ETV Bharat / state

बूंदी: प्रवासी मजदूरों को रोककर करवाया भोजन, वाहन से घर के लिए किया रवाना - etv bharat news

लॉकडाउन के चलते काम-धंधे बंद पड़े हुए हैं. जिसके चलते सभी मजदूर अपने घरों के लिए पलायन करने को मजबूर हैं. इसी बीच बू्ंदी के कापरेन क्षेत्र में कुछ मजदूर पैदल अपने घरों को जा रहे थे, जिन्हें कापरेन नगर कांग्रेस कमेठी की ओर से रोककर उन्हें भोजन करवाया गया. इसके बाद स्क्रीनिंग करवाकर घर भेजने के लिए गाड़ी उपलब्ध करवाई गई.

Bundi news, बूंदी न्यूज
मजदूरों की स्क्रीनिंग करवाकर भेजा घर
author img

By

Published : May 16, 2020, 7:11 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के कापरेन क्षेत्र से होकर गुजर रहे कोटा-दौसा मेगा हाईवे से शनिवार की सुबह करीब 12 से अधिक मजदूर पैदल ही रवाना हो रहे थे. ये सभी मजदूर कोटा से लाखेरी की ओर जा रहे थे. जैसे ही इसकी सूचना नगर कांग्रेस कमेठी को लगी तो वे मौके पर पहुंचे और श्रमिकों को आश्रय स्थल लेकर आए. जहां चाय, नाश्ता और भोजन के बाद उनकी स्क्रीनिंग करवाई गई. इसकी सूचना उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण को भी दी गई तो चारण खुद मजदूरों को घर भेजने के लिए परमिशन लेटर देने कापरेन चले आए. जहां से मजदूरों को घर के लिए रवाना किया.

जानकारी अनुसार ये सभी मजदूर कोटा में बेलदारी किया करते थे. परन्तु काम बंद होने से बेरोजगार हो गए. जिसके चलते पैदल ही अपने घरों को निकल पड़े थे. वहीं, उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण पूरी मुस्तैदी दिखा रहे है. युवा अधिकारी का आमजन से सीधा जुड़ाव होने से लोगों को काफी मदद मिल रही है.

पढ़ें- सराहनीयः बूंदी के लोगों ने प्रवासी मजदूरों को अपने स्तर पर पहुंचाया उनके घर

उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार की युवा जोड़ी कर रही कमाल

ये दोनों युवा अधिकारी कोरोना महामारी में पूरी मेहनत से लगे हुए है. इसी के परिणाम स्वरूप अभी तक जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया है. इस दौरान कापरेन थानाधिकारी बुद्धिप्रकाश नामा, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी नरेश राठौड़, राजपाल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे.

केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के कापरेन क्षेत्र से होकर गुजर रहे कोटा-दौसा मेगा हाईवे से शनिवार की सुबह करीब 12 से अधिक मजदूर पैदल ही रवाना हो रहे थे. ये सभी मजदूर कोटा से लाखेरी की ओर जा रहे थे. जैसे ही इसकी सूचना नगर कांग्रेस कमेठी को लगी तो वे मौके पर पहुंचे और श्रमिकों को आश्रय स्थल लेकर आए. जहां चाय, नाश्ता और भोजन के बाद उनकी स्क्रीनिंग करवाई गई. इसकी सूचना उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण को भी दी गई तो चारण खुद मजदूरों को घर भेजने के लिए परमिशन लेटर देने कापरेन चले आए. जहां से मजदूरों को घर के लिए रवाना किया.

जानकारी अनुसार ये सभी मजदूर कोटा में बेलदारी किया करते थे. परन्तु काम बंद होने से बेरोजगार हो गए. जिसके चलते पैदल ही अपने घरों को निकल पड़े थे. वहीं, उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण पूरी मुस्तैदी दिखा रहे है. युवा अधिकारी का आमजन से सीधा जुड़ाव होने से लोगों को काफी मदद मिल रही है.

पढ़ें- सराहनीयः बूंदी के लोगों ने प्रवासी मजदूरों को अपने स्तर पर पहुंचाया उनके घर

उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार की युवा जोड़ी कर रही कमाल

ये दोनों युवा अधिकारी कोरोना महामारी में पूरी मेहनत से लगे हुए है. इसी के परिणाम स्वरूप अभी तक जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया है. इस दौरान कापरेन थानाधिकारी बुद्धिप्रकाश नामा, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी नरेश राठौड़, राजपाल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.