हिंडोली (बूंदी). नेशनल हाईवे 52 पर लगातार हो रहे सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला हिंडोली थाना क्षेत्र के बड़ा नयागांव मटर मंडी के पास हुआ है. जहां एक खड़े ट्रक को पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी के ट्रक क्षतिग्रस्त होकर पलट गया. जिससे ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार मृतक ट्रक ड्राइवर उमरदीन (45) ट्रक में चावल भरकर भोपाल से करनाल जा रहा था. रास्ते में ट्रक को साइड में खड़ाकर शौच करने गया ही था की पीछे से भवानीमंडी से स्टोन भरकर कोटा आ रहे ट्रेलर ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. जो ट्रक पलटकर ड्राइवर के ऊपर जा गिरा.
पढ़ेंः अलवर में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक की मौत
ट्रक के नीचे दबने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हाईवे पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई. इस्पेक्टर बृजमोहन मीणा ने बताया कि सूचना पर हिंडोली थाना पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची और पहले हाईवे को वनवे करके यातायात बहाल करवाया. वहीं 4 क्रेन और जेसीबी की सहायता से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकालकर हिंडोली चिकित्सालय पहुंचाया. जिसके बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.