केशवरायपाटन ( बूंदी). इलाके में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. आये दिन खाली हुए खेतों में आग लग रही है. जिससे प्रशासन भी परेशान होने लगा है. शुक्रवार को भी ऐसा ही मामला सामने आया. दोपहर में करीब एक दर्जन स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुई. जिससे दमकल और पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत हुई क्षेत्र के देईखेड़ा, नोताडा, डडवाडा सहित देईखेड़ा रेलवे स्टेशन के समीप नोलाइयों में लगी. वहां से आग फैलते हुए पास के एक घर तक जा पहुंची. गनीमत रही की घर से ज्यादातर सामान बाहर निकाल लिया गया था. इस कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.
ये पढ़ें: अलवरः किशनगढ़बास से मेडिकल टीम ने 101 सैंपल जांच के लिए भेजे
वहीं गेंडोली थाना क्षेत्र के कुआं गांव में भी आग का बवंडर देखने को मिला. खेतों में लगी भीषण आग से प्रशासन भी सकते में आ गया. मौके पर पहुंची गेंंडोली थाना पुलिस सहित दमकल ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. ग्रामीण ट्रैक्टर लेकर आग बुझाने में जुट गए. लेकिन हवा के तेज होने साथ आग की लपटें और आगे बढ़ती रही.
ये पढ़ें: स्पेशल: गर्मी और लॉकडाउन में जयपुर के लिए विशेष इंतजाम, बीसलपुर बांध से लिया जा रहा 75 MLD पानी
मौके पर पहुंची गेंडोली थाना पुलिस सहित दमकल और ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. गांव के तीनों कोनो पर मौजूद 3 गांव की ओर यह आग लगातार फैलती गई. करीबन 3 घंटे की मशक्कत के बाद भी खबर प्रकाशित होने तक आग पर काबू नहीं पाया गया है.