ETV Bharat / state

बूंदी में 2 गोवंश की मौत का मामला, गौरक्षकों ने कलेक्ट्रेट में शव रखकर किया प्रदर्शन - Bundi News

बूंदी में दो अलग-अलग इलाकों में 2 गोवंशों की मौत के बाद बुधवार को गौरक्षकों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया. गौरक्षकों ने गौशाला संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Bundi News,  Case of death of 2 cows
गौरक्षकों ने कलेक्ट्रेट में शव रखकर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 9:51 PM IST

बूंदी. शहर में बुधवार को 2 गोवंश की मौत का मामला सामने आया है. गोवंशों की मौत के बाद गौरक्षकों ने दोनों शवों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. इस दौरान गौरक्षकों ने गौशाला संचालकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

बूंदी शहर में दो अलग-अलग इलाकों में 2 गोवंशों की मौत होने के बाद बुधवार को गौरक्षकों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गौ रक्षकों से समझाइश की. लेकिन गौ रक्षक आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करने पर अड़े रहे. इस दौरान गौ रक्षकों ने पशु चिकित्सालय अस्पताल और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पढ़ें- Reality check: कोटा नगर निगम की बंधा गौशाला में लगातार हो रही गोवंश की मौत का जिम्मेदार कौन?

गौ रक्षकों का कहना था कि जिन गायों की मौत हुई है वह गौशाला की गाय हैं. उन्होंने गौशाला संचालकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बारिश के दौरान गौ संचालक गोवंशों को बाहर छोड़ देते हैं. उन्होंने गोवंश की मौत के मामले में प्रशासन से गौशाला संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

वहीं, मामले को लेकर उच्च अधिकारी मौके पर आए और गौ रक्षकों से वार्ता की. गौरक्षकों से करीब 2 घंटे तक वार्ता के बाद प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद गौ रक्षक मानें और गायों को उठाकर उसका अंतिम संस्कार करवाया.

बूंदी. शहर में बुधवार को 2 गोवंश की मौत का मामला सामने आया है. गोवंशों की मौत के बाद गौरक्षकों ने दोनों शवों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. इस दौरान गौरक्षकों ने गौशाला संचालकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

बूंदी शहर में दो अलग-अलग इलाकों में 2 गोवंशों की मौत होने के बाद बुधवार को गौरक्षकों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गौ रक्षकों से समझाइश की. लेकिन गौ रक्षक आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करने पर अड़े रहे. इस दौरान गौ रक्षकों ने पशु चिकित्सालय अस्पताल और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पढ़ें- Reality check: कोटा नगर निगम की बंधा गौशाला में लगातार हो रही गोवंश की मौत का जिम्मेदार कौन?

गौ रक्षकों का कहना था कि जिन गायों की मौत हुई है वह गौशाला की गाय हैं. उन्होंने गौशाला संचालकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बारिश के दौरान गौ संचालक गोवंशों को बाहर छोड़ देते हैं. उन्होंने गोवंश की मौत के मामले में प्रशासन से गौशाला संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

वहीं, मामले को लेकर उच्च अधिकारी मौके पर आए और गौ रक्षकों से वार्ता की. गौरक्षकों से करीब 2 घंटे तक वार्ता के बाद प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद गौ रक्षक मानें और गायों को उठाकर उसका अंतिम संस्कार करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.