केशवरायपाटन (बूंदी). केशवरायपाटन उपखण्ड क्षेत्र से होकर गुजर रही दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर शनिवार सुबह अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची केशवरायपाटन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
जानकारी के अनुसार गुडली गांव में हनुमान जी के मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने गेटमैन को दी. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि, युवक की मौत मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई है. वो सुबह 10 बजे के करीब पैदल ही रेलवे ट्रैक पर चल रहा था. इसी दौरान युवक वहां से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः बूंदी : खाई में गिरा सीमेंट से भरा ट्रक दो टुकड़ों में बंटा, चालक की दर्दनाक मौत
फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. अभी तक युवक के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है. साथ ही पुलिस हत्या और हादसे के दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि, शुरुआती जांच में ये मामला हादसे का लग रहा है. बाकी सारा सच जांच पूरी होने के बाद ही सामने आ पाएगा.