ETV Bharat / state

बूंदी: केशोरायपाटन पंचायत समिति के निर्वाचित सरपंचों की सूची, यहां देखें - हिंडोली में 22 जनवरी को चुनाव

जिले की केशोरायपाटन पंचायत समिति में मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे संपन्न हो गई. वहीं, सरपंच और वार्ड पंच की मतगणना के बाद 46 ग्राम पंचायतों के सरपंचों की घोषणा की गई. वहीं, 81 फीसदी मतदान इस केशोरायपाटन पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों में हुआ था. जीत के बाद प्रत्याशियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई, इस दौरान गांव में उत्साह देखा गया.

केशोरायपाटन पंचायत समिति, Keshoraipatan Panchayat Samiti
केशोरायपाटन पंचायत समिति
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 11:41 AM IST

बूंदी. पंचायत आम चुनाव के तहत शुक्रवार को पहले चरण में बूंदी जिले के केशोरायपाटन पंचायत समिति की 46 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंचों के मतदान हुए. जिसके कुछ देर बाद मतगणना हुई और परिणाम घोषित किए गए. वहीं, इस बार सरपंच पद के लिए 418 और पंच पद के लिए 1003 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.

निर्वाचित सरपंचों की सूची

वहीं, परिणाम आने के बाद सभी को शपथ दिलाई गई. अब द्वितीय चरण में हिंडोली में 22 जनवरी को चुनाव होंगे. जिसको लेकर शनिवार को हिंडोली के मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू होगा.

निर्वाचित सरपंचों की सूची

ग्राम पंचायत नर्वाचित सरपंच
चितावा पूजा बेरवा
गुडली सत्यनारायण मीणा
लेसरदा बाबूलाल
भैया धर्मा भाई
माधोराजपुरा पूजा नागर
सुनगर महावीर प्रसाद गुर्जर
रडी राम जानकी बाई
सारसला राधा मीणा
बालोद जगन्नाथपुरी बाई
अनरेठा बजरंग लाल
रोटेदा रामलाल गुर्जर
मायजा निर्मला कंवर
जलोदा नरेंद्र सिंह
करवाला धनराज
जयस्थल शुभांग दौराश्री
करवाला की झोपड़िया कमलेश
झाली जी का बराना राजी बाई
बोरदा का काच्च्यान बिना बाई
गेंडोली खुर्द पद्मावती मीणा
फोलाई रामस्वरूप खीचा
बलकसा सावित्रीबाई
हिंगोनिया वर्षा
अजंता अनीता बाई
घाट का बराना कृष्ण मुरारी
दही खेड़ा राजकुमार मीणा
लबान बुद्धि प्रकाश
पापड़ी विमला
खरायता बद्री लाल मीणा
उतरना बद्री भाई
बड़ा खेड़ा प्रदीप सिंह
गरेबारपुरा प्रदीप
चरडना सुनीता मीणा
नोताड़ा रामदेव पहाड़िया
बसवाड़ा गिरिराज
माखिदा महेंद्र सिंह
संखावादा रिंकू मीणा
दौलतपुरा ममता बाई
सुमेरजगंजमंडी ममता सैनी
मोहनपुरा अंजलि जैन
बलवन महावीर मीणा
गुड़ा शंकर बैरवा
नवलपुरा धापू बाई
गोहटा सुनीता
चाणदा खुर्द प्रेमा बाई
चढ़ी महावीर मीणा
बाबई मथुरा बाई

बूंदी. पंचायत आम चुनाव के तहत शुक्रवार को पहले चरण में बूंदी जिले के केशोरायपाटन पंचायत समिति की 46 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंचों के मतदान हुए. जिसके कुछ देर बाद मतगणना हुई और परिणाम घोषित किए गए. वहीं, इस बार सरपंच पद के लिए 418 और पंच पद के लिए 1003 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.

निर्वाचित सरपंचों की सूची

वहीं, परिणाम आने के बाद सभी को शपथ दिलाई गई. अब द्वितीय चरण में हिंडोली में 22 जनवरी को चुनाव होंगे. जिसको लेकर शनिवार को हिंडोली के मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू होगा.

निर्वाचित सरपंचों की सूची

ग्राम पंचायत नर्वाचित सरपंच
चितावा पूजा बेरवा
गुडली सत्यनारायण मीणा
लेसरदा बाबूलाल
भैया धर्मा भाई
माधोराजपुरा पूजा नागर
सुनगर महावीर प्रसाद गुर्जर
रडी राम जानकी बाई
सारसला राधा मीणा
बालोद जगन्नाथपुरी बाई
अनरेठा बजरंग लाल
रोटेदा रामलाल गुर्जर
मायजा निर्मला कंवर
जलोदा नरेंद्र सिंह
करवाला धनराज
जयस्थल शुभांग दौराश्री
करवाला की झोपड़िया कमलेश
झाली जी का बराना राजी बाई
बोरदा का काच्च्यान बिना बाई
गेंडोली खुर्द पद्मावती मीणा
फोलाई रामस्वरूप खीचा
बलकसा सावित्रीबाई
हिंगोनिया वर्षा
अजंता अनीता बाई
घाट का बराना कृष्ण मुरारी
दही खेड़ा राजकुमार मीणा
लबान बुद्धि प्रकाश
पापड़ी विमला
खरायता बद्री लाल मीणा
उतरना बद्री भाई
बड़ा खेड़ा प्रदीप सिंह
गरेबारपुरा प्रदीप
चरडना सुनीता मीणा
नोताड़ा रामदेव पहाड़िया
बसवाड़ा गिरिराज
माखिदा महेंद्र सिंह
संखावादा रिंकू मीणा
दौलतपुरा ममता बाई
सुमेरजगंजमंडी ममता सैनी
मोहनपुरा अंजलि जैन
बलवन महावीर मीणा
गुड़ा शंकर बैरवा
नवलपुरा धापू बाई
गोहटा सुनीता
चाणदा खुर्द प्रेमा बाई
चढ़ी महावीर मीणा
बाबई मथुरा बाई
Intro:बूंदी की केशोरायपाटन पंचायत समिति में आज सुबह 8:00 बजे शुरू ही मतदान प्रक्रिया शाम को 5:00 बजे संपन्न हो गई । मतदान संपन्न होने के बाद ग्राम पंचायतों के सरपंच वार्ड पंच की मतगणना शुरू हो गई यहां पर 46 ग्राम पंचायतों में मतगणना के बाद सरपंच को निर्वाचित किया गया । वही 81% मतदान इस केशोरायपाटन पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों में हुआ था । जीत के बाद प्रत्याशियों ने जमकर एक दूसरे को मिठाई खिलाई और गांव में उत्साह देखा गया ।


Body:बूंदी - पंचायत आम चुनाव के तहत शुक्रवार को पहले चरण मैं बूंदी जिले के केशोरायपाटन पंचायत समितियों की 46 ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं वार्ड पंचों के मतदान समाप्ति के बाद हुई मतगणना में ईवीएम में कुछ ही समय में परिणाम घोषित किया गया है । सरपंच पद के बाद 418 तथा पंच पद के लिए 1003 प्रत्याशी भी चुनाव हुए थे । नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच पद की मतगणना के बाद केशोरायपाटन पंचायत समिति की चितावा में पूजा बेरवा , गुडली में सत्यनारायण मीणा , लेसरदा में बाबूलाल, भैया में धर्मा भाई , माधोराजपुरा में पूजा नागर ,सुनगर में महावीर प्रसाद गुर्जर, रडी में राम जानकी बाई , सारसला में राधा मीणा, बालोद मैं जगन्नाथपुरी बाई , अनरेठा मे बजरंग लाल , रोटेदा में रामलाल गुर्जर, मायजा में निर्मला कंवर , जलोदा में नरेंद्र सिंह , करवाला में धनराज , जयस्थल शुभांग दौराश्री , करवाला की झोपड़िया में कमलेश , झाली जी का बराना में राजी बाई , बोरदा का काच्च्यान में बिना बाई , गेंडोली खुर्द में पद्मावती मीणा , फोलाई में रामस्वरूप खीचा , बलकसा में सावित्रीबाई , हिंगोनिया में वर्षा, अजंता में अनीता बाई , घाट का बराना में कृष्ण मुरारी, दही खेड़ा में राजकुमार मीणा , लबान में बुद्धि प्रकाश, पापड़ी में विमला , खरायता में बद्री लाल मीणा, उतरना में बद्री भाई, बड़ा खेड़ा में प्रदीप सिंह, गरेबारपुरा में प्रदीप , चरडना मैं सुनीता मीणा , नोताड़ा में रामदेव पहाड़िया , बसवाड़ा में गिरिराज , माखिदा महेंद्र सिंह , संखावादा में रिंकू मीणा, दौलतपुरा में ममता बाई , सुमेरजगंजमंडी में ममता सैनी , मोहनपुरा ग्राम पंचायत अंजलि जैन, बलवंन में महावीर मीणा, ग्राम गुड़ा शंकर बैरवा , नवलपुरा में धापू बाई , गोहटा में सुनीता , चाणदा खुर्द प्रेमा बाइ, चढ़ी में महावीर मीणा , बाबई में मथुरा बाई सरपंच पद निर्वाचित हैं । जिले की सभी 46 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए परिणाम आ गए हैं और शपथ दिलवा कर उन्हें निर्वाचित कर दिया गया है । अब वार्ड पंच का परिणाम आ रहे हैं जो देर रात्रि तक जारी हो जाएंगे ।


Conclusion:यहां आपको बता दें कि केशोरायपाटन पंचायत समिति के 46 ग्राम पंचायतों में सुबह 8:00 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम को 5:00 बजे संपन्न हो गया उसके बाद भी बूंदी जिले में मतदान केंद्र पर जो 5:00 बजे बाद मतदान करने वाले ग्रामीण अंदर प्रवेश कर चुके थे उन्होंने एक-एक कर अपने मत का प्रयोग किया। पूरे जिले में 8:30 बजे तक मतदान संपन्न हुआ । मतदान प्रतिशत 81% रहा है । अब द्वितीय चरण में हिंडोली में 22 जनवरी को चुनाव होंगे जिसको लेकर शनिवार को हिंडोली के मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू होगा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.