ETV Bharat / state

कांग्रेस का बोर्ड बना तो शहर का होगा चहुमुखी विकास, होंगे 100 करोड़ से अधिक के कार्य : धारीवाल

बूंदी में नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनावी सभा का आयोजन किया. परिषद में कांग्रेस के बोर्ड बनाने को लेकर कई चुनावी घोषणाएं की गईं. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा है कि यदि बूंदी में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा तो विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी. कोटा की तरह बूंदी शहर को भी चमन किया जाएगा.

बूंदी में कांग्रेस का बोर्ड  नगर परिषद बूंदी  धारीवाल का बयान  चहुमुखी विकास  All round development  Statement of dhariwal  City Council Bundi  Congress board in bundi  Body Election 2021
कांग्रेस का बोर्ड बना तो शहर का होगा चहुमुखी विकास
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 1:34 PM IST

बूंदी. आगामी 28 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की शहर के बहादुर सिंह सर्किल स्थित निजी होटल में चुनावी सभा आयोजित हुई. उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन व नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल रहे.

कांग्रेस का बोर्ड बना तो शहर का होगा चहुमुखी विकास

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यूडीएच मंत्री धारीवाल ने कहा कि आगामी 28 तारीख को होने वाले नगर निकाय आम चुनाव में अगर नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बना तो शहर में 135 करोड़ के विकास कार्य होंगे, जिसकी मैं आज सार्वजनिक रूप से घोषणा करता हूं. उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए 135 करोड़ का एजेंडा तैयार कर लिया गया है, जिसके अंतर्गत शहर में अनेक विकास कार्य करवाए जाएंगे, जो आजादी से आज दिन तक नहीं हो सके. बीजेपी शासनकाल में बूंदी में एक भी विकास कार्य नहीं हो सका, उल्टा बूंदी की दुर्दशा ही हुई है. जो भी विकास कार्य हुए हैं, वह सभी कांग्रेस शासन में हुए हैं.

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों ने फहराया तिरंगा, भारत माता के जयकारे से गूंजा आसमान

शहर में पानी की व्याप्त समस्या को दूर करने के लिए वर्तमान में जारी 29 एमएलटी पानी की क्षमता को बढ़ाकर 50 एमएलटी करने की तैयारी की जा रही है, जिसके तहत चंबल में तीन पंप और लगाए जाएंगे. इसके लिए 35 करोड़ की योजना तैयार की जा रही है. इसके बाद शहर में सुबह शाम हर घर में पांच-पांच घंटे जलापूर्ति की जा सकेगी. इसके अलावा संपूर्ण शहर की सड़कों के सुदृढ़ीकरण, जिलों के सौंदर्यीकरण, पर्यटन विकास, कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों के नियमन सहित विभिन्न विकास कार्य के लिए 90 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके लिए केवल आप सभी को अपना अमूल्य वोट का आशीर्वाद देते हुए नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बनाकर और कांग्रेस पार्टी का सभापति बनाना है.

यह भी पढ़ें: नागौर में दलित महिला से गैंगरेप मामले में भड़की BJP, वसुंधरा और पूनिया ने किया यह कटाक्ष..

इस मौके पर पूर्व वित्त राज्य मंत्री एवं पीसीसी उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा ने जिला कांग्रेस कमेटी के जरिए नगर निकाय चुनाव के लिए बनाए गए 21 सूत्रीय चुनाव घोषणा पत्र भी यूडीएच मंत्री को सौंपा. मंत्री ने सभी मांगों को बोर्ड बनते ही पूरा करने की घोषणा की. इससे पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा पीसीसी सचिव भरत शर्मा सहित कई कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया. सभी ने एक मत से शहर के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी के सभी 60 उम्मीदवारों को भारी मतों से विजय बनाकर नगर परिषद में कांग्रेस पार्टी के बोर्ड बनाने की अपील की.

ऐसे में कहा जा सकता है कि बूंदी में कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव को जीतने के लिए यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल का सहारा लेते हुए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का जुमला सभा में फेककर चुनाव का रुख बदल दिया है. इस अवसर पर कोटा नगर निगम उत्तर की महापौर मंजू मेहरा, रवींद्र त्यागी, डॉक्टर जफर, पर्यवेक्षक प्रतिष्ठा यादव, विट्ठल खंडेलवाल गिरधर शर्मा शिवकांत नंदवाना सहित शहर के सभी 60 वार्डों के प्रत्याशी उनके समर्थक और जिले के कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बूंदी. आगामी 28 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की शहर के बहादुर सिंह सर्किल स्थित निजी होटल में चुनावी सभा आयोजित हुई. उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन व नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल रहे.

कांग्रेस का बोर्ड बना तो शहर का होगा चहुमुखी विकास

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यूडीएच मंत्री धारीवाल ने कहा कि आगामी 28 तारीख को होने वाले नगर निकाय आम चुनाव में अगर नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बना तो शहर में 135 करोड़ के विकास कार्य होंगे, जिसकी मैं आज सार्वजनिक रूप से घोषणा करता हूं. उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए 135 करोड़ का एजेंडा तैयार कर लिया गया है, जिसके अंतर्गत शहर में अनेक विकास कार्य करवाए जाएंगे, जो आजादी से आज दिन तक नहीं हो सके. बीजेपी शासनकाल में बूंदी में एक भी विकास कार्य नहीं हो सका, उल्टा बूंदी की दुर्दशा ही हुई है. जो भी विकास कार्य हुए हैं, वह सभी कांग्रेस शासन में हुए हैं.

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों ने फहराया तिरंगा, भारत माता के जयकारे से गूंजा आसमान

शहर में पानी की व्याप्त समस्या को दूर करने के लिए वर्तमान में जारी 29 एमएलटी पानी की क्षमता को बढ़ाकर 50 एमएलटी करने की तैयारी की जा रही है, जिसके तहत चंबल में तीन पंप और लगाए जाएंगे. इसके लिए 35 करोड़ की योजना तैयार की जा रही है. इसके बाद शहर में सुबह शाम हर घर में पांच-पांच घंटे जलापूर्ति की जा सकेगी. इसके अलावा संपूर्ण शहर की सड़कों के सुदृढ़ीकरण, जिलों के सौंदर्यीकरण, पर्यटन विकास, कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों के नियमन सहित विभिन्न विकास कार्य के लिए 90 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके लिए केवल आप सभी को अपना अमूल्य वोट का आशीर्वाद देते हुए नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बनाकर और कांग्रेस पार्टी का सभापति बनाना है.

यह भी पढ़ें: नागौर में दलित महिला से गैंगरेप मामले में भड़की BJP, वसुंधरा और पूनिया ने किया यह कटाक्ष..

इस मौके पर पूर्व वित्त राज्य मंत्री एवं पीसीसी उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा ने जिला कांग्रेस कमेटी के जरिए नगर निकाय चुनाव के लिए बनाए गए 21 सूत्रीय चुनाव घोषणा पत्र भी यूडीएच मंत्री को सौंपा. मंत्री ने सभी मांगों को बोर्ड बनते ही पूरा करने की घोषणा की. इससे पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा पीसीसी सचिव भरत शर्मा सहित कई कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया. सभी ने एक मत से शहर के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी के सभी 60 उम्मीदवारों को भारी मतों से विजय बनाकर नगर परिषद में कांग्रेस पार्टी के बोर्ड बनाने की अपील की.

ऐसे में कहा जा सकता है कि बूंदी में कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव को जीतने के लिए यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल का सहारा लेते हुए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का जुमला सभा में फेककर चुनाव का रुख बदल दिया है. इस अवसर पर कोटा नगर निगम उत्तर की महापौर मंजू मेहरा, रवींद्र त्यागी, डॉक्टर जफर, पर्यवेक्षक प्रतिष्ठा यादव, विट्ठल खंडेलवाल गिरधर शर्मा शिवकांत नंदवाना सहित शहर के सभी 60 वार्डों के प्रत्याशी उनके समर्थक और जिले के कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.