भारत से बातचीत में क्या बोले बिरला:
बाढ़ का दौरा करते समय ईटीवी भारत से बातचीत पर बोले कि पानी हर क्षेत्र में आया है और मैं सुबह से ही हाडौती क्षेत्र के दौरे पर हूं जहां पर मैंने अधिकारियों को हर संभव मदद देने के आदेश दिए हैं. जहां तक बूंदी जिले की बात है तो मैंने राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार से भी इस मामले में बात की है और जल्द से जल्द बूंदी जिले तथा कोटा को अच्छा राहत कोष मिले और आमजन तक पहुंचे ऐसी व्यवस्था जल्द की जाएगी. साथ ही बूंदी के रोटेदा गांव के इस ग्राम पंचायत के पाल को नई जगह शिफ्ट की जाने की बात कही. मैंने जिला कलेक्टर से बात की है कि वह जल्द से जल्द इस इलाके के लिए अपनी जमीन देखें और उसे आवंटित करें ताकि यह लोग फिर से बाढ़ की चपेट में न आ सके.