बूंदी. जिले में पिछले दिनों सरकारी स्कूल की एक छात्रा से शिक्षक द्वारा दुष्कर्म का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि शहर में एक नाबालिग छात्रा से शिक्षक द्वारा यौन शोषण करने का एक और मामला सामने आया. महिला थाना पुलिस ने पीड़ित छात्रा की रिपोर्ट पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि शहर के विकास नगर में संचालित एक निजी स्कूल का संचालक और शिक्षक एक 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा को डरा धमका कर पिछले दो वर्ष से दुष्कर्म कर रहा था. पीड़ित छात्रा के परिजनों द्वारा छात्रा के रिश्ते की बात चलाए जाने से आरोपी इतना आवेश में आ गया कि उसने छात्रा के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. इसके बाद छात्रा ने परिजनों को पूरी बात बताई और परिजनों के साथ महिला थाने पहुंच कर स्कूल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
पढ़ेंः ई-ऑक्शन से होगी 60 रॉयल्टी ठेकों की नीलामी, प्रदेश को मिलेगा 481 करोड़ से अधिक का राजस्व
महिला थाना पुलिस ने आरोपी स्कूल संचालक शिक्षक के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट, आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. उधर गुरु नानक कॉलोनी में स्थित निजी कोचिंग संचालक घटना के बाद से ही फरार है, वहीं कोचिंग के बाहर ताले लटके हुए हैं. आरोपी स्कूल संचालक नाबालिग छात्रा को डरा धमका कर दुष्कर्म कर रहा था. आरोपी द्वारा छात्रा को किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दिए जाने से पीड़ित छात्रा चुप रही, लेकिन इस दौरान आरोपी द्वारा छात्रा के वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल कर दिए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, आरोपी की तलाश की जा रही है.