बूंदी. जिले के डाबी थाना इलाके में जंगल में एक महिला की लाश मिली (Dead body of woman found in forest of Bundi) है. जिसके चेहरे और सिर को पत्थर से कुचल दिया है. महिला के हाथ पैरों पर भी चोट के निशान हैं. ऐसे में पुलिस ने हत्या का मामला मानते हुए अनुसंधान शुरू किया है.
डाबी थाने के एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह थाने पर सूचना मिली थी कि एक महिला का शव जंगल में सुनसान जगह पर पड़ा हुआ है. इस शव की शिनाख्त 35 वर्षीय ज्ञानी भील के रूप में हुई है. यह महिला थड़ी गांव की निवासी थी और घर से डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में ही उसका शव मिला है. परिजनों के अनुसार ज्ञानी 15 दिसंबर को अपने घर से शाम को निकली थी, लेकिन यह नहीं बताया था कि वह कहां जा रही है. इसके बाद वापस नहीं लौटी.
पढ़ें: डेड बॉडी का डपिंग यार्ड बने विवेक विहार में मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
मृतका के भाई सुरेश भील ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बहन ज्ञानी की हत्या अज्ञात व्यक्तियों ने पत्थर से कुचल कर दी है. जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. महिला का शव जहां मिला है, वहां पर एफएसएल टीम और आला अधिकारी पहुंचे थे. शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस ने यह भी बताया कि मृतका ज्ञानी का विवाह बरथु गांव में हुआ था, लेकिन पति से अनबन के चलते पति को छोड़कर पीहर में ही रह रही थी. ज्ञानी के साथ उसके पीहर में दो बच्चे भी रहते थे.