बूंदी. जिले के डाबी थाना इलाके में स्थित क्षेत्रीय वन कार्यालय में तेज धमाके का बाद भवन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. धमाके के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस धमाके में कार्यालय परिसर में खड़ी एक जीप और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई.
जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय वन कार्यालय के एक भवन में विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी. ये सामग्री अवैध रूप से यहां काफी लंबे समय से रखी हुई थी. जिसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को नहीं थी. ऐसे में यहां शॉर्ट सर्किट हुआ और विस्फोट सामग्री में चिंगारी लगने से तेज धमाका हुआ. धमाके के दौरान भवन के छत की दो पट्टियां चूर-चूर हो गई.
पढ़ें- जोधपुर में क्रिकेट कोच ने की आत्महत्या...मां बोली- अज्ञात लोगों के धमकाने से था परेशान
इस विस्फोट के चलते बाइक और जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई. यहां तक कि भवन का पूरा दरवाजा जीर्ण शीर्ण हो गया. घटना के दौरान पास में वन विभाग के कर्मचारी काम कर रहे थे, जो अपनी जान बचाकर बाहर निकल गए. वहीं, वन विभाग विस्फोट के साथ धमाका होने की जानकारी को पूरी तरह से नकार रहा है. विभाग का कहना है कि शार्ट सर्किट होने से यह पूरा घटनाक्रम हुआ है.
घटना वाली जगह कई वर्षों से बंद थी. जबकि जानकारों की मानें तो शॉर्ट सर्किट होने से आग लगना ही सामने आता है. लेकिन यहां विस्फोट होने के चलते कार्यालय के भवन और वाहनों को नुकसान हुआ है. मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और फॉरेंसिक जांच के आदेश दिए हैं.
पढ़ें- अवैध बजरी खनन पर मंत्री भाया की दो टूक, कहा- कोई कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा
मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है और टीम को मौके से कुछ विस्फोटक सामग्री के अंश भी मिले हैं. जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ही विस्फोटक सामग्री सरकारी दफ्तर में बिना किसी जानकारी के रखी गई थी. वहीं, अब फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट आना बाकी है. उच्च अधिकारियों की मामले में नजर है. लेकिन अधिकारी इस मामले से पल्ला झाड़ते और खुद को निर्दोष बता रहे हैं.