बूंदी. जिले में किसान की नहर में डूबने से मौत का मामला सामने आया है. बरवास निवासी सूर्य प्रकाश मेघवाल कृषि कार्य के लिए खेत पर गया था, तभी खेत के पास से निकल रही नहर में उसका पैर फिसल गया और डूबने से उसकी मौत हो गई.
जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ वहां जमा हो गई. जिसके बाद मौके से कुछ लोगों नें सदर पुलिस को घटना की सूचना दी. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बरवास गांव निवासी सूर्य प्रकाश मेघवाल देर रात घर से कृषि कार्य का कहकर निकला था. जिसके बाद खेत पहुंचने पर पास से निकल रही छोटी नहर में उसका पैर फिसल गया और वह सिर के बल नहर में गिर गया. जिसके चलते वह घायल अवस्था में नहर में डूब गया और उसकी मौत हो गई.
पढ़ें: सावधान! Facebook पर नाबालिग से की दोस्ती, फिर बंधक बनाकर 2 महीने तक करता रहा दुष्कर्म
वहीं सुबह जब लंबे समय तक किसान वापस घर नहीं लौटा, तो परिजन उसे ढूढ़ते हुए, खेत पर पहुंचे. वहां उन्हें खेत के पास की नहर में किसान का शव तैरता हुआ मिला. जहां किसान के सिर से खून निकल रहा था. इसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि सर के बल गिरने से ही किसान की मौत हुई है. उधर परिजनों ने किसान की मौत के बाद आर्थिक मुआवजे की मांग की है