केशवरायपाटन (बूंदी). जनसंघ जमाने के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक मांगीलाल मेघवाल (Former MLA Mangilal Meghwal) का ह्रदय गति (heart failure) रुकने से निधन हो गया. बीते चार-पांच दिनों से वे बीमार थे. जिसके बाद बीते शनिवार को उनका निधन हो गया. वहीं मेघवाल के निधन की खबर सुनते ही कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ गई. जहां रविवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कौन थे मेघवाल
मेघवाल का जन्म 1 दिसम्बर 1943 को हुआ था. वे बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थे. मैट्रिक पास करने के बाद उन्हें ग्राम सेवक की नौकरी मिली. जहां उन्होंने 22 वर्षो तक कार्य किया. बाद में स्वैच्छिक सेवानिर्वती लेकर राजनीति में कदम रखा. उन्होंने केशवरायपाटन सीट से पहली बार जनसंघ के टिकट पर वर्ष 1985 में चुनाव लड़ा और विधानसभा पहुंचे.
इसके बाद दूसरी बार फिर विधायक बने, लेकिन बाबरी मस्जिद विध्वंश के चलते विधानसभा भंग हो गई और उनका कार्यकाल महज 3 वर्षो का रहा. इसके बाद हुए चुनावो में फिर से वे विधायक चुने गए. अपने हसमुख मिजाज शैली से प्रदेशभर में अपनी पहचान बनाने वाले मेघवाल ने क्षेत्र में कई विकास कार्य किए.
आज होगा अंतिम संस्कार
मेघवाल कापरेन नगर पालिका के अड़ीला गांव में निवास करते थे. ऐसे में रविवार सुबह 10 बजे के करीब उनके पैतृक गांव में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं रात को जैसे ही मेघवाल के निधन की खबर कार्यकर्ताओ और क्षेत्रवासियों को मिली, क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. गौरतलब है कि मेघवाल ने वर्ष 2015 में ह्रदय की बायपास सर्जरी करवाई थी. उसके बाद से वे घर पर ही रहते थे. बीते दो चार दिन से स्वास्थ्य में थोड़ी दिक्कत पर कोटा गए थे.
पढ़ें- राजस्थान: जिस भवन में कांग्रेस ने गढ़ी कई ऐतिहासिक इबारत, अब बदल जाएगा उसका चेहरा
परिवार के सदस्य राजनीति से दूर
पूर्व विधायक मांगीलाल मेघवाल भले ही राजनीति में सक्रिय रहे हो, लेकिन उनके पीछे परिवार में किसी भी सदस्य को राजनीति में दिलचस्पी नहीं हैं. मेघवाल की पत्नी वर्ष 1990 में कापरेन नगर पालिका चुनावों में पालिकाध्यक्ष चुनी गई थी. अब पीछे उनके दो पुत्र है, जिनमे एक अध्यापक है, तो दूसरा घरेलू कार्य करता है.