ETV Bharat / state

बूंदी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दो मरीजों की मौत, मृतक बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटिव - आइसोलेशन वार्ड में मरीज की मौत

बूंदी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में गुरुवार को दो मरीजों की मौत हो गई. इसमें से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद उसकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है. अब शुक्रवार को प्रशासन की मौजूदगी में नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बूंदी समाचार, bundi news
मृतक बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 10:57 PM IST

बूंदी. जिले में गुरुवार को आइसोलेशन वार्ड में 2 बुजुर्गों की मौत का मामला सामने आया. ऐसे में प्रशासन ने दोनों बुजुर्गों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और दोनों के कोरोना सैंपल लिए. शाम होने के साथ ही सब्जी मंडी निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. बुजुर्ग की हिस्ट्री प्रशासन द्वारा खंगाली जा रही है.

मृतक बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह तहसीलदार की मौजूदगी में जिला अस्पताल प्रशासन नगर परिषद के कर्मचारियों को शव सुपुर्द करेगा और शव के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. वहीं, शहर के सब्जी मंडी इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत होने के साथ ही शुक्रवार सुबह परिवार और इलाके में रैंडम सैंपलिंग का कार्य करवाया जाएगा. प्रशासन ने बुजुर्ग का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी लोगों को चिन्हित कर उनके सैंपल लेने तक घर में रहने के लिए निर्देशित किया है.

पढ़ें- बूंदी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 2 लोगों की मौत, अब कोरोना रिपोर्ट का इंतजार

शुक्रवार से सोमवार तक 10 से 2 बजे तक खुलेंगे बाजार

बूंदी में 27 जुलाई से 4 अगस्त तक प्रशासन की ओर से लॉकडाउन लगाया गया था. प्रशासन ने पहले लॉकडाउन लगाया और व्यापारियों का विरोध हुआ तो प्रशासन ने शुक्रवार से बाजारों को खोलने का आदेश जारी किया है. यहां पर सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक शहर के बाजार खुलेंगे.

बता दें कि जिले में इससे पूर्व भी काटी असतोली गांव में एक महिला की अस्पताल में भर्ती होने के बाद उसकी मौत हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट लेने के बाद महिला पॉजिटिव आई थी. वहीं, गुरुवार को भी एक बुजुर्ग की मौत हुई और उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

बूंदी. जिले में गुरुवार को आइसोलेशन वार्ड में 2 बुजुर्गों की मौत का मामला सामने आया. ऐसे में प्रशासन ने दोनों बुजुर्गों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और दोनों के कोरोना सैंपल लिए. शाम होने के साथ ही सब्जी मंडी निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. बुजुर्ग की हिस्ट्री प्रशासन द्वारा खंगाली जा रही है.

मृतक बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह तहसीलदार की मौजूदगी में जिला अस्पताल प्रशासन नगर परिषद के कर्मचारियों को शव सुपुर्द करेगा और शव के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. वहीं, शहर के सब्जी मंडी इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत होने के साथ ही शुक्रवार सुबह परिवार और इलाके में रैंडम सैंपलिंग का कार्य करवाया जाएगा. प्रशासन ने बुजुर्ग का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी लोगों को चिन्हित कर उनके सैंपल लेने तक घर में रहने के लिए निर्देशित किया है.

पढ़ें- बूंदी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 2 लोगों की मौत, अब कोरोना रिपोर्ट का इंतजार

शुक्रवार से सोमवार तक 10 से 2 बजे तक खुलेंगे बाजार

बूंदी में 27 जुलाई से 4 अगस्त तक प्रशासन की ओर से लॉकडाउन लगाया गया था. प्रशासन ने पहले लॉकडाउन लगाया और व्यापारियों का विरोध हुआ तो प्रशासन ने शुक्रवार से बाजारों को खोलने का आदेश जारी किया है. यहां पर सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक शहर के बाजार खुलेंगे.

बता दें कि जिले में इससे पूर्व भी काटी असतोली गांव में एक महिला की अस्पताल में भर्ती होने के बाद उसकी मौत हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट लेने के बाद महिला पॉजिटिव आई थी. वहीं, गुरुवार को भी एक बुजुर्ग की मौत हुई और उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.