ETV Bharat / state

बूंदी: क्षेत्रीय वन कार्यालय में धमाका, भवन के उड़ गए परखच्चे, दो वाहन भी क्षतिग्रस्त

बूंदी के डाबी क्षेत्रीय वन कार्यालय में बुधवार को अचानक धमाका हो गया. यहां कार्यालय के भवन की दो पट्टियां धमाके से उड़ गई. कार्यालय परिसर में खड़ी जीप और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई.

Explosion in Dabi Regional Forest Office, blast due to Short circuit
बूंदी के डाबी क्षेत्रीय वन कार्यालय में हुआ विस्फोट
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 8:10 PM IST

बूंदी. जिले के डाबी थाना इलाके में स्थित क्षेत्रीय वन कार्यालय में तेज धमाके का बाद भवन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. धमाके के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस धमाके में कार्यालय परिसर में खड़ी एक जीप और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई.

बूंदी के डाबी क्षेत्रीय वन कार्यालय में हुआ विस्फोट

जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय वन कार्यालय के एक भवन में विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी. ये सामग्री अवैध रूप से यहां काफी लंबे समय से रखी हुई थी. जिसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को नहीं थी. ऐसे में यहां शॉर्ट सर्किट हुआ और विस्फोट सामग्री में चिंगारी लगने से तेज धमाका हुआ. धमाके के दौरान भवन के छत की दो पट्टियां चूर-चूर हो गई.

Explosion in Dabi Regional Forest Office, blast due to Short circuit
धमाके से भवन के उड़ गए परखच्चे

पढ़ें- जोधपुर में क्रिकेट कोच ने की आत्महत्या...मां बोली- अज्ञात लोगों के धमकाने से था परेशान

इस विस्फोट के चलते बाइक और जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई. यहां तक कि भवन का पूरा दरवाजा जीर्ण शीर्ण हो गया. घटना के दौरान पास में वन विभाग के कर्मचारी काम कर रहे थे, जो अपनी जान बचाकर बाहर निकल गए. वहीं, वन विभाग विस्फोट के साथ धमाका होने की जानकारी को पूरी तरह से नकार रहा है. विभाग का कहना है कि शार्ट सर्किट होने से यह पूरा घटनाक्रम हुआ है.

Explosion in Dabi Regional Forest Office, blast due to Short circuit
क्षतिग्रस्त जीप

घटना वाली जगह कई वर्षों से बंद थी. जबकि जानकारों की मानें तो शॉर्ट सर्किट होने से आग लगना ही सामने आता है. लेकिन यहां विस्फोट होने के चलते कार्यालय के भवन और वाहनों को नुकसान हुआ है. मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और फॉरेंसिक जांच के आदेश दिए हैं.

पढ़ें- अवैध बजरी खनन पर मंत्री भाया की दो टूक, कहा- कोई कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा

मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है और टीम को मौके से कुछ विस्फोटक सामग्री के अंश भी मिले हैं. जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ही विस्फोटक सामग्री सरकारी दफ्तर में बिना किसी जानकारी के रखी गई थी. वहीं, अब फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट आना बाकी है. उच्च अधिकारियों की मामले में नजर है. लेकिन अधिकारी इस मामले से पल्ला झाड़ते और खुद को निर्दोष बता रहे हैं.

बूंदी. जिले के डाबी थाना इलाके में स्थित क्षेत्रीय वन कार्यालय में तेज धमाके का बाद भवन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. धमाके के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस धमाके में कार्यालय परिसर में खड़ी एक जीप और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई.

बूंदी के डाबी क्षेत्रीय वन कार्यालय में हुआ विस्फोट

जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय वन कार्यालय के एक भवन में विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी. ये सामग्री अवैध रूप से यहां काफी लंबे समय से रखी हुई थी. जिसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को नहीं थी. ऐसे में यहां शॉर्ट सर्किट हुआ और विस्फोट सामग्री में चिंगारी लगने से तेज धमाका हुआ. धमाके के दौरान भवन के छत की दो पट्टियां चूर-चूर हो गई.

Explosion in Dabi Regional Forest Office, blast due to Short circuit
धमाके से भवन के उड़ गए परखच्चे

पढ़ें- जोधपुर में क्रिकेट कोच ने की आत्महत्या...मां बोली- अज्ञात लोगों के धमकाने से था परेशान

इस विस्फोट के चलते बाइक और जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई. यहां तक कि भवन का पूरा दरवाजा जीर्ण शीर्ण हो गया. घटना के दौरान पास में वन विभाग के कर्मचारी काम कर रहे थे, जो अपनी जान बचाकर बाहर निकल गए. वहीं, वन विभाग विस्फोट के साथ धमाका होने की जानकारी को पूरी तरह से नकार रहा है. विभाग का कहना है कि शार्ट सर्किट होने से यह पूरा घटनाक्रम हुआ है.

Explosion in Dabi Regional Forest Office, blast due to Short circuit
क्षतिग्रस्त जीप

घटना वाली जगह कई वर्षों से बंद थी. जबकि जानकारों की मानें तो शॉर्ट सर्किट होने से आग लगना ही सामने आता है. लेकिन यहां विस्फोट होने के चलते कार्यालय के भवन और वाहनों को नुकसान हुआ है. मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और फॉरेंसिक जांच के आदेश दिए हैं.

पढ़ें- अवैध बजरी खनन पर मंत्री भाया की दो टूक, कहा- कोई कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा

मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है और टीम को मौके से कुछ विस्फोटक सामग्री के अंश भी मिले हैं. जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ही विस्फोटक सामग्री सरकारी दफ्तर में बिना किसी जानकारी के रखी गई थी. वहीं, अब फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट आना बाकी है. उच्च अधिकारियों की मामले में नजर है. लेकिन अधिकारी इस मामले से पल्ला झाड़ते और खुद को निर्दोष बता रहे हैं.

Last Updated : Jun 24, 2020, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.