बूंदी. जिले की पुलिस लाइन में बीती रात मैस में खाना खाने के दौरान दो कांस्टेबल भिड़ गए. दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक कांस्टेबल ने दूसरे कांस्टेबल पर लोहे के पलटे से सिर पर वार कर दिया. घटना में कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अन्य जवानों ने अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
कोतवाली थाना अधिकारी पवन कुमार मीणा ने बताया कि रविवार रात को पुलिस लाइन में कार्यरत दो कांस्टेबल मुकेश गुर्जर व मनोहर पुरानी रंजिश के चलते मैस में आपस में भिड़ गए. जिसमें मुकेश गुर्जर ने मनोहर के सिर में पास में रख लोहे के पलटे से वार कर दिया. घटना में मनोहर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अन्य साथियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया. मारपीट में मनोहर के सिर पर चोट आई है.
पढ़ेंः पुलिसकर्मी के साथ एक दर्जन लोगों ने की मारपीट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मनोहर ने मुकेश गुर्जर के खिलाफ कोतवाली में मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. मनोहर ने आरोप लगाया है कि रविवार शाम मैस में खाना लेने गया था. तभी वहां मौजूद मुकेश गुर्जर ने उसके साथ अभद्रता व गाली गलोच करना शुरू कर दिया, टोका तो उसने वहां रखे हुए खाना बनाने के पलटे से सिर पर वार कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिसकर्मियों के बीच हुआ झगड़ा शहर में चर्चा का विषय बना रहा. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.