बूंदी. जिले के हिंडौली-नैनवां विधानसभा में मानपुरा से पाई गांव तक करीब ढाई किलो मीटर सड़क पर पैचवर्क हो रहा है. ग्रामीणों का आरोप है, कि सड़कों की मरम्मत में घटिया क्वालिटी की सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है. ठेकेदार ने रबर जलाकर और उसमें बजरी मिलाकर गड्ढों में भर दिया है, जो काम पूरा होने से पहले ही उखड़ रहा है.
पैचवर्क उखड़ने से ग्रामीणों में नाराजगी है. उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग के इंजीनियर से इसकी शिकायत की है. ग्रामीणों का कहना है, कि पैचवर्क के दौरान उन्होंने ठेकेदार को टोका भी था, लेकिन ठेकेदार ने ये कहकर उनकी बात टाल दी, कि उसे ऐसे ही काम करने के आदेश मिले हैं.
पाई गांव और मानपुरा के बीच करीब ढाई किलोमीटर की सड़क पर 400 से ज्यादा छोटे-बड़े गड्डे बने हुये थे. जिन्हें ठेकेदार को पैचवर्क कर भरा जाना था, लेकिन ठेकेदार ने डामर की जगह टायरों की राख की तरह दिखने वाली प्लास्टिक में बजरी मिलाकर पैचवर्क कर दिया, जो एक सप्ताह तक भी नहीं चल पाया. ग्रामीणों का ये भी कहना है, कि डामर तो सड़क पर चिपक जाता है, लेकिन प्लास्टिक नहीं चिपक पाती, जिससे घटिया पैचवर्क साफ नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें : स्पेशल :450 सफाई कर्मचारियों की जल्द होगी भर्ती, वाल्मीकि समाज ने ईटीवी भारत का जताया आभार
बता दें, कि आपदा प्रबंधन से करीब 2 करोड़ 70 लाख रुपए के बजट से क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत के काम के आदेश जारी किए गए हैं. इसमें हिंडौली-नैनवां विधानसभा क्षेत्र में करीब 106 सड़कों पर पैचवर्क किया जाना है, लेकिन ठेकेदार इस काम में लापरवाही बरत रहे हैं.