केशवरायपाटन (बूंदी). विधानसभा क्षेत्र के जयस्थल गांव निवासी कोरोना के कर्मवीर दंपत्ति इस मुहिम में अहम किरदार निभा रहे हैं. देईखेड़ा अस्पताल में कार्यरत पीएचएस मुकेश शर्मा सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक सेवाएं दे रहे हैं. वहीं अस्पताल जाने और आने के बाद का समय इन्होंने जनता के लिए समर्पित कर रखा है.
बता दें कि सुबह और शाम को गांव में जरुरतमंदों, निर्धनों और निराश्रित लोगों में स्वयं के खर्चे पर घर पर मास्क तैयार कर बांट रहे हैं. वहीं जो रोगी अस्पताल आने में असमर्थ और बुजुर्ग हैं, उनका घर पर जाकर नि:शुल्क उपचार कर रहे हैं. साथ ही आस-पास के लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बता कर घरों में ही रहने की हिदायत दे रहे हैं.
पढ़ें-Lockdown के बीच अन्नदाताओं के लिए अच्छी खबर, बूंदी में शुरू हुई मंडी, 300 किसानों ने बेची अपनी फसल
पत्नी भी निभा रही फर्ज, नन्हें बच्चे कर रहे मदद
पीएचएस मुकेश शर्मा की पत्नी आशा सहयोगिनी किरण शर्मा भी संकट की घड़ी में समाज के प्रति अपना फर्ज निभा रही हैं. किरण फील्ड का काम निपटाकर घर पर सिलाई मशीन से मास्क तैयार कर पति की पहल को आगे बढ़ा रही हैं. वहीं कर्मवीर दंपत्ति के दोनों बच्चे आयुष और अक्षत भी अपनी मां का हाथ बटा रहे हैं. किरण शर्मा का कहना है कि मुसीबत के इस समय में हर व्यक्ति को अपनी क्षमता अनुसार सहायता कर देश के प्रति जिम्मेदारी निभानी होगी.