बूंदी. जैतसागर झील को राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना में शामिल करने और झील से दलदल और गंदगी समाप्त कर झील का सौंदर्यीकरण और संरक्षण की मांग को लेकर चल रहे जैतसागर झील बचाओ जन अभियान के तहत जैतसागर झील किनारे आई लव जैतसागर सेल्फी प्वाइंट का लोकार्पण नवनिर्वाचित सभापति मधु नुवाल, उपसभापति लटूर भाई और प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सत्येश शर्मा ने किया.
सेल्फी प्वाइंट के लोकार्पण के दौरान नवनियुक्त सभापति मधु नुवाल ने कहा कि यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल के नेतृत्व में बूंदी का विकास किया जाएगा और हमारा पहला टारगेट यही रहेगा कि बूंदी की जैतसागर झील का सौंदर्यीकरण करवाकर यहां पर फुव्वारे चालू किए जाएं. मधु नुवाल ने कहा कि जैतसागर झील बूंदी की ऐतिहासिक धरोहर है, जिसे हर हाल में संरक्षित रखा जाएगा. पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने बूंदी के लोगों से झील में गंदगी नहीं डालने की अपील करते हुए कहा कि जैतसागर की गंदगी को साफ करवाने का पूरा प्रयास किया जायेगा और इसका पूर्ण सौदर्यीकरण करवाया जायेगा.
यह भी पढ़ेंः Special: ऐतिहासिक जैतसागर झील पूरी तरह से कमल जड़ से जकड़ी, पानी हुआ मटमैला
उप सभापति लटूर भाई ने जैतसागर झील बचाओ जन अभियान के सभी सदस्यों को इस मुहिम को चलाने और जन जागृति के प्रयासों की प्रशंसा की. जन अभियान समिति के प्रभारी सर्वदमन शर्मा, प्रवक्ता नितेश शर्मा नीटू, यतेन्द्र सिंह, हेल्फ़ इन रिस्क संस्थान के संरक्षक वजीर खान ने अतिथियों का माल्यार्पण और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. जैतसागर झील बचाओ जन अभियान से जुड़े लोगों ने बताया कि सेल्फी प्वाइंट बनाने का उद्देश्य यही है कि यहां से गुजरने वाले सभी बूंदी वासी इस पॉइंट पर अपनी सेल्फी लेने के साथ ही जैतसागर झील के संरक्षण का संकल्प लें.
यह भी पढ़ेंः विश्व पर्यटन दिवस: दर्द से कराह रही प्राचीन विरासत, विशेष पैकेज की मांग
सौन्दर्यीकरण को लेकर बूंदी शहर के कुछ सामाजिक लोगों ने झील बचाओ संघर्ष समिति का गठन कर लगातार समिति बूंदी शहर में जन आंदोलन को छेड़े हुए हैं और अभियान को गति देने में लगे हुए हैं. समिति की प्रमुख मांग यही है कि जैतसागर झील को राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना में शामिल किया जाए, ताकि झील का विकास हो सके. इस दौरान कांग्रेस नेता पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, निशांत नुवाल, तालेड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगरूप सिंह रंधावा, पार्षद संदीप देवगन, गोपाल नुवाल, राज कुमार सांगेला, पार्षद इरफान इलू, शक्ति तोषनीवाल, दीपक शर्मा, मुकेश शर्मा, सजंय खान, महावीर सैनी, सत्यनारायण गर्ग, शैलेष सोनी और पूरनमल लालावत उपस्थित रहे.