ETV Bharat / state

हौड़ोती के लहसुन किसानों पर कोरोना की मार, मंडियों में नहीं बिक रहा माल

कोरोना की मार ने इस बार किसी को नहीं छोड़ा. लॉकडाउन के चलते मंडियों में लहसुन की बिक्री बंद है और उपज को गर्मी से बचाने के लिए घर में ही स्टोर कर कूलर-पंखे लगाने पड़ रहे हैं. ऐसे में बूंदी में लहसुन की खूब पैदावर होने के बावजूद किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे किसानों ने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

Corona Effect on Garlic Sale, Loss to Garlic Farmers
लहसुन उत्पादक किसानों पर कोरोना की मार
author img

By

Published : May 12, 2020, 3:38 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). कोरोना की मार का असर किसानों पर भी पड़ रहा है. हाड़ौती के बूंदी में इस बार लहसुन की बम्पर पैदावार हुई है, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मंडियों में लहसुन की बिक्री बंद है. गर्मी बढ़ने के कारण लहसुन खराब होने लग गया है. परेशान किसानों ने घर-आंगन में लहसुन भर दिया है और कूलर-पंखे लगाकर गर्मी से बचाने में जुटे हुए हैं.

लॉकडाउन के चलते मंडियों में लहसुन की सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है. केशवरायपाटन उपखंड क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज सुविधा नहीं होने से किसानों को पैदावार घरों में टीन शेड लगाकर जमा करना पड़ रहा है. किसानों के पास लहसुन स्टोरेज करने के पूरे संसाधन भी नहीं हैं. तपन बढ़ने से घरों में रखा लहसुन सड़ने लगा है. लहसुन की कलियां मरने लगी हैं. इन्हें बचाने लिए किसान पंखे-कूलर-ठंडी टाटियां लगा रहे हैं. क्षेत्र के रोटेदा, जलोदा, अरनेठा, समदपुरिया, बीरज, नोताड़ा, माधोराजपुरा, भीया, बलकासा में किसानों ने सैकड़ों बीघा भूमि में लहसुन की फसल तैयार कर भंडारण कर दिया.

लहसुन उत्पादक किसानों पर कोरोना की मार

पढ़ें- अलवर में श्रमिकों को नहीं दी जा रही तनख्वाह, भूख से बिलखता 'मजदूर' कानून तोड़ने पर मजबूर

साथ ही किसानों को तापमान बढ़ने से फसल खराब होने की चिंता भी है. रोटेदा के किसान श्याम मालव, चंद्रप्रकाश मालव ने बताया कि लहुसन की फसल की कोटा-नीमच में ही खरीद होती है, जाे अभी बंद है. किसान मुरली कुशवाह, विष्णु मालव ने कहा कि बड़ी आस से लहसुन की फसल बोई थी. अब फसल बेच नहीं पा रहे और खुले में रख नहीं सकते. पैदावार खराब होने से आर्थिक समस्या हो गई है. एक बीघा फसल को तैयार करने में 25 से 30 हजार खर्च हो गए. सरकार शीघ्र ही समर्थन मूल्य पर लहसुन खरीदना शुरू करे तो राहत मिलेगी.

लहसुन को बचाने के लिए कटाई कर कट्टों में भर रहे किसान

जल्दबाजी में उपज को घर लाए किसानों को अब उपज बेचने में काफी दिक्कत हो रही है. वहीं खुले में पड़ी उपज को मौसम की मार से बचाने के लिए कटाई कर कट्टों में भरने में जुटे हुए हैं. लॉकडाउन के चलते न तो मजदूर मिल रहे हैं और न ही उपज के अच्छे दाम. ऐसे में किसान मौसम से उपज को बचाने के लिए लहसुन की कटाई कर कट्टों में भरने में जुटे हुए हैं.

आए दिन बिगड़ रहा मौसम, घर-आंगन में पड़ी उपज

मंडियों में लहसुन की बिक्री चालू नहीं होने पर किसानों ने अब खेतों से निकालकर घरों में ही भंडारित करना शुरू कर दिया है, लेकिन उत्पादन अधिक होने के कारण किसानों के घर भी छोटे पड़ रहे हैं. इस कारण घरों के बाहर टीनशेड लगाकर लहसुन को भर दिया है. गर्मी से बचाने के लिए पंखे और कूलर लगा दिए हैं. किसानों का कहना है कि तपन अधिक होने पर लहसुन मर जाता है. यानी लहसुन की कली खराब हो जाती है और सड़ जाता है. ऐसे लहसुन को व्यापारी भी नहीं खरीदते हैं.

उचित दाम नहीं मिलने पर आत्मघाती कदम उठा चुके हैं काश्तकार

दो साल पहले हाड़ौती में लहसुन के दाम नहीं मिलने पर दो दर्जन किसानों ने आत्महत्याएं की थी. खरीफ की बुवाई के वक्त लहसुन के भाव सर्वाधिक ऊंचाई पर पहुंच गए थे. इस कारण इस बार हाड़ौती में लहसुन की बुवाई का आंकड़ा और पार कर गया. चंबल के बांधों से सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिलने से उत्पादन भी बंपर हुआ है. प्रति बीघा 8 से 10 क्विंटल लहसुन का औसत उत्पादन हुआ है. वहीं मंडियां बंद होने से पहले लहसुन का भाव 5000 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल था.

केशवरायपाटन (बूंदी). कोरोना की मार का असर किसानों पर भी पड़ रहा है. हाड़ौती के बूंदी में इस बार लहसुन की बम्पर पैदावार हुई है, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मंडियों में लहसुन की बिक्री बंद है. गर्मी बढ़ने के कारण लहसुन खराब होने लग गया है. परेशान किसानों ने घर-आंगन में लहसुन भर दिया है और कूलर-पंखे लगाकर गर्मी से बचाने में जुटे हुए हैं.

लॉकडाउन के चलते मंडियों में लहसुन की सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है. केशवरायपाटन उपखंड क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज सुविधा नहीं होने से किसानों को पैदावार घरों में टीन शेड लगाकर जमा करना पड़ रहा है. किसानों के पास लहसुन स्टोरेज करने के पूरे संसाधन भी नहीं हैं. तपन बढ़ने से घरों में रखा लहसुन सड़ने लगा है. लहसुन की कलियां मरने लगी हैं. इन्हें बचाने लिए किसान पंखे-कूलर-ठंडी टाटियां लगा रहे हैं. क्षेत्र के रोटेदा, जलोदा, अरनेठा, समदपुरिया, बीरज, नोताड़ा, माधोराजपुरा, भीया, बलकासा में किसानों ने सैकड़ों बीघा भूमि में लहसुन की फसल तैयार कर भंडारण कर दिया.

लहसुन उत्पादक किसानों पर कोरोना की मार

पढ़ें- अलवर में श्रमिकों को नहीं दी जा रही तनख्वाह, भूख से बिलखता 'मजदूर' कानून तोड़ने पर मजबूर

साथ ही किसानों को तापमान बढ़ने से फसल खराब होने की चिंता भी है. रोटेदा के किसान श्याम मालव, चंद्रप्रकाश मालव ने बताया कि लहुसन की फसल की कोटा-नीमच में ही खरीद होती है, जाे अभी बंद है. किसान मुरली कुशवाह, विष्णु मालव ने कहा कि बड़ी आस से लहसुन की फसल बोई थी. अब फसल बेच नहीं पा रहे और खुले में रख नहीं सकते. पैदावार खराब होने से आर्थिक समस्या हो गई है. एक बीघा फसल को तैयार करने में 25 से 30 हजार खर्च हो गए. सरकार शीघ्र ही समर्थन मूल्य पर लहसुन खरीदना शुरू करे तो राहत मिलेगी.

लहसुन को बचाने के लिए कटाई कर कट्टों में भर रहे किसान

जल्दबाजी में उपज को घर लाए किसानों को अब उपज बेचने में काफी दिक्कत हो रही है. वहीं खुले में पड़ी उपज को मौसम की मार से बचाने के लिए कटाई कर कट्टों में भरने में जुटे हुए हैं. लॉकडाउन के चलते न तो मजदूर मिल रहे हैं और न ही उपज के अच्छे दाम. ऐसे में किसान मौसम से उपज को बचाने के लिए लहसुन की कटाई कर कट्टों में भरने में जुटे हुए हैं.

आए दिन बिगड़ रहा मौसम, घर-आंगन में पड़ी उपज

मंडियों में लहसुन की बिक्री चालू नहीं होने पर किसानों ने अब खेतों से निकालकर घरों में ही भंडारित करना शुरू कर दिया है, लेकिन उत्पादन अधिक होने के कारण किसानों के घर भी छोटे पड़ रहे हैं. इस कारण घरों के बाहर टीनशेड लगाकर लहसुन को भर दिया है. गर्मी से बचाने के लिए पंखे और कूलर लगा दिए हैं. किसानों का कहना है कि तपन अधिक होने पर लहसुन मर जाता है. यानी लहसुन की कली खराब हो जाती है और सड़ जाता है. ऐसे लहसुन को व्यापारी भी नहीं खरीदते हैं.

उचित दाम नहीं मिलने पर आत्मघाती कदम उठा चुके हैं काश्तकार

दो साल पहले हाड़ौती में लहसुन के दाम नहीं मिलने पर दो दर्जन किसानों ने आत्महत्याएं की थी. खरीफ की बुवाई के वक्त लहसुन के भाव सर्वाधिक ऊंचाई पर पहुंच गए थे. इस कारण इस बार हाड़ौती में लहसुन की बुवाई का आंकड़ा और पार कर गया. चंबल के बांधों से सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिलने से उत्पादन भी बंपर हुआ है. प्रति बीघा 8 से 10 क्विंटल लहसुन का औसत उत्पादन हुआ है. वहीं मंडियां बंद होने से पहले लहसुन का भाव 5000 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.