ETV Bharat / state

स्पेशल रिपोर्ट : हाथ से ही उखड़ रही सड़क, 1 हफ्ते भी नहीं टिका घटिया सामग्री से किया पैचवर्क - हाथ से उखड़ रही सड़क

बूंदी के हिंडौली-नैनवां विधानसभा क्षेत्र में सड़कों पर पैचवर्क हो रहा है. ग्रामीणों का आरोप है, कि पैचवर्क में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है, जिसकी वजह से हाथ से ही सड़क उखड़ रही है.ग्रामीणों ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है और ठेकेदार की शिकायत भी की है.

बूंदी न्यूज, bundi latest news, घटिया सामग्री से किया पैचवर्क, Patchwork done with inferior material,
सड़कों के पैचवर्क में ठेकेदार कर रहे घटिया सामग्री का उपयोग
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 5:40 PM IST

बूंदी. जिले के हिंडौली-नैनवां विधानसभा में मानपुरा से पाई गांव तक करीब ढाई किलो मीटर सड़क पर पैचवर्क हो रहा है. ग्रामीणों का आरोप है, कि सड़कों की मरम्मत में घटिया क्वालिटी की सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है. ठेकेदार ने रबर जलाकर और उसमें बजरी मिलाकर गड्ढों में भर दिया है, जो काम पूरा होने से पहले ही उखड़ रहा है.

पैचवर्क उखड़ने से ग्रामीणों में नाराजगी है. उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग के इंजीनियर से इसकी शिकायत की है. ग्रामीणों का कहना है, कि पैचवर्क के दौरान उन्होंने ठेकेदार को टोका भी था, लेकिन ठेकेदार ने ये कहकर उनकी बात टाल दी, कि उसे ऐसे ही काम करने के आदेश मिले हैं.

घटिया पैचवर्क, 1 हफ्ते में ही उखड़ी सड़क

पाई गांव और मानपुरा के बीच करीब ढाई किलोमीटर की सड़क पर 400 से ज्यादा छोटे-बड़े गड्डे बने हुये थे. जिन्हें ठेकेदार को पैचवर्क कर भरा जाना था, लेकिन ठेकेदार ने डामर की जगह टायरों की राख की तरह दिखने वाली प्लास्टिक में बजरी मिलाकर पैचवर्क कर दिया, जो एक सप्ताह तक भी नहीं चल पाया. ग्रामीणों का ये भी कहना है, कि डामर तो सड़क पर चिपक जाता है, लेकिन प्लास्टिक नहीं चिपक पाती, जिससे घटिया पैचवर्क साफ नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें : स्पेशल :450 सफाई कर्मचारियों की जल्द होगी भर्ती, वाल्मीकि समाज ने ईटीवी भारत का जताया आभार

बता दें, कि आपदा प्रबंधन से करीब 2 करोड़ 70 लाख रुपए के बजट से क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत के काम के आदेश जारी किए गए हैं. इसमें हिंडौली-नैनवां विधानसभा क्षेत्र में करीब 106 सड़कों पर पैचवर्क किया जाना है, लेकिन ठेकेदार इस काम में लापरवाही बरत रहे हैं.

बूंदी. जिले के हिंडौली-नैनवां विधानसभा में मानपुरा से पाई गांव तक करीब ढाई किलो मीटर सड़क पर पैचवर्क हो रहा है. ग्रामीणों का आरोप है, कि सड़कों की मरम्मत में घटिया क्वालिटी की सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है. ठेकेदार ने रबर जलाकर और उसमें बजरी मिलाकर गड्ढों में भर दिया है, जो काम पूरा होने से पहले ही उखड़ रहा है.

पैचवर्क उखड़ने से ग्रामीणों में नाराजगी है. उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग के इंजीनियर से इसकी शिकायत की है. ग्रामीणों का कहना है, कि पैचवर्क के दौरान उन्होंने ठेकेदार को टोका भी था, लेकिन ठेकेदार ने ये कहकर उनकी बात टाल दी, कि उसे ऐसे ही काम करने के आदेश मिले हैं.

घटिया पैचवर्क, 1 हफ्ते में ही उखड़ी सड़क

पाई गांव और मानपुरा के बीच करीब ढाई किलोमीटर की सड़क पर 400 से ज्यादा छोटे-बड़े गड्डे बने हुये थे. जिन्हें ठेकेदार को पैचवर्क कर भरा जाना था, लेकिन ठेकेदार ने डामर की जगह टायरों की राख की तरह दिखने वाली प्लास्टिक में बजरी मिलाकर पैचवर्क कर दिया, जो एक सप्ताह तक भी नहीं चल पाया. ग्रामीणों का ये भी कहना है, कि डामर तो सड़क पर चिपक जाता है, लेकिन प्लास्टिक नहीं चिपक पाती, जिससे घटिया पैचवर्क साफ नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें : स्पेशल :450 सफाई कर्मचारियों की जल्द होगी भर्ती, वाल्मीकि समाज ने ईटीवी भारत का जताया आभार

बता दें, कि आपदा प्रबंधन से करीब 2 करोड़ 70 लाख रुपए के बजट से क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत के काम के आदेश जारी किए गए हैं. इसमें हिंडौली-नैनवां विधानसभा क्षेत्र में करीब 106 सड़कों पर पैचवर्क किया जाना है, लेकिन ठेकेदार इस काम में लापरवाही बरत रहे हैं.

Intro:बूंदी जिले के हिण्डोली -नैनवां विधानसभा क्षेत्र में हो रहे पैचवर्क में घटिया सामग्री लगाने पर ग्रामीणों ने की शिकायत। राज्य सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन से करीब 2 करोड़ 70 लाख रुपए के बजट से क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत करने के लिए टेंडर कार्यदेश जारी किया गया था। जिसमें हिण्डोली -नैनवा विधानसभा क्षेत्र में करीब 106 सड़कों पर पैचवर्क कर सही करना था ।लेकिन ठेकेदारों द्धारा पेचवर्क में घटिया निर्माण सामग्री लगाने से किये गये पेचवर्क एक सप्ताह में ही उखड़ गये।Body:बूंदी जिले के हिण्डोली नैनवां विधानसभा में चल रहे सड़कों के मरम्मत कार्य मे ठेकेदारो के द्वारा किए गए पेचवर्क में घटिया निर्माण का एक ऐसा ही मामला नैनवां उपखंड में सामने आया है। मानपुरा से पाई गांव तक करीब ढाई किलो मीटर सड़क पर हो रहे पेचवर्क में सामने आया जिसमें ठेकेदार द्वारा रब्बर को जलाकर उसमें बजरी मिलाकर सड़क के गड्ढों को भर दिया गया। जो काम पूरा होने से पहले ही उखड़ गए ।जिसको लेकर पाई गांव के ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने इसकी शिकायत सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता से की । वहीं ग्रामीणों का कहना था कि जब ठेकेदार द्वारा सड़क पर पेचवर्क किया जा रहा था तब हमने टोका तो ठेकेदार ने कहा कि हमें इसी प्रकार काम करने के आदेश प्राप्त हैं ।जानकारी के अनुसार पाई गांव और मानपुरा के बीच करीब 2,50 किलोमीटर की सड़क पर 400 से ज्यादा छोटे-बड़े गड्डे बने हुये थे जिन्हें ठेकेदार के द्धारा पेचवर्क कर भरा जाना था। लेकिन ठेकेदार ने डामर की जगह टायरों की राख की तरह दिखने वाली प्लास्टिक में बजरी मिलाकर पेचवर्क कर दिया ।जो एक सप्ताह तक भी नहीं चल पाया। वहीं ग्रामीणों ने बताया की डामर तो सड़क पर चिपक जाता है। लेकिन प्लास्टिक नहीं चिपक पाती जिससे घटिया पेचवर्क साफ नजर आ रहा है।

विजवल - सड़क पर हो रहा घटिया निर्माण
विजवल सड़क से उखड़ा पेचवर्क
विजवल- सड़क पर पेचवर्क में काम ली गई बजरी
बाईट- ब्राह्मी बाई ग्रामवासी पाई गांव
बाईट- ओमप्रकाश -ग्रामवासी पाई गांव
Conclusion:क्षेत्र में सड़को पर बारिश से हुये गड्डो को जिन्हें ठेकेदार के द्धारा पेचवर्क कर भरा जाना था। लेकिन ठेकेदार ने डामर की जगह टायरों की राख की तरह दिखने वाली प्लास्टिक में बजरी मिलाकर पेचवर्क कर दिया । जिससे सड़क पर हुआ पेचवर्क एक सप्ताह तक भी नही चल पाया ।वहीं अधिकारियों की अनदेखी से ठेकेदार घटिया सामग्री का उपयोग कर लाखों के बिल बनाकर सरकार को लगा रहे चपत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.