ETV Bharat / state

Corona के प्रति जंग में समर्पित है ये दंपत्ति, पति अस्पताल में दे रहे सेवाएं, पत्नी बना रही मास्क - covid 19 news

बूंदी के केशवरायपाटन क्षेत्र के जयस्थल गांव निवासी दंपत्ति कोरोना महामारी से निपटने के लिए अहम किरदार निभा रहे हैं. पति अस्पताल में लोगों की सेवा करने के बाद अपना समय लोगों को दे रहें हैं. वहीं, उनकी पत्नी लोगों के लिए घर पर ही मास्क बनाकर बांट रही है तो इस काम में उनके दो बच्चे भी उनका सहयोग कर रहे हैं.

बूंदी की खबर, corona virus news
Corona के प्रति जंग में समर्पित है ये दंपत्ति
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 6:51 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). विधानसभा क्षेत्र के जयस्थल गांव निवासी कोरोना के कर्मवीर दंपत्ति इस मुहिम में अहम किरदार निभा रहे हैं. देईखेड़ा अस्पताल में कार्यरत पीएचएस मुकेश शर्मा सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक सेवाएं दे रहे हैं. वहीं अस्पताल जाने और आने के बाद का समय इन्होंने जनता के लिए समर्पित कर रखा है.

बता दें कि सुबह और शाम को गांव में जरुरतमंदों, निर्धनों और निराश्रित लोगों में स्वयं के खर्चे पर घर पर मास्क तैयार कर बांट रहे हैं. वहीं जो रोगी अस्पताल आने में असमर्थ और बुजुर्ग हैं, उनका घर पर जाकर नि:शुल्क उपचार कर रहे हैं. साथ ही आस-पास के लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बता कर घरों में ही रहने की हिदायत दे रहे हैं.

पढ़ें-Lockdown के बीच अन्नदाताओं के लिए अच्छी खबर, बूंदी में शुरू हुई मंडी, 300 किसानों ने बेची अपनी फसल

पत्नी भी निभा रही फर्ज, नन्हें बच्चे कर रहे मदद

पीएचएस मुकेश शर्मा की पत्नी आशा सहयोगिनी किरण शर्मा भी संकट की घड़ी में समाज के प्रति अपना फर्ज निभा रही हैं. किरण फील्ड का काम निपटाकर घर पर सिलाई मशीन से मास्क तैयार कर पति की पहल को आगे बढ़ा रही हैं. वहीं कर्मवीर दंपत्ति के दोनों बच्चे आयुष और अक्षत भी अपनी मां का हाथ बटा रहे हैं. किरण शर्मा का कहना है कि मुसीबत के इस समय में हर व्यक्ति को अपनी क्षमता अनुसार सहायता कर देश के प्रति जिम्मेदारी निभानी होगी.

केशवरायपाटन (बूंदी). विधानसभा क्षेत्र के जयस्थल गांव निवासी कोरोना के कर्मवीर दंपत्ति इस मुहिम में अहम किरदार निभा रहे हैं. देईखेड़ा अस्पताल में कार्यरत पीएचएस मुकेश शर्मा सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक सेवाएं दे रहे हैं. वहीं अस्पताल जाने और आने के बाद का समय इन्होंने जनता के लिए समर्पित कर रखा है.

बता दें कि सुबह और शाम को गांव में जरुरतमंदों, निर्धनों और निराश्रित लोगों में स्वयं के खर्चे पर घर पर मास्क तैयार कर बांट रहे हैं. वहीं जो रोगी अस्पताल आने में असमर्थ और बुजुर्ग हैं, उनका घर पर जाकर नि:शुल्क उपचार कर रहे हैं. साथ ही आस-पास के लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बता कर घरों में ही रहने की हिदायत दे रहे हैं.

पढ़ें-Lockdown के बीच अन्नदाताओं के लिए अच्छी खबर, बूंदी में शुरू हुई मंडी, 300 किसानों ने बेची अपनी फसल

पत्नी भी निभा रही फर्ज, नन्हें बच्चे कर रहे मदद

पीएचएस मुकेश शर्मा की पत्नी आशा सहयोगिनी किरण शर्मा भी संकट की घड़ी में समाज के प्रति अपना फर्ज निभा रही हैं. किरण फील्ड का काम निपटाकर घर पर सिलाई मशीन से मास्क तैयार कर पति की पहल को आगे बढ़ा रही हैं. वहीं कर्मवीर दंपत्ति के दोनों बच्चे आयुष और अक्षत भी अपनी मां का हाथ बटा रहे हैं. किरण शर्मा का कहना है कि मुसीबत के इस समय में हर व्यक्ति को अपनी क्षमता अनुसार सहायता कर देश के प्रति जिम्मेदारी निभानी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.