बूंदी. रक्षाबंधन पर बहन भाई के कलाई पर राखी बांधती है और भाई उसे रक्षा का वचन देता है. अपनी जान की बाजी लगाकर बहन की रक्षा करने के प्रयास का मामला बूंदी जिले में सामने आया है. हालांकि इसमें भरसक प्रयास के बावजूद भी बहन को भाई नहीं बचा पाया, लेकिन वह खुद भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. यह मसला जिले के नैनवा इलाके में राखी के एक दिन पूर्व का है. जब नदी में डूबने से बालिका की मौत का है. उसको बचाने के लिए उसके भाई ने भरसक प्रयास किया और उसके चलते वह स्वयं भी डूब गया. परंतु लोगों ने उसके भाई को निकाला तब तक उसके फेफड़े और शरीर में पानी भर गया था. ऐसे में वह अस्पताल में मौत और जिंदगी के बीच जूझ रहा है. इस घटना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक बालिका के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है.
बूंदी के दबलाना थाना के एएसआई गौरीशंकर ने बताया कि उन्हें शाम को एक बालिका की मौत की सूचना मिली थी. जिसकी उम्र 4 साल है और नाम सानिया है, जो कि नदी में डूब गई थी वहीं उसका भाई 8 वर्षीय अयान भी अस्पताल में भर्ती है. इस मामले में घटना की जानकारी जुटाई गई. जिसमें पता चला कि दोनों भाई-बहन बूंदी जिले के गोठड़ा के निवासी हैं. साथ ही वे अपने घर से महज 400 मीटर दूर नदी पर पानी को देखने गए थे. उनके माता-पिता को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी. खेलते खेलते सानिया गहरे पानी में चली गई और दलदल में फंस गई थी. उसी को बचाने के लिए उसका भाई अयान भी पानी में उतर गया और वह भी गहराई में चला गया. इस दौरान दोनों भाई-बहन डूबने लगे. जब आसपास के लोगों ने उन्हें देखा और उन्होंने काफी जद्दोजहद के बाद दोनों भाई बहन को नदी से बाहर निकाला.
पढ़े Rajasthan : लूनी नदी में नहाने गए तीन चचेरे भाइयों की डूबने से मौत
उन्हें बाहर निकालने के बाद दोनों को नजदीक के अस्पताल बूंदी का गोठड़ा ले गए. वहां पर स्टाफ मौजूद नहीं था. इसके बाद दोनों बच्चों को लेकर परिजन हिंडोली के लिए रवाना हो गए. इस दौरान बालिका ने मेंडी के आसपास दम तोड़ दिया. अयान को हिंडोली अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और उसके बाद हायर सेंटर बूंदी रेफर कर दिया. जहां पर फिलहाल उसका उपचार जारी है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही घटना के संबंध में बयान भी परिजनों और अन्य लोगों के लिए जा रहे हैं.
पढ़ें Kota News : 8 साल के मासूम की कुएं में डूब कर मौत, बहन के साथ गया था नहाने