ETV Bharat / state

बूंदी एसपी को मिली धमकी- लिखा- हम चोरी की गैंग चलाते हैं, हमारे आदमियों को पकड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं - Rajasthan hindi news

बूंदी जिले के एसपी जय यादव को धमकी भरा पत्र (threat letter to Bundi sp) मिला है. पत्र लिखने वाले ने खुद को चोर गैंग चलाने का सरगना बताया है. साथ ही एसपी की ओर से की जा रही कार्रवाई पर आक्रोश जताते हुए देख लेने की धमकी दी है.

threat letter to Bundi sp
threat letter to Bundi sp
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 10:58 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 8:52 AM IST

बूंदी. जिले के एसपी जय यादव को धमकी भरा पत्र मिलने का मामला (threat letter to Bundi sp) सामने आया है. पत्र लिखने वाले ने अपने आप को चोर गैंग चलाने का सरगना बताया है और एसपी के द्वारा कार्रवाई करने से आक्रोश व्यक्त करते हुए धमकी दी है. यह पत्र जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी को डाक के जरिए मिला है. कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी के निर्देश पर ही एडीएम बूंदी ने एसपी को पत्र भेजा था जिस पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है. हालांकि इस मामले के बाद हड़कंप मच गया है और एसपी जय यादव की सुरक्षा व्यव्स्था बढ़ा दी गई है.

हालांकि यह पत्र परमजीत सिंह सलूजा के नाम से भेजा गया है. जिसने अपना पता भी कोटा शहर के तलवंडी एरिया का बताया है. बूंदी कोतवाली के थानाधिकारी सहदेव मीणा ने बताया कि तलवंडी कोटा निवासी परमजीत सिंह सलूजा का नाम इस पत्र में लिखा है, लेकिन यह पत्र परमजीत सिंह ने भेजा है या नहीं यह कंफर्म नहीं है. इस संबंध में भी पुष्टि की जाएगी.

पढ़ें. जोधपुर के लेटर बम की कहानीकार और डायरेक्टर खुद ही निकली नाबालिग, पुलिस के सामने कबूली पूरी साजिश

इसके पहले भी बूंदी के जिला कलेक्टर रही शिवांगी स्वर्णकार और डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन जज को भी धमकी दी गई थी. इस मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा था. पुलिस इस संबंध में भी मान रही है कि कोई साइको व्यक्ति ने ही यह पत्र लिखा है, लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद पूरी पड़ताल इस संबंध में की जा रही है.

हमारे आदमियों को पकड़ा तो, तुम्हारे आदमियों को नहीं बचने देंगेः इस पत्र में एसपी जय यादव को धमकी देते हुए लिखा है कि "आदरणीय कलेक्टर साहब हमारे पास और कोई साधन नहीं बचा है. हम चोरी की गैंग चला रहे हैं. जिसने कापरेन व लाखेरी में चोरी की थी. एसपी जय यादव हमारे आदमियों को पकड़ रहा है. अगर ऐसे हमारे आदमियों को पकड़ा, तो अच्छा नहीं होगा. हम मौत की सजा तो देने से रहे, लेकिन हम लोग देखेंगे. एसपी यादव हमारे आदमियों का पीछा कर रहा है, तो हम भी तुम्हारे आदमियों को बचने नहीं देंगे.

बूंदी. जिले के एसपी जय यादव को धमकी भरा पत्र मिलने का मामला (threat letter to Bundi sp) सामने आया है. पत्र लिखने वाले ने अपने आप को चोर गैंग चलाने का सरगना बताया है और एसपी के द्वारा कार्रवाई करने से आक्रोश व्यक्त करते हुए धमकी दी है. यह पत्र जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी को डाक के जरिए मिला है. कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी के निर्देश पर ही एडीएम बूंदी ने एसपी को पत्र भेजा था जिस पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है. हालांकि इस मामले के बाद हड़कंप मच गया है और एसपी जय यादव की सुरक्षा व्यव्स्था बढ़ा दी गई है.

हालांकि यह पत्र परमजीत सिंह सलूजा के नाम से भेजा गया है. जिसने अपना पता भी कोटा शहर के तलवंडी एरिया का बताया है. बूंदी कोतवाली के थानाधिकारी सहदेव मीणा ने बताया कि तलवंडी कोटा निवासी परमजीत सिंह सलूजा का नाम इस पत्र में लिखा है, लेकिन यह पत्र परमजीत सिंह ने भेजा है या नहीं यह कंफर्म नहीं है. इस संबंध में भी पुष्टि की जाएगी.

पढ़ें. जोधपुर के लेटर बम की कहानीकार और डायरेक्टर खुद ही निकली नाबालिग, पुलिस के सामने कबूली पूरी साजिश

इसके पहले भी बूंदी के जिला कलेक्टर रही शिवांगी स्वर्णकार और डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन जज को भी धमकी दी गई थी. इस मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा था. पुलिस इस संबंध में भी मान रही है कि कोई साइको व्यक्ति ने ही यह पत्र लिखा है, लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद पूरी पड़ताल इस संबंध में की जा रही है.

हमारे आदमियों को पकड़ा तो, तुम्हारे आदमियों को नहीं बचने देंगेः इस पत्र में एसपी जय यादव को धमकी देते हुए लिखा है कि "आदरणीय कलेक्टर साहब हमारे पास और कोई साधन नहीं बचा है. हम चोरी की गैंग चला रहे हैं. जिसने कापरेन व लाखेरी में चोरी की थी. एसपी जय यादव हमारे आदमियों को पकड़ रहा है. अगर ऐसे हमारे आदमियों को पकड़ा, तो अच्छा नहीं होगा. हम मौत की सजा तो देने से रहे, लेकिन हम लोग देखेंगे. एसपी यादव हमारे आदमियों का पीछा कर रहा है, तो हम भी तुम्हारे आदमियों को बचने नहीं देंगे.

Last Updated : Nov 19, 2022, 8:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.